/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz मिठाइयों में मिलावटखोरी पर नकेल कसने को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान Hazaribagh
मिठाइयों में मिलावटखोरी पर नकेल कसने को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान


हजारीबाग: दीपावली व आगामी त्यौहार को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में फ्रंटियर बेकरी, बाबुवा होटल, मेसर्स समीक्षा फूड एवं अन्य रेस्तरां का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल भी संग्रह किया।

उन्होंने प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ कारोबार करने का निर्देश दिया।

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबार करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उचित लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यक्रमों का आयोजन

रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर विधि विभाग द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया कान्सेप्ट, भूगोल एवं इतिहास विभागा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विधि विभाग में दीपावली महोत्सव ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कान्सेप्ट पर मनाया गया। इस दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा रंगोली, दिए बनाना और पटाखे रहित दिवाली पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें विधि विभाग के छात्र - छात्राओं ने खुब बढ़- चढ़कर भाग लिया और ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कान्सेप्ट को समझाया। 

विभागाध्यक्ष रुचिका कौशल ने दीपावली की शुभकामनाएँ दी। संचालन ज्योति मुखर्जी व धन्यवाद ज्ञापन मनीषा झा ने किया।

भूगोल विभाग में दीपावली के उपलक्ष्य पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के छात्र - छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रुचि एवं प्रतिभा का विकास करना है। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अनुराधा लकड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन बुद्वदेव महतो ने किया।

इतिहास विभाग द्वारा दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य पर रंगोली और दीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने प्रतिभा को दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. पूनम ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है इसमें संकल्प लेकर सभी अंधेरे से उजाले की ओर आगे बढ़ेंगे।

 इस कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डाॅ. ममता कुमारी ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी ग्रुप द्वितीय स्थान को कुबेर का खजााना ग्रुप, तृतीय स्थान भाग्य लक्ष्मी व गणेश ग्रुप ने प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने सभी को दीपावली की ढेर सारी अग्रिम शुभकामानाएँ देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और अपनी कला को भी प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

 कुलपति प्रो.(डाॅ.) शुक्ला महन्ती ने कहा कि हमें इको - फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए जिसमें सुरक्षित तरीके से बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए हम त्यौहार का आनंद ले सकें। 

कुलसचिव डाॅ. निर्मल कुमार मंडल ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दिवाली का यह पर्व प्रकाश का पर्व है, हमें अपने अंदर के बुराइयों को मिटाते हुए अन्धकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना चाहिए।

मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि, समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं छात्र - छात्राएँ उपस्थित थे।

मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 का नामान्तरण, लगान रसीद निर्गत एवं एल०पी०सी० निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त ने दिया ऐतिहासिक फैसला



  


हजारीबाग: वर्षों से लंबित झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम,2011 में भूमि का नामांतरण नहीं होने तथा तत्कालीन उपायुक्त के मौखिक आदेश के कारण मौजा हजारीबाग, थाना नंबर 140, कुल रकबा -187 एकड़,01 कठ्ठा,13 धूरं,5 धुरकी भूमि का दाखिल खारिज, नामांतरण एवं लगान रसीद निर्गत से संबंधित कार्य लंबित था। इन क्षेत्रों में निवास कर रहे निवासियों को रजिस्ट्री व अन्य जमीन संबंधी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदन से उपायुक्त नैंसी सहाय ने ऐतिहासिक फैसला दिया है।

प्रासंगिक पत्र से नगर आयुक्त, नगर निगम, हजारीबाग को निदेशित किया गया है कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में हजारीबाग नगर निगम अन्तर्गत थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि पर नामान्तरण, भू-लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में 21 जून 22 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अभिलेखों के हस्तान्तरण के अनुशंसा के अनुरूप भू-अभिलेखों को हस्तान्तरित किया जाना है यह कार्य अब राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया जाएगा तत्पश्चात् प्रशासक, नगर निगम, हजारीबाग के ज्ञापांक 2566 / सा०प्र० दिनांक 28.06.2023 द्वारा मौजा-हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित अभिलेख को हस्तान्तरित कर दी गयी है।

