“गाजा पर कब्जा नहीं चाहते”, सेना के आक्रामक रुख के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू
#israel_does_not_seek_to_conquer_occupy_gaza_says_benjamin_netanyahu
इजरायली सेना गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ हमले कर रही है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश गाजा पर कब्जा करना, उसका प्रशासन करना या उसे जीतना नहीं चाहता है।बता दें कि इजरायल-हमास के बीच लगातार 34 दिन से युद्ध जारी है। इस दौरान अब तक करीब 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इस बीच बार-बार संयुक्त राष्ट्र इजरायल से संघर्ष विराम लागू करने का अनुरोध कर रहा है। ऐसे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ये बयान सामने आया है।
एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर स्ट्राइक के साथ-साथ जमीनी हमले भी तेज कर दिये गए हैं। इन हमलों में इजरायली सेना को काफी कामयाबी मिल रही है। इस बीच ये सवाल भी उठ रहे हैं कि इजरायल कहीं गाजा पट्टी पर कब्जा करने का इरादा तो नहीं रखता...? इस पर सफाई देते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि इजरायल की सेना गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने हमले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इजरायल, फिलिस्तीनी क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास से लड़ाई खत्म होने के बाद गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी अनंतकाल तक इजराइल संभालेगा। इसे एक तरह से गाजा पर इजराइल के कब्जे की चाहत के तौर पर देखा गया। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि लड़ाई के बाद इजराइल अगर गाजा पर कब्जा करता है तो वह उसका विरोध करेगा। अब नेतन्याहू के बयान से साफ है कि अमेरिका के विरोध के बाद इजाइल के भी सुर बदल गए हैं।दरअसल, इस्राइल-हमास की लड़ाई में अमेरिका खुलकर इस्राइल का समर्थन कर रहा है लेकिन बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में साफ कहा था कि गाजा पर इस्राइल का कब्जा एक बड़ी भूल होगी।
सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों ने इजरायली शहरों पर अप्रत्याशित हमला किया था। उसके बाद इजराइल गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है। हमास के हमले में इज़राइल में लगभग 1,400 लोगों की मौत हो गई और हमास ने 220 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया। हमास संचालित गाजा के अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हमले में गाजा में लगभग 10,500 लोग मारे गए हैं।
Nov 10 2023, 13:44