/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव को पुलिस विवेचक ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल* Farrukhabad1
*बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव को पुलिस विवेचक ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

फर्रुखाबाद। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया एडवोकेट को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार का लिया। उन्हे अदालत से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। संजीव पारिया को उनके आवास से भारी पुलिस बल के साथ-पकड़ा है l मुकदमे के विवेचक निरीक्षक अपराध कमलेश कुमार ने फतेहगढ़ चौराहे से गिरफ्तारी की है l

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया l वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई ने 27 जुलाई को संजीव पारिया के अलावा शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट एवं अनुपम दुबे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसमें आरोपियों पर कचहरी में अराजकता फैलाने के गंभीर आरोप लगाए थे।अधिवक्ता राजीव बाजपेई को बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव परिया की गिरफ्तारी पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था उनके विरुद्ध अनेकों साक्ष्य है।

*पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकद्दमा*

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर के मजरा कोटियापुर निवासी मनोज पुत्र रामप्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते माह पूर्व गांव के ही दीपक पुत्र राजीव के साथ कहासुनी हो गई थी। ये लोग पुरानी राजिश को मानते हुए दिन रविवार समय लगभग 2 बजे बाजार से सामान खरीदने के लिए हुसैनपुर गया था।

उसी समय गांव के ही अजीत पुत्र अजयवीर अमन पुत्र राजीव और रामजी पुत्र प्रमोद आदि लोग गंदी गंदी गालियां देने लगे और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे और कहा कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मरवा दूंगा धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी।

*डांस कर रहे युवक के मुंह में घुसा रॉकेट मचा हड़कंप जिला अस्पताल में कराया भर्ती*

रवि नंदन मिश्रा

फर्रुखाबाद l युवक के मुंह में रॉकेट घुसने से हड़कंप मच गया l थाना क्षेत्र के कादरी गेट थाना क्षेत्र के गांव पापियापुर में 22 वर्षीय युवक अतुल पुत्र ईश्वर दयाल शाक्य डीजे पर डांस कर रहा था l उसी समय किसी ने आतिशबाजी में रॉकेट चलाया जो डांस कर रहे युवक अतुल के मुंह में जा घुसा l अचानक आतिशबाजी वाला रॉकेट डांस कर रहे युवक के मुंह में घुसने से मौके पर हड़कंप मच गया l

जलता हुआ रॉकेट मुंह में घुसने से डांस कर रहा है युवक घायल हुआ lमुंह के अंदर घाव हो गया l इसके बाद मौके पर मौजूद साथियों ने युवक के मुंह से रॉकेट निकालकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां EMO ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कृष्ण कुमार ने मुंह में रॉकेट घुसने से घायल हुए युवक का किया उपचार किया l

*गंधक पोटाश बंदूक से फायर,किशोर की हालत बिगड़ी,मौत, पिता ने पुलिस को दी तहरीर*


कायमगंज फर्रुखाबाद lदीपावली की रात हिन्दू धर्म के तहत मोहल्ले में किशोर पैर छूने के लिए गया था तभी एक युवक ने उसके सीने पर गंधक पोटाश वाली बंदूक से फायर कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई l उसे तत्काल परिजनों ने सी एच सी ले जाकर भर्ती कराया l

हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया l इस दौरान परिजन काफी परेशान है और एंबुलेंस ना आने पर निजी वाहन करके वह शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सको ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया l

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ी खुर्द निवासी सरवन सिंह पुत्र वेद राम ने पुलिस को तहरीर दी है कि बेटा अरुण कुमार मोहल्ले में पैर छूने के लिए गया था तभी गांव के ही एक युवक रितिक पुत्र सर्वेश ने गंधक पोटाश वाली बंदूक को उसके सीने के पास रखकर चला दी जिससे बेटा गंभीर से घायल हो गया उसे इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज लाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया l

जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस समय पर नहीं मिली तो परिजन अपनी मर्जी से सिटी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई l