उपायुक्त द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने निदेशानुसार निदेशित किया है कि मौजा- हजारीबाग, थाना संख्या-140 से संबंधित भूमि का विधि के अनुरूप विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए नियमानुकूल तरीके से नामान्तरण, लगान रसीद एवं भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जा सकेगी।

बेडोकला में 2 साल से जला हुआ ट्रांसफार्मर, दीपावली तक जले हुए ट्रांसफॉर्मर लगवाने की कोशिश - गौतम


हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के बेडोकला पंचायत के अंतर्गत के अंतर्गत मानपुर गाँव मे कोरोना के कार्यकाल में लोकडॉन के समय से ही 25 kv का ट्रांसफार्मर जला हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि मानपुर बड़ा बस्ती होने के कारण यह ट्रांसफार्मर ज्यादा दिन टिक नही पाया।उपभोक्ता के अनुसार यहाँ कम से कम 100 kv की ट्रांसफार्मर की जरूरत है।

फिलहाल उपभोक्ता बिजली का उपयोग लंबे दुरी पर स्थित लगे ट्रांसफर्मर से ही जैसे तैसे चलाया जा रहा।लेकिन छठ पुजा को देखते हुए दीपावली तक ट्रांस्फरमर उपलब्ध हो जाये तो गाँव के लिए खुशी की बात है।ग्रामीणों के सुचना देने पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने उक्त गाँव मे पहुँचकर इसका जायजा लिया।

गौतम कुमार ने कहा कि जल्द ही ट्रांस्फरमर आपलोगो को ट्रांफरमर उपलब्ध करवाया जाएगा।इसके लिए विभाग को सुचना दे दिया गया है।

*जीटी भारत द्वारा क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन, उपायुक्त भी हुई शामिल* हज़ारीबाग: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्ष

हज़ारीबाग: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के तहत जीटी भारत के द्वारा क्रेता विक्रेता सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा की जेएसएलपीएस और जीटी भारत के संयुक्त प्रयास से बनाए गए एफपीओ के द्वारा किए गए विभिन्न प्रयास, नई तकनीकी का प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। कृषि उत्पाद का सही मूल्य मिलना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। 

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानो को इस अवसर का फायदा लेने की बात कही। 

जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में किसान को सब्सिडी पर मिलने वाले बीज एफपीओ के माध्यम से वितरण करने तथा एफपीओ के लिए उपलब्ध एग्री इन्फ्रा फंड और अन्य योजनाएं जैसे आरकेवीआई थ्रेसिंग फ्लोर 80% सब्सिडी पर और ग्रांट फॉर एफपीओ जिसके तहत चयनित एफपीओ को 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता के बारे में बताया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस ने एफपीओ के व्यापार को बढ़ाने के लिए ग्रांट फॉर एफपीओ के लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं क्रेता से अनुरोध किया की जिले में होने वाली कृषि उपज का बेहतर मूल्य और आसान भुगतान किसानों को मिल सके। मंडी सचिव ने एफपीओ के किसानों को फसल की गुणवत्ता जांच के लिए आवश्यक उपकरण बाजार समिती में मुहैया कराने का आश्वासन दिया और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया तथा ई नाम के माध्यम से कैसे व्यापार कर सकते हैं इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जीटी भारत से मूल्य श्रृंखला प्रबन्धक अश्विनी कुमार ने जीटी भारत के कार्यों एवं उपलब्धियों को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया तथा विभिन्न एफपीओ के क्षेत्र में उपजाई जाने वाली मुख्य फसल के बारे में बताया। हजारीबाग और कोडरमा जिले के उत्कृष्ट किसान एवं एफपीओ का विभिन्न क्रेता कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक बात हुई। मदर डेयरी ने सभी एफपीओ के साथ वेंडर कोड बनाने की बात कही एवं फार्म मार्ट के द्वारा भी एफपीओ का पंजीयन करवाया ताकि एफपीओ को अपने कृषि उत्पाद का सही और बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके। चुरचू नारी ऊर्जा एफपीओ ने अपने ई नाम के द्वारा किए गए व्यापार का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में मदर डेयरी, बनास डेयरी(अमूल), बेयर, NeML, फार्म मार्ट, eNAM, चंद्रावती राइस मिल तथा 15 से ज्यादा राइस मिलर और प्रमाणित व्यापारी सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, मंडी सेक्रेटरी, 20 से अधिक क्रेता कंपनी के प्रतिनिधि तथा 16 से ज्यादा एफपीओ के अध्यक्ष एवं लगभग 40 उत्कृष्ट किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनने में जीटी भारत से मूल्य श्रृंखला प्रबन्धक अश्विनी कुमार, कुमार हर्ष, संजीव कुमार, अम्बर भारद्वाज, सिद्धांत कुमार, अदिति, महेश कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, उत्सव झा, रेशमा राज, दीपक कुमार, राजकुमार, अभिषेक पाठक, सोनू गुप्ता, रकम प्रशांत, साई दिलीप, राजश्री सिंह, हिमांशु चौधरी, जॉय फ्रेडरिक बेक, दीपक चिकने आदि का योगदान सराहनीय रहा।

तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ।


 हज़ारीबाग: बिहारी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग में आज, तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि सिंह एवं सहायक निदेशक हस्तशिल्प सेवा केंद्र राँची पुष्प राजन ने किया।

 इनका सहयोग बालिका विद्यालय प्रधानाध्यापिका रूपा वर्मा,संजय कुमार सिंह सचिव जन जागरण केंद्र,नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान,शिक्षक मुकेश कुमार,जितेंद्र कुमार,सीटीओ भवानी प्रसाद,रवि कुमार हस्तशिल्प सेवा केंद्र राँची ने किया।

 इस कार्यक्रम में कुल पांच शिल्पकारी द्वारा डेमोटेशन दिया जा रहा है, जिसमें एप्लीक में बेबी देवी,टेराकोटा राजेश प्रजापति,जूट शिल्प से मोहम्मद गुलाब, ढ़ोकरा शिल्पकारी में मेघा कुमारी एवं सुधा कुमारी,सोहराई कला में अनीता देवी द्वारा स्कूल के बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम से स्कूल प्रबंधक काफी हर्ष महसूस कर रही है क्यूंकि पांच नंबर को ही इस स्कूल को राज्य स्तर पर हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में तीसरा स्थान मिला है जो स्कूल प्रबंधक का सोंच है कि इस स्कूल के बच्चे देश स्तर पर भी नाम रौशन करना चाहती है।

कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय हस्तशिल्प सेवा केंद्र,राँची झारखंड के द्वारा किया जा रहा है।

हजारीबाग: सदर प्रखण्ड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ संपन्न

हजारीबाग:- सेमीफाइनल मुकाबला की शुरुआत सदर विधायक प्रतिनिधि सह आयोजक समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार, हजारीबाग एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य सह कार्यकारी अध्यक्ष जीतु यादव, सचिव अभय शंकर पासवान, संरक्षक विनय यादव, उमेश पासवान एवं अशोक यादव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

बालक समूह का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बिरबीर बनाम गुरहेत के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिया। पहली एवं दुसरी पाली में बराबरी पर रहने पर मुकाबला प्लेंटी शुटऑट में चला गया। 

प्लेंटी शुटऑट में बिरबीर की टीम चार गोल एवं गुरहेत की टीम दो गोल का स्कोर किया। पहला सेमीफाइनल में बिरबीर की टीम ने गुरहेत की टीम को पराजित कर जीत हासिल किया। बालक समूह का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला ओरिया बनाम धवैया के बीच खेला गया। 

मुकाबला काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा। पहली पाली में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। दुसरी पाली में ओरिया की टीम एक गोल का स्कोर किया। ओरिया की टीम धवैया की टीम को एक गोल से पराजित कर जीत हासिल किया। 

अततः बालक समूह में ओरिया की टीम एवं बिरबीर की टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलकर फाइनल मुकाबला में पहुंची। वहीं बालिका समूह से गुरहेत की टीम एवं धवैया की टीम फाइनल में पहुंची। 

मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने खिलाडियों को खेल भावनाओं से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हार से कभी निराश नहीं बल्कि उससे कुछ सिख लेकर अग्रसर पथ पर बढाना चाहिए। मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाएं रखने में खेल का हमारा जीवन में काफी महत्व होता है। साथ ही बालक समूह से फाइनल मुकाबला में ओरिया एवं बिरबीर की टीम और बालिका समूह से गुरहेत एवं धवैया की टीम को पहुंचने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

मौके पर विशेष रूप से संरक्षक शंभु गोप, गिरजा पासवान, रंजीत यादव, अबोध राम, निरंजन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, महेंद्र यादव, बबलू यादव, शैलेश पासवान, बादल कुमार, टिंकू कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार, टिंकू यादव, टिंकू कुमार एवं कृष्णा कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित ग्राम सरवाहा में शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक जय प्रकाश भाई पटेल , 31-10-2023-को रेलवे साइडिंग 23 नम्बर दल दलिया में दुर्घटना ट्रेन और ट्रेक्टर के बीच हुई थी।

मृतक का नाम धुरुपति देवी, पति परमेश्वर महतो, झूमियां देवी, पति जगदेव महतो,रमेश गंझू पिता बनवारी गंझु, एवं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इनके परिवार वालो से मिलकर आस जताते हुये। टेलीफोन के मध्ययम से विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीड़ित परिवार का मुआबजा के लिए धनबाद के डी,आर,एम,जीएम से बात किया। साथ ही चुरचू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से भी इस पीड़ित परिवार का आर्थिक स्थिति को देखते हुए। आवास,पारिवारिक लाभ,और पेंशन देने के लिए कहा। 

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जो भी सरकारी लाभ पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए उसे मैं अति शीघ्र ही दिलवाने का काम करूंगा।

मुख्य रूप से उपस्थित चुरचू प्रमुख श्री निरंजन प्रसाद नायक,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के मुखिया श्री देवकी महतो,चुरचू मंडल अध्यक्ष श्री मुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,विधायक प्रतिनिधि बिना मिश्रा,भाजपा महा मंत्री रोहित महतो, भूषण पटेल,राजन महतो,मीडिया प्रभारी अमित रॉय,घंसियाम महतो, परमेश्वर महतो,महेंद्र गंझू,सुरेन्द्र महतो,तपेश्वर महतो,सरयू महतो,सुनील महतो, धुरुप नाथ महतो,अरविंद महतो, डॉन गंझू,नरेश महतो, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।।

बरही के व्यवसायी के पुत्र मोहित राज की इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत को लेकर आज बरही बंद


हजारीबाग में बरही के व्यवसायी पुत्र मोहित राज के इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत के विरोध में बरही व्यवसायी संघ के आह्वान पर आज बरही बंद है. 

सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान व व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे. व्यवसायी निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सरायकेला : स्वाभिमान क्लब बांदु द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

 सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी पंचायत के बांदु फुटबॉल मैदान में स्वाभिमान क्लब बांदु द्वारा 

एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने गेंद मारकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षा का अनिवार्य अंग है। 

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास है। स्वस्थ्य शरीर में ही प्रखर मस्तिष्क रह सकता है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा में खेल कूद उतना ही आवश्यक है जितना पढ़ाई के लिए अच्छे लेखकों की किताबें। किताबों से मन व आत्मा का विकास होता है जबकि खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य और सबल बनता है। हरेलाल महतो ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आयोजक क्लब खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में आपसी सहयोग एवं सद्भावना बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। 

प्रतियोगिता में काशीडीह के टीम प्रथम स्थान, बाजनडीह के टीम द्वितीय स्थान, मुरुगडीह के टीम तृतीय स्थान व सिंदूरपुर के टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों टीम को क्लब द्वारा नगद राशि पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रंजित माझी, क्लब के अध्यक्ष राम टुडू, सुकेन माझी, आघनु माझी, मंगल माझी, डॉ. बंक बिहारी महतो, लक्ष्मीकांत महतो, पवित्र महतो, राजाराम महतो, संदीप महतो आदि उपस्थित थे।