उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसपी, नगर आयुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों के साथ किया प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण
Dhanbad :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान बेकारबांध के राजेन्द्र सरोवर, झरिया के राजा तालाब, डीएस कॉलोनी स्थित रानी बांध तालाब, पम्पू तालाब, सहयोगी नगर स्थित राजा तालाब, बरामसिया छठ तालाब समेत धनबाद जिला के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिए.इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जहां सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन तालाबों की एक-दो दिन में सफाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। अधिक खाई वाले तालाब में बेरिकेडिंग करने को कहा गया है, ताकि छठव्रती सुरक्षित तरीके से पूजा कर सकें।
आवश्यकता अनुसार तालाबों में गोताखोरों की तैनाती, सभी घाटों पर पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात करने, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, एलम आदि का छिड़काव करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूजा से पूर्व ये सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.










Nov 16 2023, 21:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k