/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz बरही के व्यवसायी के पुत्र मोहित राज की इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत को लेकर आज बरही बंद Hazaribagh
बरही के व्यवसायी के पुत्र मोहित राज की इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत को लेकर आज बरही बंद


हजारीबाग में बरही के व्यवसायी पुत्र मोहित राज के इलाज में निजी अस्पताल के कथित लापरवाही से हुई मौत के विरोध में बरही व्यवसायी संघ के आह्वान पर आज बरही बंद है. 

सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान व व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे. व्यवसायी निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सरायकेला : स्वाभिमान क्लब बांदु द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

 सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी पंचायत के बांदु फुटबॉल मैदान में स्वाभिमान क्लब बांदु द्वारा 

एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने गेंद मारकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षा का अनिवार्य अंग है। 

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास है। स्वस्थ्य शरीर में ही प्रखर मस्तिष्क रह सकता है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा में खेल कूद उतना ही आवश्यक है जितना पढ़ाई के लिए अच्छे लेखकों की किताबें। किताबों से मन व आत्मा का विकास होता है जबकि खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य और सबल बनता है। हरेलाल महतो ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आयोजक क्लब खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में आपसी सहयोग एवं सद्भावना बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। 

प्रतियोगिता में काशीडीह के टीम प्रथम स्थान, बाजनडीह के टीम द्वितीय स्थान, मुरुगडीह के टीम तृतीय स्थान व सिंदूरपुर के टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों टीम को क्लब द्वारा नगद राशि पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रंजित माझी, क्लब के अध्यक्ष राम टुडू, सुकेन माझी, आघनु माझी, मंगल माझी, डॉ. बंक बिहारी महतो, लक्ष्मीकांत महतो, पवित्र महतो, राजाराम महतो, संदीप महतो आदि उपस्थित थे।

अंचलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

लोहरा के ग्रामीणों से मिलकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की दी जानकारी।

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष और उससे अधिक शत प्रतिशत मतदान के योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सुधार करने एवं मृत मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने के विशेष अभियान के तहत अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी केरेडारी द्वारा प्रखंड के दुरस्त मतदान केंद्र 01गोपदा 02 लोहरा सहित अन्य मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

 उपस्थित बीएलओ से इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच किया।

 इस दौरान अंचलाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्र में विशेष शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए प्रपत्र 06, 07, 08 प्राप्त कर ओनलाइन करने के निर्देश दिए।

 अंचलाधिकारी द्वारा भी गोपदा और लोहरा गांव के ग्रामीणों से इस अभियान में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान अभियान में शामिल होने की अपील की गई ।

एच जेड बी आरोग्यम के निदेशक को मोबाइल पर मिली धमकी, कहा गया यह अभी तो यह टेलर है पिक्चर अभी बाकी है


एसपी और सदर थाने को दिया आवेदन, साथ में संलग्न किया धमकी से संबंधित डिटेल, मामला दर्ज

हजारीबाग जिला परिषद चौक स्थित एचजेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल के प्रबंधक हर्ष अजमेरा को मोबाइल पर धमकी मिल रही है। धमकी देने वाला फोन पर कह रहा है कि अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।

निर्देशक अजमेरा ने इस धमकी के संबंध में एसपी और सदर थाने को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने मोबाइल नंबर पर व वाट्सएप से मिल रही धमकियों का डिटेल स्क्रीन सांट भी आवेदन के साथ संलग्न किया है। जिसे सदर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। 

सदर थाना कांड संख्या 463/ 23 अंडर सेक्शन 147, 149, 341, 323, 379, 384,120 (बी) , 504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन अभियान को लेकर विषय पर मीडिया कर्मियों के साथ किया गया बैठक का आयोजन


 समाहरणालय सभागार में आज जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग हजारीबाग के द्वारा बाल विवाह एवं बाल हिंसा को रोकने हेतू सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन अभियान के तहत जिला स्तरीय मीडिया संवेदीकरण विषय पर मीडिया कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के विषेश अतिथि जिला सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, हजारीबाग उपस्थित थे। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 31 अक्टुबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक सघन रुप से पुरे जिला मेें आयोजित किया जा रहा है।

