शिकायतो की निस्तारण आख्या न भेजने पर सात विभागों को चेतावनी जारी
फर्रुखाबाद l शुक्रवार को किसान दिवस का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। सात शिकायतों की निस्तारण आख्या संबंधित विभागों द्वारा ना भेजने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं l
जिलाधिकारी के गत माह हुए किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की कार्यवाही से सम्बधिंत समीक्षा की गयी, जिसमें उप कृषि निदेशक ने बताया कि कुल 15 शिकायतों पर चर्चा हुयी थी, जिसमें से कुल 08 शिकायतों की निस्तारण आख्याएं प्राप्त हुयी थी जिसमें से पुलिस अधीक्षक, खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर ,कायमगंज एवं अमृतपुर से सम्बधित 07 शिकायतों के निस्तारण आख्या अप्राप्त थी जिसमें जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियों को अनुस्मारक पत्र जारी करने एवं उपस्थिति अधिकारियों को समय से शिकायतो का परीक्षण कर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
साथ ही साथ खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि जरूरतमंद कृषको को बालू सरकारी दर पर उपलब्ध करायें।प्रगतिशील कृषक राममोहन दीक्षित निवासी ग्राम सिरोली विकास खण्ड मोहम्मदाबाद द्वारा विकास खण्ड स्तर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए माँग की गयी जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हम लोग शासन स्तर पर बात कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेगें।
नये एफ०पी०ओ० ( किसान उत्पादक संगठन) के गठन के बारे में जानकारी चाही गयी नहर में पानी छोड़े जाने की माँग की गयी जिसमें सिचाई विभाग द्वारा बताया गया कि नहरों में पानी एक सप्ताह के अन्दर छोड दिया जायेगा। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरोली में श्याम कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम खेडा सिरोली विकास खण्ड मोहम्मदाबाद द्वारा लोन के लिये आवेदन किया था जो कि अभी तक बैक द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया।
प्रगतिशील कृषक रामबहादुर राजपूत द्वारा कायमगंज चीनीमिल शरू कराये जाने की माँग की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि 25. नवंबर 2023 तक चीनीमिल चालू हो जायेगी। ग्राम रमापुर जसू विकास खण्ड शमसाबाद में पिछले छः माह से ट्रांसफार्मर फुका पड़ा हुआ है जिसे विद्युत विभाग द्वारा अभी तक बदला नही गया है।
ग्राम कोहनी नगला कमालगंज में ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खुली बैठक नही जाती है।
Nov 17 2023, 19:37