/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सरे रहा पाइप गन से फायर करने का वीडियो वायरल Farrukhabad1
सरे रहा पाइप गन से फायर करने का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद l बीच सड़क पर पाइप गन से फायर करते युवक का वीडियो वायरल हुआ l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास का रहने वाला बताया जाता है l वायरल वीडियो में बीच सड़क पर सरेराह पाइप गन से फायर कर युवक लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है l

युवक के पाइप गन से फायर करते समय वहां से गुजर रहा बाइक सवार देखकर हतप्रभ रह गया l बीते दिनों कायमगंज में पाइप गन की फायरिंग से एक युवक की जान पाइप गन से हो चुकी है l कई हादसे हो चुके हैं l शातिर युवक पुलिस को भी चुनौती दे रहा है l

बैखौफ युवक ने पाइप गन से फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है l युवक फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के पास का निवासी बताया जा रहा है l

शहीद स्मारकों पर दीप जलाकर किया नमन

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।आजादी की लड़ाई में योगदान बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के शहीद व सेनानियों के ऐतिहासिक स्मरण के लिए सन 1972/73 में प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा अमृतपुर गांव के जूनियर विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम के शहीद एवं सेनानी स्मारक स्थापित करवाया गया।

इसी स्मारक के बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के स्वतंत्रता सेनानी रघुराज सिंह व रामरूप शर्मा की देश भक्ति को स्मरण के लिए इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शिलापट स्मारक स्थापित करवाया गया।जिसका शिलान्यास जिलाधिकारी ओर विधायक द्वारा किया गया था।जिस पर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को गर्व है।

पूर्व की भांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र पं.ज्ञान प्रकाश शर्मा ने दोनों शहीद स्मारकों पर दीप जलाए और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।आस्था के साथ उन्होंने कहा ये प्रकाश इन महापुरुषों की त्याग तपस्या योगदान बलिदान और वीरता का प्रकाश है। यह कार्य उच्च अधिकारियों को करना चाहिए था लेकिन उच्च अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद तक नहीं आई। ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया है कि उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्य किया जाता है।

पेड़ पर काफी दिनों से लटका शव सड़ व गल गया, पुलिस के साथ पहुंची, फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

फर्रुखाबाद l कांग्रेस में पूर्व विदेश मंत्री रहे के पैतृक गांव पितोरा से सट बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटक रहा था l शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई l जबकि शव सड़ व गल चुका था ।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलसरा में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आम के बाग में युवक का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई l बताते हैं कि कई दिनों से आम के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटके होने से युवक का शव सड़ व गल चुका है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है lसूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के साथ ही साथ साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं ।

मौके पर पहुंची मृतक की दादी भू देवी ने युवक की पहचान अपने 18 वर्षी पौत्र विकास के रूप में की, पिता ने कहा कि मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और करीब 20 दिन से घर से गायब था l विकास के पिता ने बताया कि विक्षिप्त होने के कारण पूर्व में भी वह कई कई दिनों के लिए गायब हो जाता था ।

दूज पर नक्षत्र को लेकर बहने रही दुविधा में फिर भी बसों में रही मारामारी

फर्रुखाबाद l दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज पर बहने अपने भाइयों को दूज खिलौने और माथे पर का तिलक लगाने के लिए नक्षत्र को लेकर दुविधा में रही फिर भी बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर खासी भीड़ दिखाई दी l

बसों पर चढ़ने के लिए बहनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी l कई स्थानों की बसें कम होने के कारण बसों में चढ़ने के लिए बहनों को धक्का मुखी करनी पड़ी यही नहीं बस अड्डे पर सुबह से ही खासी भीड़ दिखाई दे रही थी ट्रेन में तो भीड़ के चलते बहनों को धक्का खाकर अपनी यात्रा तय करनी पड़ी l

भाई दूज पर बहनों ने जेल में बन्द भाइयों के तिलक कर खिलाई मिठाई

फर्रूखाबाद l जिला कारागार फतेहगढ़ पर भाई दूज के अवसर पर बंदियों से मिलने आने वाली बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था कराई गई। अब तक 155 बहनों ने अपने बंदी भाइयों से मुलाकात के बाद उनके माथे पर तिलक कर उनको मिठाई खिलाकर लंबी उम्र की कामना की l

जिला कारागार पर जलपान की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की थी l बहनों में खुशी की लहर रही वहीं सुरक्षा के प्रति जेल प्रशासन सजग रहा l दो महिला डिप्टी जेलर सरोज देवी, कृष्णा कुमारी और महिला जेल बार्डर नगमा , रोहिणी, प्रियंका की लगी विशेष ड्यूटी।

जेलर अखिलेश कुमार , डिप्टी जेलर अवनीश सिंह, मुकेश गौड़ सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे है जायजा । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है ।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई

