*ग्रामीणों ने एन एच अधिकारियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट को दिया*
फर्रुखाबाद l गांव वाहिदपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टट पहुंचकर एन एच अधिकारियों के खिलाफ गांव में टोल प्लाजा बनाए जाने की विरोध में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है l नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि अधिकारियो ने इटावा बरेली हाइवे पर ग्राम वाहिदपुर की घनी आबादी को उजाड़ कर गलत तरीके से टोल प्लाजा बनाने के सम्बन्ध ग्राम वाहिदपुर एक आबाद गाँव है ।
जिसकी आवादी 3500 है जो कि इटावा बरेली हाइवे पर बसा हुआ है जहाँ पर सभी लोगो के पक्के मकान, दुकान, विद्यालय व अन्य कई जीविकोपार्जन के साधन है लेकिन स्थानीय एन.एच. अधिकारियो ने वाहिदपुर की आवादी को शून्य दिखाकर टोल प्लाजा के निमार्ण के लिए रोड पर आवादी तथा मार्केट के अन्दर जगह को चिन्हत किया था।
जिस पर वाहिदपुर के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी शिकायते की जिस पर एन. एच. अधिकारियो ने संज्ञान लेकर टोल प्लाजा के निर्माण के सम्बन्ध मे ग्राम वासियों को अवगत कराया कि अब आवादी तथा मार्केट के अन्दर टोल प्लाजा का निर्माण नहीं होगा।
एन.एच. अधिकारियो ने बन्द पड़ी हरियाली मार्केट के पास रोड के दोनो तरफ खाली पड़ी जमीन पर टोल प्लाजा की जगह को चिन्हित किया l उस जगह पर 4 से 5 दिन तक निर्माण कार्य भी किया लेकिन वहाँ के स्थानीय धनाड्य जमींदारों के दबाव में आकर वहा से हटाकर गाँव वाहिदपुर की आबादी के अन्दर आकर टोल प्लाजा निर्माण के लिए जगह को चिन्हित करने लगे और कहा कि अब टोल प्लाजा का निर्माण इसी आबादी के अन्दर होगा।एन.एच. अधिकारियों के कृत्य के कारण वाहिदपुर के ग्रामवासी फिर संकट के घेरे मे आ गये हैं l
राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 730 सी बेवर फर्रूखाबाद रोड पर अनिल कुमार गुप्त एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर एन. एच. कॉस्ट्रक्शन डिवीजन पी.डब्लू.डी. बरेली द्वारा टोल प्लाजा के लिए बेवर फर्रुखाबाद रोड किलो. मी. 30 के निकट मुरहास कन्हैया का चयन कर लिया गया था l उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की फाइल की छायाप्रति संलग्न है चयनित भूमि पर न कोई आवास न दुकाने है इसलिए भूमि टोल प्लाजा के लिए सही है। पूर्व चयनित बेवर फर्रुखाबाद रोड किलो.मी. 30 निकट मुरहास कन्हैया भूमि पर ही टोलप्लाजा का निर्माण कराये जाने की मांग की है l
Nov 09 2023, 19:46