त्योहार सामंजस्य के साथ मनाने की अपील

फर्रुखाबाद- प्रभारी निरीक्षक थाना जहानगंज द्वारा थाना क्षेत्र में दीपावली के पर्व को लेकर गरीब बच्चों और महिलाओं को मिष्ठान एवं खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि खाकी सबकी साथी होती है और उनके अंदर भी प्रेम की भावना होती है। त्योहारों को आपसी मतभेद भूलाकर सभी को मनाना चाहिएl

उन्होंने कहा की त्योहार से उन्होंने कहा कि त्योहारों से ही आपस में मिलने से विरोध खत्म होता है और नए नए संबंध जुड़ते हैं इसलिए त्योहार सभी को सामंजस्य के साथ बनाना चाहिए।

उपजिलाधिकारी व खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिष्ठान की दुकानों पर की गई छापेमारी

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर में उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र सिंह व खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिष्ठान की दुकानों पर छापामारी की गई। जिसमें दो दुकानों के नमूने लिए गए। राजेपुर में चलाई गई खाद्य विभाग की छापेमारी से पूरे राजेपुर में मिष्ठान के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।जिससे सभी दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए।

मीडिया द्वारा चलाई गई लगातार खबर का जबरदस्त असर हुआ।खबर के प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने कड़े रुख अपना लिए।उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा दो दुकानों के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच की जाएगी। जांच में अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लगातार दुकानदारों द्वारा मिलावटी मिठाइयां बेचीं जा रही थी।जिसके बाद मीडिया द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। उसके बाद उप जिलाधिकारी अमृतपुर व खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी की गई।

हैवतपुर गड़िया में मोहन अग्रवाल ने जरूरतमंदों में वितरित की मिठाई

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने शनिवार को हैबतपुर गड़िया पहुंचकर गरीबों में मिठाई वितरण कर उनके साथ दीपावली पर्व की खुशियां बाटी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके साथ सदैव रहेंगे।

थाना जहानगंज क्षेत्र के हैवतपुर गाड़िया में शनिवार को समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने सुरेश चंद्र की स्मृति में जरूरतमंदों को मिष्ठान वितरण किया।

लोकसभा में अपना वर्चस्व काम करने के लिए विकास राजपूत ने भरी हुंकार, जाति समीकरण बिगड़ने की फिराक में

फर्रुखाबाद- जनपद की जनता को विकास के नाम पर केवल मिला भरोसा अब जनता ने ढाना है। लोक सभा चुनाव में जब तक बीजेपी में विकास पुरुष नहीं आएगा तब तक बीजेपी पर विश्वास नहीं करूगा। इस संबंध में जब मीडिया टीम ने जनता से पूछा तो जनता का एक ही जबाव था कि एक युवा सांसद फर्रुखाबाद में चाहता हूं। जब मीडिया ने कहा कि अगर फर्रुखाबाद को विकास पुरुष विकास राजपूत युवा प्रत्याशी बीजेपी की तरफ से आ जाएं तो क्या राय है।जिसपर जनता ने अपनी राय देते हुए कहां कि समाज का विकास करे वही विकास पुरुष कहलाएगा। जनता ने कहा कि जनपद कन्नौज बना उसको जाकर देख ले इस जनपद के विकास पुरुष। जनपद से न तो गंगा एक्सप्रेस गुजरा और पड़ोसी जनपद में न तो बरबुरी मिट्टी है। जब जनपद की बात आती है तब लोग कहते है कि जनपद की मिट्टी गंगा एक्सप्रेस के लिए उपयोगी नहीं थी। इस लिए जनता का कहना है कि जब तक कोई युवा सांसद और विधायक नहीं होगा तब तक फर्रुखाबाद का विकास असंभव है।

