दिल्ली-नोएडा ही नहीं देश के इन शहरों का हाल है बेहाल, प्रदूषण के मामले में “गंभीर
#top10pollutedcitiesof_india
वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली सियासी हलचल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है। हालांकि पिछले कुछ सालों में सर्दियां सुरू होने से पहले दिल्ली गंभीर प्रदूषण के कारण चर्चा में रहती है। बीते कुछ दिनों से राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध छाई हुई है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, लगातार सातवें दिन दिल्ली में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने '400' यानी खतरे के निशान को पार कर लिया है।वैसे दिल्ली एनसीआर ही नहीं देश के कई शहरों में इन दिनों हवा जहरीली होती जा रही है।
देश के टॉप-10 प्रदूषित शहर
देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा है, जहां एक्यूआई लेवल 441 के स्तर यानी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा का फतेहबाद है, जहां एक्यूआई 428 के स्तर पर है। तीसरे स्थान पर राजस्थान का गंगानगर है, जहां एक्यूआई लेवल 406 है। हरियाणा के हिसार में भी एक्यूआई लेवल 406 है। हरियाणा का जींद(398), राजस्थान का धौलपुर(393), दिल्ली (393), राजस्थान का भिवाड़ी (389), हरियाणा का सोनीपत (380) और हरियाणा का फरीदाबाद (375) भी आज टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल है।
दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर
इससे पहले सोमवार को दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई। इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है। टॉप 5 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तीन भारतीय शहर हैं। दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट को स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की तरफ जारी किया गया है. ये ग्रुप वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करता है। लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता 10 सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में शामिल हैं।
Nov 07 2023, 13:53