पीएम मोदी ने डीपफेक को बताया बड़ा खतरा, अपने एक 'वीडियो' का जिक्र कर की खास अपील
#pm_modi_concern_on_deepfake
सोशल मीडिया पर डीपफेक को लेकर काफी चर्चा है। रश्मिका मंदाना बीते दिनों अपने डीप फेक वीडियो की वजह से खूब सुर्खियों में पर रहीं। इसके बाद भी कटरीना कैफ और काजोल भी इस तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हुईं हैं। जिसके बाद से सरकार भी डीपफेक को लेकर सतर्क है। सरकार की की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी प्लेटपऑर्म से 36 घंटों में डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का डीपफेक को लेकर बयान सामने आया है।पीएम मोदी ने कहा है कि डीपफेक भारत के सामने मौजूद सबसे बड़े खतरों में से एक है और इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है। उन्होंने मीडिया से लोगों को डीपफेक के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग के बारे में शिक्षित करने का भी आग्रह किया है।
दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब डीपफेक जैसे मामलों में जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग की बात आती है तो जनता और मीडिया दोनों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। डीपफेक मौजूदा विधानसभा चुनावों में चुनावी लोकतंत्र की अखंडता के लिए बड़ी चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में नकली और असली वीडियो क्लिप के बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उस गरबा वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें महिलाओं के बीच पीएम मोदी को गरबा डांस करते हुए दिखाया गया था।पीएम ने कहा, 'मैंने अपना एक एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा कर रहा हूं।यह बहुत वास्तविक लग रहा था जबकि मैंने बचपन से गरबा नहीं खेला है।बता दें कि बीते महीने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का गरबा डांस बताकर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।इसमें प्रधानमंत्री जैसा दिख रहा एक व्यक्ति कुछ महिलाओं के साथ गरबा करता नजर आ रहा था।ऐसा कहा जा रहा था कि यह नवरात्र में गरबा खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो है।
बता दें कि हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो के मामले बढ़े हैं। कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसी तरह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर को morphe करके वायरल किया गया था। काजोल और कैटरीना कैफ को भी डीपफेक का शिकार होना पड़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने के बाद डीपफेक के मामले तेजी से बढ़े हैं।
Nov 17 2023, 19:18