फरुर्खाबाद । भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गौरव दिवस के रूप में मनाया गया, सभागर में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा भगवान विरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ईतनी कम उम्र में आदिवासियों को संगठित कर उनके द्वारा आंदोलन चलाया गया, उनके ऊपर अंग्रेजो द्वारा उस समय 500 रुपए का इनाम रखा था तथा 25 वर्ष की उम्र में जेल में बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई।

डेंगू से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा


अमृतपुर फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान निवासी नत्थू सिंह पुत्र गोपाल उम्र 50 वर्ष जिसकी डेंगू बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में बीती रात दम तोड दी। परिजनों ने बताया कि राजमिस्त्री ने इसकी जांच सीएससी केंद्र राजेपुर में कराई वहा पर कोई सही जानकारी नहीं दी गई।

बुखार आना बंद नही हुआ।जिसके बाद शहर के एक निजी सिटी हॉस्पिटल फरुर्खाबाद में उपचार कराया गया जांच में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई। जहां से डाक्टरों ने बरेली के लिए भेज दिया जहां पर कुछ दिन इलाज परिजनों ने कराया जिसके बाद परिजन वापस राजमिस्त्री को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर मंगलवार रात्रि को हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

मृतक राजमिस्त्री की पत्नी राजश्री और बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था। इससे साफ जाहिर होता नजर आ रहा है कि जो पीएचसी और सीएससी केंद्रो पर जांच के नाम पर केवल मरीजों को गुमराह किया जा रहा है। एक तरफ सरकार ग्राम पंचायत में छिड़काव के निर्देश दिए बैठी है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सादे बैठे हुए हैं ना तो आशा लोगों को जागरुक कर रही हैं। और ना तो ग्राम प्रधान गांव में किट नाशक दवा का छिड़काव करा रहे हैं।

थानाध्यक्ष सहित एसओजी टीम के आठ कर्मियों का जोन के बाहर स्थानांतरण

फरुर्खाबाद। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने थानाध्यक्ष सहित एसओजी टीम के आठ दीवान व सिपहियों के जोन के बाहर तबादले कर दिए हैं। सट्टे की कारोबार में अवैध वसूली में दोषी पाए जाने की रिपोर्ट मिलने पर एडीजी आलोक सिंह ने 10 नवंबर को तबादला आदेश जारी किया है।

कंपिल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक अशोक कुमार, एसओजी टीम के दीवान पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह सेंगर, प्रवीन कुमार, अजीत कुमार गौतम,सिपाही रामू यादव, सचिन कुमार, कपिल कुमार एवं अमरनाथ शर्मा सिपाही का झांसी रेंज के लिए तबादला किया गया है। एडीजी ने तबादला आदेश में पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया है कि सभी कर्मचारियों को आज ही तबादले के लिए मुक्त करें। एडीजी से शिकायत की गई थी ।

एसओजी में तैनात सिपाही दीवान एवं टीम प्रभारी अवैध सट्टा एवं जुएं के अड्डों से नियमित अवैध वसूली करते हैं। एसओजी टीम के प्रभारी अशोक कुमार थे बाद में कंपिल थानाध्यक्ष का चार्ज दिया गया और अमित गंगवार की एसओजी प्रभारी पद पर तैनाती की गई। एडीजी के आदेश पर जनपद कन्नौज के एसपी ने इसकी जांच की। एएसपी ने एसओजी टीम को अवैध वसूली करने की गोपनीय रिपोर्ट एडीजी को भेजी थी । कई दशकों से जिले में अवैध सट्टे का कारोबार पुलिस संरक्षण में फल फूल रहा है जब कोई नया एसपी आता है तो सट्टा बंद करने की खानापूर्ति की जाती है।

*बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव को पुलिस विवेचक ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

फर्रुखाबाद। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया एडवोकेट को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार का लिया। उन्हे अदालत से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। संजीव पारिया को उनके आवास से भारी पुलिस बल के साथ-पकड़ा है l मुकदमे के विवेचक निरीक्षक अपराध कमलेश कुमार ने फतेहगढ़ चौराहे से गिरफ्तारी की है l

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया l वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई ने 27 जुलाई को संजीव पारिया के अलावा शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट एवं अनुपम दुबे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसमें आरोपियों पर कचहरी में अराजकता फैलाने के गंभीर आरोप लगाए थे।अधिवक्ता राजीव बाजपेई को बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव परिया की गिरफ्तारी पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था उनके विरुद्ध अनेकों साक्ष्य है।

*पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकद्दमा*

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर के मजरा कोटियापुर निवासी मनोज पुत्र रामप्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते माह पूर्व गांव के ही दीपक पुत्र राजीव के साथ कहासुनी हो गई थी। ये लोग पुरानी राजिश को मानते हुए दिन रविवार समय लगभग 2 बजे बाजार से सामान खरीदने के लिए हुसैनपुर गया था।

उसी समय गांव के ही अजीत पुत्र अजयवीर अमन पुत्र राजीव और रामजी पुत्र प्रमोद आदि लोग गंदी गंदी गालियां देने लगे और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे और कहा कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मरवा दूंगा धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी।