/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन Gorakhpur
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।

अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं। इसीलिए चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी- गोरखपुर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलघाट के प्रांगण में मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके। इसमें आए 110 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोईन अख्तर द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई तथा उनको निशुल्क दवा दी गई। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे।

सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के लक्षण की पुरुषो में माउथ कैंसर, लंग कैंसर, स्टॉमक कैंसर प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाशय कैंसर- माउथ कैंसर- अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता दिवस के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अजय श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी या पहुंच नहीं होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है, उपचार से जुड़ी अधिक समस्याएं और देखभाल की उच्च लागत होती है।

हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाए स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच करती हैं, जो दुनिया भर में एक बढ़ती हुई घटना है।

उन्होंने बताया कि अगर उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों समेत सभी लोगो को आगे आना चाहिए जिससे की कैंसर रोग की समय से उचित रोकथाम हो सके। सभी को कैंसर से शिविर का उद्देश्य आम लोगों खासकर महिलाओं को इस बीमारी के बारे में शिक्षित करना है।

महिलाओं को स्तन कैंसर के विभिन्न लक्षणों के बारे में शिक्षित करने के लिए शिविर की गई है ताकि शुरुआती पहचान और समय पर उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है।

इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, मुकेश कुमार सुशीला वर्मा अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

अस्थाई पटाखे की दुकानों के लिए अग्नि शमन विभाग ने जारी किया निर्देश

गोरखपुर।दीपावली पर पटाखा की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अग्नि शमन उपकरण की व्यवस्था करनी होगी।ऐसा नहीं होने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। अग्नि शमन विभाग ने इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आगजनी की घटना को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पंपलेट देते हुए इको फ्रेंडली पटाखा जलाने की अपील कर रही है।

दीपावली के मौके पर जनपद में पटाखा के कारोबारी के दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया है। जनपद में 30 स्थाई दुकानें है जिसमे से 19 बनाने व बेचने की और 11 दुकाने रेडीमेट है। जनपद के 13 स्थान पर अस्थाई पटाखे की दुकान भी लगती है इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता का इंतजाम किए गए हैं।

सभी दुकान टीन शेड में दुकाने लगेगी।कपड़े और पन्नी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी दुकान आई और एल आकार में लगाई जाएगी दुकान की चौड़ाई 3-3 मीटर से काम नहीं होगी एक रो से दूसरे रो की दूरी 15 मीटर रखा गया है।अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव बताया कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह 200 लीटर पानी ड्रम में और बालू आवश्यक रखें इसके अलावा अन्य स्थानों पर दुकान नहीं लगेगी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर द्वारा 96 गुमशुदा मोबाइल फोनों को किया बरामद

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के कुशल निर्देशन में अक्टूबर माह में कुल 96 गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभव गोरखपुर में नियुक्त कांस्टेबल सुभाष चंद्र, संतोष कुमार व अनीश यादव के अथक प्रयास द्वारा बरामद किया गया। जिनमें कुछ कीमती मोबाइल फोन की कीमत बाजार में लगभग 55000 तक है।

जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपए है। प्राप्त मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों में पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर डॉक्टर अवधेश सिंह व पुलिस अधीक्षक रेलवे बलिया विनोद कुमार सिंह द्वारा सुपुर्द किया गया।आवेदकों द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस बल के जवानों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई।

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रस्ताव हुआ पारित

गोलाबाजार गोरखपुर। नगर पंचायत गोला बोर्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें प्रत्येक वार्ड में दो-दो सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित आदि योजनाओं का प्रस्ताव पारित हुआ। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में दो-दो सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित दो वॉटर टैंकर चार कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दो पोखरों का सुंदरीकरण प्रत्येक गांव में दो-दो स्ट्रीट लाइट और गांव में बने पंचायत भवन व शौचालयों का मरम्मत कार्य और पाइपलाइन का विस्तार के अलावा आदि योजनाओं संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। 

बोर्ड की बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने किया।इस अवसर पर शशि लता शकुंतला रमाशंकर संदीप सोनकर तिलकधारी सुनीता भारती महबूब अली श्रीकांत निषाद विनय मंजू सच्चिदानंद राय निर्मला देवी आसेन्द्र सिंह उर्फ दिनेश सिंह भीम यादव प्रमिला देवी रामकृपाल विद्यावती देवी श्रवण कुमार अनीता देवी सहित आदि लोग शामिल रहे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चला वोटर चेतना महा अभियान

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के केंद्र तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

