/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *नरक की जिंदगी जी रहे हैं नगर पंचायत के नागरिक* Farrukhabad1
*नरक की जिंदगी जी रहे हैं नगर पंचायत के नागरिक*

फर्रुखाबाद । नगर पंचायत नवाबगंज के गांव नगला झब्बू सिंह के नागरिक आज भी नगर पंचायत होने के बाद भी नरक की जिंदगी जी रहे हैं l गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, गंदे पानी की वजह से गांव में बीमारियां फैल रही है l आने जाने के लिए पानी के अंदर से होकर गांव वालों को गुजरना पड़ता है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी मौन है ।

जबकि प्रशासन की तरफ से नगर पंचायत के विकास के लिए लाखों रुपए आता है लेकिन धरातल पर विकास आप खुद ही देख सकते हैं किस तरह से नवाबगंज नगर पंचायत का विकास हुआ है नगर पंचायत अध्यक्ष बनने से पहले इसी नगर पंचायत में करोड़ों रुपए का घोटाले का आरोप लगाया गया था वहीं सफाई कर्मियों का भी वेतन का पैसा रोककर घोटाला किया गया था क्योंकि यहां प्रशासन के मनसा अनुसार काम नहीं बल्कि अधिकारियों के मन मुताबिक काम किया जाता है वहीं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कोई विकास नहीं करवा पा रहे हैं l

नगर पंचायत का जीता जागता उदाहरण नगला झब्बू सिंह है यहां के ग्रामीणों ने बताया है कि हम लोग कई बार नगर पंचायत में भी शिकायत कर चुके हैं कि हमारे गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है l

सफाई कर्मी भी सफाई करने नहीं आता है l नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा नगला झब्बू सिंह गांव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है l

*एफएसडीए टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ चलाया अभियान 8 नमूने भरे, हजारों रुपए की मिलावटी बर्फी केक को सड़क पर फेंका*

फर्रूखाबाद l दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज पर्व को लेकर एफएसडीए द्वारा छापामार कार्यवाही कर 8 नमूने लिए गए l उन्होंने बताया कि 11040 का 69 किलोग्राम दूध की बर्फी, 9280 का 58 किलोग्राम मिल्क केक और 3 हजार रूपए का 300 नग माजा में मिलावट होने पर टीम ने सड़क पर फिकराया l

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज पर्व के दृष्टिगत् आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से गुरुवार को उप जिलाधिकारी, गजराज सिंह व सहायक आयुक्त (खाद्य)-2 सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम बिजेन्द्र कुमार, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

ऽ अवन्तीबाई नगर, मोहम्मदाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से-

ऽ खाद्य पदार्थ मिल्क केक का 01 नमूना लिया गया। नमूना संग्रह के बाद 39 किलोग्राम मिल्क केक जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 6240 है, जो मानव उपभोग के लिए न होने के कारण नष्ट कराया गया।

ऽ खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया। नमूना संग्रह के बाद 69 किलोग्राम दूध की बर्फी जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 11040 है, जो मानव उपभोग के लिए न होने के कारण नष्ट कराया गया।

ऽ ग्राम नगरिया देवधरापुर,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान शोभित किराना स्टोर से-

ऽ खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का 01 नमूना लिया गया।

ऽ मौके पर भण्डारित (एक्सपायर) खाद्य/पेय पदार्थ माजा 300 नग जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 3000 हैं, जो मानव उपभोग के लिए न होने के कारण नष्ट कराया गया।

ऽ बेवर रोड, मोहम्मदाबाद,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से

ऽ खाद्य पदार्थ मिल्क केक का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया। नमूना संग्रह के बाद 19 किलोग्राम मिल्क केक जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 3040 हैं जो मानव उपभोग न होने के कारण नष्ट कराया गया।

ऽ संकिसा रोड, मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान चौरसिया मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ खोया का 01 नमूना लिया गया।

ऽ शास्त्री नगर, मोहम्मदाबाद पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान दुबे मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ छेना का रसगुल्ला का 01 नमूना लिया गया।

ऽ ग्राम पट्टी कतरौली प्रतिष्ठान यादव डेयरी से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना लिया गया।

ऽ अवन्तीबाई नगर चैराहा, मोहम्मदाबाद पर स्थित महादेव मिष्ठान भण्डार से खोया का 01 नमूना लिया गया ।

*ग्रामीणों ने एन एच अधिकारियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट को दिया*

फर्रुखाबाद l गांव वाहिदपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टट पहुंचकर एन एच अधिकारियों के खिलाफ गांव में टोल प्लाजा बनाए जाने की विरोध में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है l नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि अधिकारियो ने इटावा बरेली हाइवे पर ग्राम वाहिदपुर की घनी आबादी को उजाड़ कर गलत तरीके से टोल प्लाजा बनाने के सम्बन्ध ग्राम वाहिदपुर एक आबाद गाँव है ।