लोकसभा चुनाव में विकास राजपूत की तरह युवा विकास पुरुष चाहिए।जब मीडिया टीम ने गंगा बाढ़ के लोगो से पूछा तो उनका भी यहीं विचार था कि युवा सांसद लोक सभा में निर्वाचित हो कर पहुंचे तभी गंगा पार के लोगो का कल्याण होगा। सांसद मुकेश राजपूत लगभग 60 दिन तक लोग गंगा और राम गंगा बाढ़ से प्रभावित रहे,लेकिन लोगो के बीच नहीं आए और प्रदेश के मुखिया ने आकर देखा लेकिन चद कदम दूरी पर रह रहे सांसद ने देखा तक नहीं।इसके बावजूद सपा के लोक सभा प्रभारी ने आकर एक समय का भोजन वितरण किया। लेकिन जनप्रतिनियो को इतना टाइम नहीं था कि दर्द मे मंलहम लगाने के काम आते।वहां तो पोषाहार में ही वटवारे में लगे रहते है। जनता कौन ध्यान रखेगा। इस लिए लोक सभा चुनाव में जब तक युवा सांसद नहीं आएगा तब तक लोकसभा क्षेत्र का कल्याण नहीं होगा।

अग्निशमन अधिकारी ने पटाखे की दुकानों के चेक किए लाइसेंस

फर्रुखाबाद- कस्बा में स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के मैदान में लगी पटाखों की दुकानों का अग्निशमन द्वितीय अधिकारी आलोक सिंह ने निरीक्षण किया। पटाखे की दुकानों का लाइसेंस चेक किया गया। अग्निशामक यंत्र की जांच की गई तथा दुकानदारों को अग्निशामक यंत्र के प्रयोग करने का तरीका बताया गया। सभी दुकानदारों को दुकान के पास में बोरी में बालू भरकर रखने के लिए निर्देशित किया गया।

अधिकारी द्वारा लोगों द्वारा ड्रम में रखे गए पानी की भी जांच की गई। देखा गया कि लोगों द्वारा रखे गए ड्रम पूर्ण रूप से भरे गए हैं या दुकानदारों ने मात्र औपचारिकता ही पूरी की है। उन्होंने दुकानदारों को नियमानुसार दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने समस्त दुकानदारों को चाइनीज माल बेचने से मना किया। दुकानदारों को निर्देश किया गया कि दुकान के आसपास किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी ना करें तथा धूम्रपान आदि न किया जाए।

एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि अमृतपुर में 11 , राजेपुर में 21, सलेमपुर में 12 अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के लाइसेंस दिए गए हैं। अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एफ एस डी ए ने की छापामार कार्यवाही 5 नमूने लिए गए, 1376 पैकेट नमकीन पफ सीज किया गया

फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर रोकथाम के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविन्द्र सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

. मोहनपुर दीनारपुर, कमालगंज, पर स्थित मोहम्मद अरशद उर्फ मोहम्मद अर्सलान पुत्र अब्दुल मलिक फारूखी के खाद्य प्रतिष्ठान एम.एफ. फूड प्रोडक्ट्स से खाद्य पदार्थ नमकीन पफ (बाइट्स चेडडार चीज बाल्स), पैक्ड का एक नमूना लिया गया। नमूना बाद शेष बचे कुल 1376 पैकेट नमकीन पफ (बाइट्स चेडडार चीज बाल्स), पैक्ड जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 6880 हैं, को नियमानुसार सीज कर खाद्य कारोबार की अभिरक्षा में दिया गया l

. चटोरी मार्केट, शमसाबाद पर स्थित इरफान पुत्र श्री इस्लाम के खाद्य प्रतिष्ठान इरफान स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना लिया गया।

. राजेपुर राठौरी तिराहा पर स्थित विनय पुत्र श्री महानन्द के खाद्य प्रतिष्ठान कलकत्ता बंगाली स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का एक नमूना लिया गया।

. चौराहा राजेपुर पर स्थित दुल्लाल बारूल पुत्र महानन्द (विक्रेता) व श्यामल बारूल पुत्र श्री महानन्द (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान बंगाली स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना लिया गया।

. शान्ती कोल्ड के सामने, कुंइयाखेड़ा, फैजबाग पर स्थित अजय मिश्रा पुत्र श्री सर्वेश चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना लिया गया।