एफ एस डी ए ने की छापामार कार्यवाही 5 नमूने लिए गए, 1376 पैकेट नमकीन पफ सीज किया गया
फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर रोकथाम के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविन्द्र सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
. मोहनपुर दीनारपुर, कमालगंज, पर स्थित मोहम्मद अरशद उर्फ मोहम्मद अर्सलान पुत्र अब्दुल मलिक फारूखी के खाद्य प्रतिष्ठान एम.एफ. फूड प्रोडक्ट्स से खाद्य पदार्थ नमकीन पफ (बाइट्स चेडडार चीज बाल्स), पैक्ड का एक नमूना लिया गया। नमूना बाद शेष बचे कुल 1376 पैकेट नमकीन पफ (बाइट्स चेडडार चीज बाल्स), पैक्ड जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 6880 हैं, को नियमानुसार सीज कर खाद्य कारोबार की अभिरक्षा में दिया गया l
. चटोरी मार्केट, शमसाबाद पर स्थित इरफान पुत्र श्री इस्लाम के खाद्य प्रतिष्ठान इरफान स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना लिया गया।
. राजेपुर राठौरी तिराहा पर स्थित विनय पुत्र श्री महानन्द के खाद्य प्रतिष्ठान कलकत्ता बंगाली स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का एक नमूना लिया गया।
. चौराहा राजेपुर पर स्थित दुल्लाल बारूल पुत्र महानन्द (विक्रेता) व श्यामल बारूल पुत्र श्री महानन्द (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान बंगाली स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना लिया गया।
. शान्ती कोल्ड के सामने, कुंइयाखेड़ा, फैजबाग पर स्थित अजय मिश्रा पुत्र श्री सर्वेश चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना लिया गया।
Nov 11 2023, 18:01