रविवार को खरना व सोमवार को दिया जाएगा अर्घ्य,गंगा घाटों व जलाशयों पर किया जाएगा अनुष्ठान
भदोही । सूर्य और प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर कालीन नगरी में तैयारियां तेज हो गई है। इस दौरान गंगा घाटों के अलावा पोखरों - तालाबों व अन्य जलाशयों को आकर्षक तरीके से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।
हालांकि नगर पंचायत व जिला प्रशासन की ओर से कदम न उठाने के कारण गंदगी का साम्राज्य वहां पर कायम है। इसे लेकर आस्थावानों में रोष देखा जा रहा है। बता दें परिवार की सुख शांति व संतान प्राप्ति के लिए रखे जाने वाले डाला छठ व्रत ( सूर्यषष्ठी अनुष्ठान) की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ होगी।
दूसरे दिन शनिवार को खरना होगा। जबकि महाव्रत का मुख्य पड़ाव रविवार को होगा। महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी निर्जला व्रत रखते हैं। चूंकि इस पर्व पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान होता है। लिहाजा घरों में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
फलों को धोकर उन्हें दउरा में रखे जाने से लेकर प्रसाद बनाने तक में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया। इस कार्य में चार के पुरुषों ने भी हाथ बंटाते हैं।
Nov 17 2023, 17:08