जिसकी आवादी 3500 है जो कि इटावा बरेली हाइवे पर बसा हुआ है जहाँ पर सभी लोगो के पक्के मकान, दुकान, विद्यालय व अन्य कई जीविकोपार्जन के साधन है लेकिन स्थानीय एन.एच. अधिकारियो ने वाहिदपुर की आवादी को शून्य दिखाकर टोल प्लाजा के निमार्ण के लिए रोड पर आवादी तथा मार्केट के अन्दर जगह को चिन्हत किया था।

जिस पर वाहिदपुर के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी शिकायते की जिस पर एन. एच. अधिकारियो ने संज्ञान लेकर टोल प्लाजा के निर्माण के सम्बन्ध मे ग्राम वासियों को अवगत कराया कि अब आवादी तथा मार्केट के अन्दर टोल प्लाजा का निर्माण नहीं होगा।

एन.एच. अधिकारियो ने बन्द पड़ी हरियाली मार्केट के पास रोड के दोनो तरफ खाली पड़ी जमीन पर टोल प्लाजा की जगह को चिन्हित किया l उस जगह पर 4 से 5 दिन तक निर्माण कार्य भी किया लेकिन वहाँ के स्थानीय धनाड्य जमींदारों के दबाव में आकर वहा से हटाकर गाँव वाहिदपुर की आबादी के अन्दर आकर टोल प्लाजा निर्माण के लिए जगह को चिन्हित करने लगे और कहा कि अब टोल प्लाजा का निर्माण इसी आबादी के अन्दर होगा।एन.एच. अधिकारियों के कृत्य के कारण वाहिदपुर के ग्रामवासी फिर संकट के घेरे मे आ गये हैं l

राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 730 सी बेवर फर्रूखाबाद रोड पर अनिल कुमार गुप्त एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर एन. एच. कॉस्ट्रक्शन डिवीजन पी.डब्लू.डी. बरेली द्वारा टोल प्लाजा के लिए बेवर फर्रुखाबाद रोड किलो. मी. 30 के निकट मुरहास कन्हैया का चयन कर लिया गया था l उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की फाइल की छायाप्रति संलग्न है चयनित भूमि पर न कोई आवास न दुकाने है इसलिए भूमि टोल प्लाजा के लिए सही है। पूर्व चयनित बेवर फर्रुखाबाद रोड किलो.मी. 30 निकट मुरहास कन्हैया भूमि पर ही टोलप्लाजा का निर्माण कराये जाने की मांग की है l

त्योहार पर सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए, आतिशबाजी दुकानों पर रखी जाए नजर

फर्रुखाबाद l पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, कानपुर प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ त्यौहार धनतेरस दीपावली व गोवर्धन पूजा आदि पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी।

आईजी ने पुलिस अधीक्षक सहित जिले के पुलिस अधिकारियों को त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखना के कड़े निर्देश दिए हैं किसी भी तरीके की व्यवस्था न होने पाए इसका खास ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों और आतिशबाजी की दुकानों के आसपास पटाखे ना छुड़ाने दें l

आतिशबाजी स्थल पर सुरक्षा के साथ ही साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्थाई तौर पर खड़ी की जाए l आतिशबाजी लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए जाएं कि वह अपने आसपास किसी को भी पटाखे न छोड़ने दे यदि कोई जोर जबरदस्ती करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए l

*मीना बाजार के दुकानदार महिलाओं का गायब कर रहे सामान*

शमशाबाद l फर्रुखाबाद l थाने से कुछ दूरी पर ना कोई परमिशन न कोई सुरक्षा व्यवस्था मीना बाजार अवैध रूप से धड़ल्ले से लग रहा है पिछले हफ्ते गुरुवार को महिला के साथ एक घटना हो चुकी है उसकी पॉलिथीन में से सोने के कुंडल और दो हजार रुपए गायब हो गए थे l

पुलिस की भी मीना बाजार में कोई रोक-टोक नहीं है जिस कारण दुकानदार महिला ग्राहकों सामान रख कर गायब कर रहे हैं l पॉलिथीन का भी खुलेआम प्रयोग हो रहा है l

नर्सरी से घर आ रहे अधेड़ को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर मौत एक घायल

कायमगंज फर्रुखाबाद lकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पपड़ी निवासी मकरंद जाटव पुत्र नरोत्तम जाटव उम्र 55 साल नर्सरी का कार्य करते हैं शाम को पैदल घर जा रहे थे ,जब यह बादशाह नर्सरी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर हाइड्रा ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल की सूचना पाकर परिजनों ने सरकारी अस्पताल कायमगंज में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर अमरेश ने मृत घोषित कर दिया l

