लोकसभा में अपना वर्चस्व काम करने के लिए विकास राजपूत ने भरी हुंकार, जाति समीकरण बिगड़ने की फिराक में
फर्रुखाबाद- जनपद की जनता को विकास के नाम पर केवल मिला भरोसा अब जनता ने ढाना है। लोक सभा चुनाव में जब तक बीजेपी में विकास पुरुष नहीं आएगा तब तक बीजेपी पर विश्वास नहीं करूगा। इस संबंध में जब मीडिया टीम ने जनता से पूछा तो जनता का एक ही जबाव था कि एक युवा सांसद फर्रुखाबाद में चाहता हूं। जब मीडिया ने कहा कि अगर फर्रुखाबाद को विकास पुरुष विकास राजपूत युवा प्रत्याशी बीजेपी की तरफ से आ जाएं तो क्या राय है।जिसपर जनता ने अपनी राय देते हुए कहां कि समाज का विकास करे वही विकास पुरुष कहलाएगा। जनता ने कहा कि जनपद कन्नौज बना उसको जाकर देख ले इस जनपद के विकास पुरुष। जनपद से न तो गंगा एक्सप्रेस गुजरा और पड़ोसी जनपद में न तो बरबुरी मिट्टी है। जब जनपद की बात आती है तब लोग कहते है कि जनपद की मिट्टी गंगा एक्सप्रेस के लिए उपयोगी नहीं थी। इस लिए जनता का कहना है कि जब तक कोई युवा सांसद और विधायक नहीं होगा तब तक फर्रुखाबाद का विकास असंभव है।
लोकसभा चुनाव में विकास राजपूत की तरह युवा विकास पुरुष चाहिए।जब मीडिया टीम ने गंगा बाढ़ के लोगो से पूछा तो उनका भी यहीं विचार था कि युवा सांसद लोक सभा में निर्वाचित हो कर पहुंचे तभी गंगा पार के लोगो का कल्याण होगा। सांसद मुकेश राजपूत लगभग 60 दिन तक लोग गंगा और राम गंगा बाढ़ से प्रभावित रहे,लेकिन लोगो के बीच नहीं आए और प्रदेश के मुखिया ने आकर देखा लेकिन चद कदम दूरी पर रह रहे सांसद ने देखा तक नहीं।इसके बावजूद सपा के लोक सभा प्रभारी ने आकर एक समय का भोजन वितरण किया। लेकिन जनप्रतिनियो को इतना टाइम नहीं था कि दर्द मे मंलहम लगाने के काम आते।वहां तो पोषाहार में ही वटवारे में लगे रहते है। जनता कौन ध्यान रखेगा। इस लिए लोक सभा चुनाव में जब तक युवा सांसद नहीं आएगा तब तक लोकसभा क्षेत्र का कल्याण नहीं होगा।
Nov 11 2023, 18:24