दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 13 नवंबर से 1 हफ्ते के लिए लागू होगा ऑड-ईवन
#delhi_odd_even_system_will_be_implemented_from_this_date
दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा। 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ये सिस्टम लागू किया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से ये फैसला लिया गया है।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उच्च स्तरीय बैठक कीय़ इसमें ये बड़ा फैसला किया गया।दिल्ली में अब हर तरह का निर्माण कार्य बंद रहेगा। इसके साथ ही 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा।
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 13 नवंबर से 20 नवंबर तक 1 हफ्ते के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होगा। पर्यावरण मंत्री ने ये भी कहा कि अगर एक हफ्ते तक ऑड-ईवन का असर दिखता है तो उसे पॉल्यूशन कम करने के लिए आगे भी लागू किया जाएगा। ऑड वाले दिन ऑड नंबर (0,2,4,6,8) वाली गाड़ियां और ईवन वाले दिन ईवन नंबर (1,3,5,7,9) वाली गाड़ियां चलेंगी। दिल्ली में पॉल्यूशन और ना बढ़े, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक़ लगातार तापमान का गिरना और हवा की स्पीड बहुत धीमी होना इसकी मुख्य वजह है। आज 436 AQI आ गया है। दिल्ली में पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने के लिये काम हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है। साल 2015 में 109 दिन साफ़ 365 में जो इस साल बढ़कर 206 हो गया है।
बता दें कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के अगले चरण को भी लागू कर दिया है। लेकिन फिर भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में सोमवार के वायु प्रदूषण स्तर की बात करें तो आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज किया है।
Nov 06 2023, 15:07