अभियान के तहत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में आज रूद्रपुर ग्रामसभा के गायघाट मौजे में कार्यकर्ताओं के साथ सभी घरों में पहुंच कर 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी नए मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया। साथ ही मृतक मतदाताओं और लंबे समय से परिवारजनों के साथ क्षेत्र से दूर अन्य प्रदेशों में रहने वाले मतदाताओं को भी चिन्हित किया गया।

नए मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने और मतदान का महत्व समझाते हुए उन्हें जागरूक करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन होता है। देश प्रदेश और सभी नागरिकों के हित में लोकतंत्र में मतदान करना और अपने क्षेत्र तथा देश प्रदेश के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार सभी मतदाताओं (वोटरों) को मिला हुआ है।

यह अधिकार हमें देश के संविधान ने दिया है। सभी मतदाताओं और नए युवा मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति सजग सचेत और जागरूक रहना होगा।

इस दौरान ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी,सेक्टर संयोजक सोमनाथ पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी,अतुल त्रिपाठी, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला,आकाश साहनी,शिवपाल यादव,विवेक यादव,विकास साहनी,मोलू शुक्ला समेत ग्रामवासी और युवा मतदाता मौजूद रहे।

नवागत प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने गोला कोतवाली का पदभार किया ग्रहण

गोलाबाजार गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोतवाली गोला का कार्यभार मंगलवार को नवागत कोतवाल छत्रपाल सिंह गोला कोतवाली पर पहुच कर पद भार ग्रहण कर लिया है। 2001 बैच के सिंह मूल रूप से बनारस के निवासी है। इसके पहले सिद्धार्थ नगर जिले में तैनात थे। वहां पौने तीन वर्ष का कार्य काल रहा। उन्होंने बताया कानून का हर हाल में पालन होगा।

पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता में रहेगा। क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रहेगा। अपराधियो पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

भारत स्काउट और गाइड का मना 74वां स्थापना दिवस

सहजनवा/गोरखपुर। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से की गई एवं स्काउट गाइडों को स्टिकर प्रदान किया गया। प्लास्टिक टाइटर्नर के तहत यूज प्लास्टिक एवं क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

वास्तव में स्काउटिंग की शुरुआत 1907 ईस्वी में की गई थी। भारत में स्काउटिंग मदन मोहन मालवीय एनी बेसेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि के प्रयासों से 1909 ईस्वी में आई ,लेकिन भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता था।

7 नवंबर 1950 ईस्वी को भारत सरकार द्वारा भारत स्काउट और गाइड की स्थापना की गई।भारत स्काउट गाइड गोरखपुर द्वारा पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज जैतपुर,गोरखुर में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर स्काउट प्रशिक्षक अजय गुप्ता द्वारा सभी अध्यापकों को स्काउट गाइड झंडा स्टिकर लगाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामनवल यादव,गोपालशुक्ल,निशिकांत पांडेय,सूरज सिंह,शिवशंकर,अमर सिंह,अनिल कुमार,वीरेन्द्र सिंहआदि उपस्थित रहे।

तकनीकि विधि से खेती कर बढ़ाएं उत्पादन: नवीन*

गोलाबाजार गोरखपुर।  विकास परक योजनाओं के संचालित होने से देश में खेती योग्य जमीन का क्षेत्रफल घट रहा है। जनसंख्या बढ़ रही है सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना कृषि विभाग व सरकार तथा वैज्ञानिक एवं किसान भाइयों की जिम्मेदारी है।

अधिकतम खाद्यान्न का उत्पादन तभी संभव है। जब सरकार की योजनाओं उन्नतिल बीज कृषि यंत्र संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर वैज्ञानिक सलाह पर खेती की जाए। किसान भाइयों से अपील है कि सरकार की योजनाओं को अपना कर खेती कर खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाए और देश को आत्मनिर्भर बनाएं।

उक्त जानकारी गोला तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरूवा कृषि बीज भंडार परिसर में आयोजित कृषि गोष्ठी में मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नवीन सिंह ने दिया। संचालन करते हुए पुर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधार यादव ने खेती में कृषि यंत्रों की उपयोगिता फसल अवशेष प्रबंधन फसल बीमा संतुलित उर्वरक का प्रयोग बीज शोधन आदि पर प्रकाश डाला । सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय सिद्धनाथ शुक्ला पुर्व एसएमएस विनय सिंह ने मृदा परीक्षण बीज की व्यवस्था प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दिया। 

गोष्ठी में बीटीएम रोशन लाल विजय शंकर सिंह ने भी खेती की तकनीकी जानकारी दी।धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र पांडेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर जगदीश पांडेय जोगेंद्र शिव दत्त शुक्ला दान बहादुर सिंह अवध मुनि सिंह भूपेंद्र सिंह राजकुमार सिंह शेषनाथ यादव अर्जुन सिंह सोनू कुमार सरोज देवी शकुंतला सहित अधिक संख्या में किसानगण मौजूद रहे।

नाबालिक से दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त को बेलघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले बेलघाट थाने में बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बेलघाट थाने में एक तहरीर दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 17 साल की लड़की को घर में अकेला पाकर धर्मेंद्र पुत्र महेश निवासी ग्राम छितौनी खुर्द घर में घुसकर उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दिया।

 इसके संबंध में थाना बेलघाट पर मुकदमा संख्या 239 / 23 के अंतर्गत धारा 376 452 506 भादवी व 3/4 पोक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया था। जहां वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र महेश निवासी ग्राम छितौनी खुर्द थाना बेलघाट को दिनांक 6 नवंबर 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना अध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कांस्टेबल आकाश सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल संग्राम सिंह जीने अभियुक्त को सोपाई घाट के ब्रह्मसारी मोड़ से गिरफ्तार किया।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पहुंचे गोरक्ष प्रान्त, अपने गांव मोहल्ले कालोनी के मंदिरों में रामभक्त देखेंगे प्राणप्रतिष्ठा का

गोरखपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीरामलला के भव्य मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी 2024 को होगी। सदियों की कठिन तपस्या से यह पावन अवसर सभी रामभक्तों को मिल रहा है, प्रभु श्रीराम भारत के राष्ट्रपुरुष हैं, माता जानकी भारत की हर माता बेटी का आदर्श हैं, सम्पूर्ण हिन्दू समाज की सभी विचारगंगाओं में राम समाहित हैं।

सम्पूर्ण सनातन संस्कृति ही श्रीराम में व्याप्त है, जनमानस की परंपराओं में आस्था में श्रीराम के आदर्श चरित्र का निरन्तर गुणगान है। ऐसे प्रभु श्रीराम जी के जन्मस्थान पर हो रहे भव्य मंदिर निर्माण में प्राणप्रतिष्ठा की पावन घड़ी आ गई है, जिसकी हर रामभक्त को सदियों से प्रतीक्षा थी।

आगामी 22 जनवरी 2024 सोमवार के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।

इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा, समस्त हिन्दू जनमानस प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घोषित समय के पहले अपने ग्राम, मोहल्ले, कालोनी में स्थित मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन कर, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखेंगे, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर, प्रसाद वितरण करेंगे।

कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहेगा, अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन - आरती - पूजा तथा “ श्रीराम जय राम जय जय राम " इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करेंगे तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे।

सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा । प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा ।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पीले अक्षत (चावल) का पूजन कर सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत कलश दिए गए। पूजित अक्षत कलश लेकर विहिप गोरक्ष प्रान्त संयोजक पूर्णेन्दु शाही अवधेश पांडे आरके सिंह द्वारा गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करते ही रामभक्तों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।

वाहनों के हुजूम के साथ उत्साहित काफिला सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा है जहां पर कलश को प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह विभाग संरक्षक शिवाजी सिंह प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उत्तरी विष्णु प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष दक्षिणी सूर्यनाथ सिंह ने कलश को ग्रहण कर अक्षत कलश का पूजन अर्चन किया।

अक्षत कलश आगे सभी जिलों में जाएंगे, सभी जिलों के सभी प्रखंडों में भी इनके पूजन का कार्यक्रम होगा। पीले अक्षत घर घर हर हिन्दू परिवार तक पहुंचाए जाएंगे, हर हिन्दू को प्राणप्रतिष्ठा के पुण्य आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।

तत्पश्चात यात्रा प्राचीन सूरजकुंड पोखरे पर पहुंची जहां पर उत्साहित भक्तों ने शीतल विभाग मंत्री शीतल मिश्रा महानगर संगठन मंत्री सोमेश जी के नेतृत्व में जोरदार आरती और स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसार प्रमुख मनोज उत्तरी जिले के सह मंत्री गंगासागर राय सूरजकुंड धाम उधर समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता रिद्धि अजीत जैन गंगेश्वर पांडे देवेंद्र सिंह महंत बाली पाठक कौशल किशोर यादव संजय सिंह ऋषिकेश समेत बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।