उर्वरक अधिक दाम में बेचने की शिकायत डीएम से ,डीएम के आदेश पर दुकान निलंबित रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद l उर्वरक की ब्लैक मार्केटिंग किए जाने की स्वदेश त्रिवेदी ग्राम खुटिया द्वारा जिलाधिकारी को मै0 अर्जुन खाद भण्डार सलेमपुर विकास खण्ड राजेपुर की डी०ए०पी० खाद 1550 रू० में विक्रय करने की शिकायत की गई थी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा चार सदस्यीय टीम में सत्येन्द्र कुमार अपर जिला कृषि अधिकारी, रामाधार सिंह, वरि०प्रा०सहा0ग्रुप-ए अमित दिवाकर, सहायक विकास अधिकारी राजेपुर एवं अनिल कुमार यादव, उप कृषि निदेशक को सम्बन्धित प्रतिष्ठान की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा मै0 अर्जुन खाद भण्डार के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया जिसमें उनकी दुकान पर मात्र 10 किग्रा0 खुला डी०ए०पी० पाया गया। शिकायतकर्ता द्वारा आवास पर उर्वरक होने की सम्भावना जताये जाने पर पुलिस फोर्स के साथ दुकानदार के आवास पर छापा मारा गया जहां पर 135 बोरी डी०ए०पी० एवं 46 बोरी यूरिया पाया गया।
जांच में पाया गया कि रिटेलर द्वारा कालाबाजारी एवं मूल्य से अधिक धनराशि में उर्वरक विक्रय कर रहा था l डीएम के अनुमोदन के मै0 अर्जुन खाद भण्डार सलेमपुर विकास खण्ड राजेपुर के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने के कार्यवाही की गई है।
मै० बालाजी खाद भण्डार सलेमपुर के प्रतिष्ठान पर भी छापा मारा गया जिसमें कृषकों को उर्वरक बिक्री करने के बाद रसीद नहीं दी जा रही थी और ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी इस सम्बन्ध में सम्बन्धित रिटेलर का लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की गई हैं।
जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक रिटेलर को कालाबाजारी करने एवं विक्रय उर्वरक की रसीद न देने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देशित किया है l
Nov 17 2023, 19:41