डेंगू से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा
अमृतपुर फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान निवासी नत्थू सिंह पुत्र गोपाल उम्र 50 वर्ष जिसकी डेंगू बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में बीती रात दम तोड दी। परिजनों ने बताया कि राजमिस्त्री ने इसकी जांच सीएससी केंद्र राजेपुर में कराई वहा पर कोई सही जानकारी नहीं दी गई।
बुखार आना बंद नही हुआ।जिसके बाद शहर के एक निजी सिटी हॉस्पिटल फरुर्खाबाद में उपचार कराया गया जांच में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई। जहां से डाक्टरों ने बरेली के लिए भेज दिया जहां पर कुछ दिन इलाज परिजनों ने कराया जिसके बाद परिजन वापस राजमिस्त्री को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर मंगलवार रात्रि को हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
मृतक राजमिस्त्री की पत्नी राजश्री और बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था। इससे साफ जाहिर होता नजर आ रहा है कि जो पीएचसी और सीएससी केंद्रो पर जांच के नाम पर केवल मरीजों को गुमराह किया जा रहा है। एक तरफ सरकार ग्राम पंचायत में छिड़काव के निर्देश दिए बैठी है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सादे बैठे हुए हैं ना तो आशा लोगों को जागरुक कर रही हैं। और ना तो ग्राम प्रधान गांव में किट नाशक दवा का छिड़काव करा रहे हैं।
Nov 15 2023, 18:25