आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया पर सेमिनार का आयोजन
धनबाद :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए धनबाद क्लब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में और विचारों की क्रांति में मीडिया का अतुल्य योगदान रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि आज से एक शतक पूर्व मीडिया एक संस्थान तक सीमित था, परंतु आज मीडिया के स्वरूप में विस्तार और उसमें बड़ा बदलाव हुआ है। एक पाठक के रूप में हर व्यक्ति के हाथों तक मीडिया पहुंच चुका है.पहले सीमित समय पर लोगों को समाचार उपलब्ध होते थे। संचार क्रांति और इंटरनेट ने मीडिया को सशक्त बनाया है।
अब 24 घंटे सातों दिन विभिन्न माध्यमों से मीडिया विश्व के कोने-कोने तक लोगों की पहुंच में है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है. मीडिया कर्मियों को इस परिवर्तन के साथ अपने को ढालना चाहिए. इससे आने वाले समय में क्या ट्रेंड है उसकी पहचान करने में सहायता मिलेगी.
उन्होंने कहा कि हर नई तकनीक का अच्छा और बुरा, दोनों पहलु होता है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मीडिया कर्मियों को रोजमर्रा के कार्य में सहायता प्रदान करेगा। यह आर्टिकल लिखने, न्यूज़ की प्रस्तुति अच्छे से करने, पत्रकारिता को बेहतर बनाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मीडिया कर्मियों को बदलते समय के साथ अपने को बदलना है.समय के साथ उनके पाठक का स्वरूप भी बदल जाएगा.
उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर इंटरनेट और एंड्राइड मोबाइल से बड़ा होगा. यह एक नई इकोसिस्टम तैयार करेगा. इसको आप अपने लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं यह आप पर निर्भर है.उपायुक्त ने कहा कि देश के विकास, जनता का कल्याण, समाज को बेहतर बनाने, सरकार या प्रशासन की खामियों की आलोचना मीडिया अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए करें.
सेमिनार को संबोधित करते हुए आईआईटी आईएसएम के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद पाठक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए.प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया. वहीं समारोह का संचालन घनश्याम दुबे ने किया.










Nov 16 2023, 22:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k