विकास कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीएम
फरुर्खाबाद । विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत बनाए गए व्यक्तिगत काउ सैड का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जनपद में कराए गए एम0 ओ0 यू0 को धरातल स्तर तक पहुंचने में आ रही समस्याओं की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एम्बुलेंस रेस्पांस टाईम में सुधार करने के निर्देश दिए। लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य ए टी एम मशीन सक्रिय कराने के निर्देश दिए। पेंशन के लंबित मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जल निगम ग्रामीण पेयजल कनेक्शन की प्रगति में सुधार लाए। राजवित्त की व्यय स्थित में सुधार करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत निधि खाते में पडी राशि से ग्रामों में निर्माण कार्य कराए जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखे विकास कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। बैंकों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अधिक संख्या मे लोन आवेदन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की और खराब प्रगति वालीं बैंकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन/बैंकों के रीजनल आॅफिस को पत्र लिखने के निर्देश जी एम डी आई सी को दिए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Nov 17 2023, 19:34