तेलंगाना में बीजेपी और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के बीच गठबंधन, साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
#alliance_between_bjp_and_pawan_kalyans_party_jana_sena_for_telangana_assembly_elections
तेलंगाना में चुनावी सरगर्मी तेज है।एक तरफ जहां राज्य की बड़ी पार्टियां जोर-आजमाइश में जुटी हैं। वहीं छोटी पार्टियां भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश की राजनीति में अहम खिलाड़ी बन चुकी पवन कल्याण की जनसेना पार्टी अब तेलंगाना की राजनीति में भी ताल ठोंक रही है। जनसेना ने इस बार 32 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फैसला किया। दरअशल जनसेना के पास तेलंगाना के सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी कैडर नहीं है। ऐसे में । अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लिया है।
भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे के संबंध में घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी। लक्ष्मण और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कल्याण और जन सेना के नेता नादेंदला मनोहर से बातचीत की थी।
भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को कहा, हम राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है। उन्होंने कहा कि कल्याण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी। गौर करने वाली बात ये है कि कल ही केसीआर ने ये कहा था कि क्षेत्रीय दलों का युग आने वाला है और शाम होते होते ये खबर आ गई कि भाजपा पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी।
Nov 06 2023, 13:15