*समूह की महिलाओं को विकासखंड सभागार में दिया जा रहा प्रशिक्षण*
फर्रुखाबाद l प्रधान व सक्रिय समूह की महिलाओं को दो दिन का विकासखंड सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी महिलाओं व प्रधानों को बुलाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है और बताया कि दो दिन इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।तो जिसमें खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ एसवी विनोद कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, जिले के ट्रेनी प्रधान व समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक सभागार में आए और लगभग आधा दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया।
बताया गया है कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो समूह की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए कहा कि जिन समूह की महिलाओं को रोजगार की आवश्यकता है उन्हें रोजगार दिया जाए।उसी को देखते हुए दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने बताया है कि जो भी समूह सक्रिय हैं उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली राहत व कार्य दिए जाएंगे। जो भी समूह की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपना कारोबार संभाल सके जो की महिलाएं-पुरुषों के समान काम कर सकें। अपने पति के ऊपर निर्भर ना रहे तो उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जो कि अपने आप स्वयं कार्य कर सकें।
शासन द्वारा उन्हें धनराशि मुहैया कराई जा चुकी है। कोई भी व्यक्ति कार्य करने को इच्छुक है वह कर सकता है तो उसी को देखते हुए प्रधान व सक्रिय समूह की महिलाओं को दो दिन का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार में दिया जा रहा है।
Nov 08 2023, 18:52