प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को जल्द निःशुल्क गैस सिलेंडर होंगे वितरित, डीएम की बैठक संपन्न
फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर को वितरित किये जाने के लिए कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। इस दौरान बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी बिरेंद्र सिंह यादव उपजिलाधिकारी, सदर गजराज सिंह समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकगण तथा गैस वितरक उपस्थित रहे।
समस्त अधिकारियों,गैस वितरको को दिशा-निर्देश जारी किये हैं कि इस योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 मे मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है।जनपद में 157133 उज्जवला योजना के कनेक्शन है जिसमे अभी तक 54997 उज्जवला योजना के लाभार्थियों के के०वाई०सी० अपडेट है।
अवशेष 102136 उज्जवला योजना के लाभार्थियों के के०वाई०सी० का अपडेशन कराये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त गैस वितरको को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये है।पहले उन्ही उज्जवला गैस लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा, जिनकी आधार के०वाई०सी० हो गयी है।शेष लाभार्थियों को उनके आधार के०वाई०सी० होने के उपरान्त निःशुल्क रिफिल उपलब्ध करायी जायेगी।
योजना के अन्तर्गत लाभार्थी सर्वप्रथम स्वयं अपना पैसा जमा करते हुए गैसे की बुकिंग करने के उपरान्त गैस सिलेण्डर प्राप्त करेगा।आयल कम्पनी द्वारा सम्बन्धित लाभार्थी के बैंक खाते में सब्सिडी अंतरित ट्रान्सफर की जायेगी।समस्त सेल्स एरिया आफीसर, गैस वितरकों को निर्देशित किया गया कि यह उज्जवला के लाभार्थियों को केवाईसी को अपडेशन कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।गैस वितरक से सम्बन्धित ग्रामपंचायतों के उचित दर विक्रेताओं (कोटेदार) की दुकानो पर बैनर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करे एवं सम्बन्धित उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसकी जानकारी भी दी जाए।
सेल्स एरिया आफीसर द्वारा समस्त गैस वितरकों को ई-डिवाइस उपलब्ध करा दी गयी गयी। समस्त गैस वितरक अपने शो-रूम अथवा गोदाम पर हेल्प डेस्क तैयार करते हुए ई-डिवाइस के माध्यम से के०वाई०सी० को अधिकतम 07 दिनो में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिन लाभार्थियों की आधार के०वाई०सी०नही है उनकी आधार के०वाई०सी० किये जाने के लिए सम्बन्धित गैस एजेन्सी के कार्यालय में आधार के०वाई०सी०की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।वर्तमान में प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य रु०-990/- प्रति सिलेण्डर है। केन्द्र सरकार द्वारा पी०एम०यू०वाई० के तहत अनुमन्य सब्सिडी रुपए 330/- प्रति सिलेण्डर है।
उपभोक्ताओं की उनके खातों में धनराशि की प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए 50 पैसे प्रति सिलेण्डर बैंक विनिमय दर है नेट उपभोक्ता दर रुपए 660.50/- प्रति सिलेण्डर आंकलित होती है।जिलाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर आधार के०वाई०सी० पूर्ण कराने के लिए गैस एजेन्सी संचालको को निर्देशित किया गया है एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी के सेल्स आफीसर निःशुल्क उपलब्ध कराये गये गैस सिलेण्डर की प्रतिदिन सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को दी जाएगी l
Nov 09 2023, 17:05