भाई ने ग्रामीणों की मदद से हाइड्रा के चालक को पकड़ लिया है l अंसारी नर्सरी पर पौधे उतर रहे थे तभी हाइड्रा का टायर फटने से असंतुलित हो गया l पास में ही खड़े नीरज को उसने टक्कर मार दी टक्कर लगने से नीरज गिर पड़े और पास खड़े मकरंद को टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई l भाई नीरज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है l

आईजी ने एसपी के साथ नगर के भीडभाड़ इलाकों में किया गश्त

फर्रुखाबाद । पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, कानपुर प्रशान्त कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा गुरुवार को आगामी त्यौहारों/ अपराध नियंत्रण, शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। पैदल ग्रस्त के दौरान आईजी ने नागरिकों को संदेश दिया कि किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल सूचना दें ।

जिससे उससे निपटा जा सके ।उन्होंने कहा यदि कोई रहा चलते घटना को अनजान देता है तो चीता मोबाइल को तत्काल जानकारी दें जिससे उसे मौके पर ही दबोचा जा सके । पैदल ग्रस्त के दौरान नागरिकों और दुकानदारों ने उनका अभिवादन किया और उनके कार्य की सराहना की ।

कानपुर जोन की 27 वी एथलेटिक प्रतियोगिता का पुलिस महानिरीक्षक ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद l पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र, कानपुर प्रशांत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में कानपुर पुलिस जोन की 27वीं अन्तर्जनपदीय एथलेटिक वर्ष 2023 प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि खेलों की स्पर्धा से जवानों में चुस्ती फुर्ती रहती है ,इसके अलावा खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है l उन्होंने कहा कि अभी हाल में हुए एशियन गेम में पुलिस के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और कई मेडल भी प्राप्त किए हैं l

उन्होंने कहा कि खेल का उद्देश्य शरीर को दुरुस्त रखना होता है इससे खून का संचार भी होता है l

पुलिस लाइन फतेहगढ़ के परेड ग्राउण्ड में आयोजित कानपुर पुलिस जोन 27वीं अन्तर्जनपदीय एथलेटिक वर्ष 2023 में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l

सपा की बूथ और सेक्टर बैठक में बूथ मजबूत करने और बूथ पर 50 वोट बनाए कार्यकर्ता

फर्रूखाबाद l विधानसभा कायमगंज में वूथ स्तर को लेकर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में वूथ और सेक्टर की मीटिंग हुई जिसमें वूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष को बुलाया गया और उन्हें जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर वूथ अध्यक्ष को अपना बूथ मजबूत करना है और अपने बूथ पर कम से कम 50 वोट बढ़ाने का काम करें ।

हर एक वूथ अध्यक्ष हर एक सेक्टर अपने वूथो को मजबूत करें । उन्होंने कहा की 2024 के चुनाव में फर्रुखाबाद से दिल्ली भेजने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे और इस भ्रष्ट सरकार भारतीय जनता पार्टी के बेईमान लोगों को हटाना है और देश को बचाना है क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है हम सब का रोजगार छीन लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के राज में युवा बेरोजगार हो गया किसी को अपनी फसल का दम नहीं मिल पा रहा , डीजल पेट्रोल पर महंगाई है बेटियों के शोषण हो रहे हैं अत्याचारी सरकार को हटाना है देश को बचाना है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, रामशरण कठेरिया, उदयपाल सिंह कपिल चेयरमैन, विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव , सह मीडिया प्रभारी वीकेश यादव , सेक्टर व जोन प्रभारी विजय यादव, प्रेमचंद यादव पूर्व नगर अध्यक्ष सहित तमाम समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे। यह जानकारी कायमगंज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी वीकेश यादव ने दी।।

*समूह की महिलाओं को विकासखंड सभागार में दिया जा रहा प्रशिक्षण*

फर्रुखाबाद l प्रधान व सक्रिय समूह की महिलाओं को दो दिन का विकासखंड सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी महिलाओं व प्रधानों को बुलाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है और बताया कि दो दिन इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।तो जिसमें खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ एसवी विनोद कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, जिले के ट्रेनी प्रधान व समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक सभागार में आए और लगभग आधा दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया।

बताया गया है कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो समूह की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए कहा कि जिन समूह की महिलाओं को रोजगार की आवश्यकता है उन्हें रोजगार दिया जाए।उसी को देखते हुए दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने बताया है कि जो भी समूह सक्रिय हैं उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली राहत व कार्य दिए जाएंगे। जो भी समूह की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपना कारोबार संभाल सके जो की महिलाएं-पुरुषों के समान काम कर सकें। अपने पति के ऊपर निर्भर ना रहे तो उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जो कि अपने आप स्वयं कार्य कर सकें।

शासन द्वारा उन्हें धनराशि मुहैया कराई जा चुकी है। कोई भी व्यक्ति कार्य करने को इच्छुक है वह कर सकता है तो उसी को देखते हुए प्रधान व सक्रिय समूह की महिलाओं को दो दिन का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार में दिया जा रहा है।