 महिला बाल विकास एवं समाजिक सूरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेशानुसार हजारीबाग जिले मे बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं बाल हिंसा को रोकने हेतु सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन के अंतर्गत मीडिया संवेदीकरण कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया गया।

बाल संरक्षण के क्षेत्र मे विभिन्न अधिनियम के सुचारू रूप से संचालन करने की दिशा मे किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 108 तथा लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 43 के अंतर्गत आम जनता, बालकों के साथ उनके माता-पिता और संरक्षको को अधिनियम के उपबंधो के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न माध्यमो से इसका प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करने का प्रावधान है। इसमें विद्यालय के शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं मिडिया कर्मियों एवं अन्य हितधारको के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से मुख्य-मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने संबोधित करते हुए कहा कि इस 15 दिवसीय अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित बालिकाओं को चिन्हित कर योजना से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत उन बच्चों या अन्य चैपिंयनों को चिन्हित् करना है जिन्होनें बाल विवाह तथा बाल हिंसा को हतोस्ताहित किया है तथा साथ ही विषम परिस्थितियों के बावजुद बालिकाओं ने अपनी शिक्षा जारी रखी है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद ने उपस्थित मीडिया के प्रतिनिधियों को इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित मीडिया के संवेदीकरण विषय के उपर संबोधित किया। 

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य हितधारकों के साथ तथा विद्यालय स्तर पर, बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारियों के साथ आमुखीकरण कार्यक्रम जिला स्तर/ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों के बीच प्रशनोतरी के माध्यम से बाल विवाह एवं पोक्सो एक्ट तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया जाना है। मीडियाकर्मियों के साथ बाल हिंसा, बाल यौन शोषण पर संवेदीकरण भी किया जाना है। इसी क्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर दीपनारायण चौधरी एवं XISS UNICEF की प्रतिनिधि राज नन्दनी के द्वारा उपस्थित मिडिया कर्मियो को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 एवं पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा 23 के बारे मे विस्तार रूप से जानकारी प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, हजारीबाग श्री पंचान्नद उराव, के द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम मे विभिन्न समाचार पत्रो, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिघि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, के कर्मी उपस्थित थे।

दिपावली तथा छठ पर्व को देखते हुए,नगर आयुक्त सह प्रशासक की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक हुई सम्पन्न।

हजारीबाग:- हजारीबाग नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में, नगर निगम की बैठक सम्पन्न हुई। दिपावली तथा छठ पर्व को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में नगर आयुक्त ने युद्ध स्तर पर शहर की सफाई कराने का निदेश दिया। 

शहर में 27 मुख्य तालाब जहाँ छठ पर्व होती है, उसे विशेष अभियान के तहत निदेश दिया गया। वार्ड जमादारों को पूजा समितियों से संपर्क स्थापित कर पूजा स्थालों को चिन्हित कर उसे प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

शहर में अवस्थित दुकान, होटल , लॉज तथा विवाह को डस्टबिन रखने को कहा गया है।उनपर  कचरा फैलाने पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रधान जमादार, प्रधान सहायक तथा सभी जमादार उपस्थित थे।

डॉ एहसान उल हक बने हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष


हजारीबाग: शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल सभागार में हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई एवं इस बैठक में हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चयनित डॉ एहसान उल हक का स्वागत हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन ने किया।

आज से ठीक 1 सप्ताह पूर्व डॉल्फिनों रिसॉर्ट में हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें हजारीबाग जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री जेपी सिंह तथा तकनीकी विभाग के मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे।

 हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एवं सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ एहसान उल हक को बनाया गया था, वहीं जिला सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अनिश्कांत सिंह, संयुक्त सचिव सीतांशु मरांडी को बनाया गया था। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सदस्य सौरभ कुमार, उत्कर्ष कुमार, टेक्निकल प्रमुख आदर्श कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सागर राज, निधि कुमारी, दीपक कुमार, विश्वजीत कुमार, अंशु कुमार, उमंग सिंह, विशाल कुमार, मणिकांत एवं चेतन जैन उपस्थित थे। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि जेपी सिंह ने हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के चयनित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा था कि उन्हें काफी खुशी है कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को डॉक्टर एहसान उल हक सर के रूप में अध्यक्ष मिला सचमुच यह एक सकारात्मक संकेत है। 

उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि डॉ एहसान उल हक के कुशल नेतृत्व में हजारीबाग के होनहार बास्केटबॉल के खिलाड़ियों में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा और वे स्वयं के साथ अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम बास्केटबॉल खेल क्षेत्र में रौशन करेंगे। उन्होंने कहा था कि डॉ एहसान उल हक को बतौर एन टी ए और सी बी एस ई के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं प्राचार्य के रूप में उनके कुशल नेतृत्व नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना के साथ किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने वाले कप्तान के रूप में जाना है।

 अब उनके खेल प्रेम को देखते हुए यह नई जिम्मेदारी उन्हें दी गई उन्होंने यह भरोसा जताया था कि वे इस दायित्व को एक टीम भावना के साथ निभाएंगे और आज के नवनियुक्त पदाधिकारी की टीम के सहयोग से हजारीबाग के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे ताकि यहां के खिलाड़ी नए कृतिमान गढ़ पाएंगे।

आज की स्वागत समारोह में हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष सौरव कुमार एवं भैया अभिमन्यु मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

साथ ही इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य बुद्धिजीवी एवं खेल प्रेमियों ने डॉ एहसान उल हक को उनके बास्केटबॉल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर ओएसिस स्कूल के चेयरमैन श्री शब्बीर अहमद एवम कोषाध्यक्ष श्री तनवीर अहमद ने बधाई देते हुए कहा की डॉ एहसान उल हक का शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल क्षेत्र में भी खेल प्रेम देखने को मिलता रहा है। वे इसके पूर्व जहां दो फुटबॉल क्लबों के संस्थापक रहे वहीं वर्तमान में एक फुटबॉल क्लब के संरक्षक हैं। उन्हें वॉलीबॉल से भी गहरा लगाव रहा है।अब तक जिस प्रकार खिलाड़ियों के प्रति इनका लगाव रहा है निश्चित ही हजारीबाग के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। 

इस अवसर पर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव चंदेश्वर दास, ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैया मुरारी, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, भैया अभिमन्यु ने अपनी बातों को रखा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, टेक्निकल हेड आदर्श कुमार, सदस्य सागर राज, अंशु कुमार, दीपक गुप्ता, फैजान अख्तर, राज पटेल एवं सनी सिंह, अजहर खान, सादुल हसन उपस्थित रहे। ओएसिस स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार ने मंच संचालन एवम उप प्राचार्य इम्तियाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हजारीबाग में 361 मोबाइल टावर के विभिन्न कंपनियों के विरुद्ध 01 करोड़ 26 लाख 35 हजार रूपये की वसूली हेतु कारवाई

हजारीबाग: जिला अन्तर्गत मोबाइल टावर कंपनियां Tower Vision India Pvt, Ltd., Reliance Jio Infratel Pvt. Ltd., ATC Telecom Infrastructure Pvt. Ltd., Sumit Digitel Infrastructure Limited., Reliance Jio Infocomm Limited, Bharti Infratel Limited एवं Indus Tower Limited के द्वारा हजारीबाग जिला में कुल 361 टावरों का निर्माण कराया गया है। जिसकी किसी भी तरह की सूचना हजारीबाग के श्रम विभाग को नहीं दी गई है। 

श्रम विभाग के द्वारा जब इसकी जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि निर्माण लागत का कुल 1% राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत विभाग/बोर्ड के खाते में जमा किया जाना था, जो उनके द्वारा जमा नहीं की गयी है और न ही इसकी सूचना स्थानीय श्रम कार्यालय को दी गयी थी। इस पर जिले मे कार्यरत प्रभारी सहायक श्रमायुक्त (कृषि श्रमिक), हजारीबाग के द्वारा सभी कम्पनियों को नोटिस निर्गत किया गया। किन्तु किसी भी कम्पनी के द्वारा उपकर राशि बोर्ड के खाता में जमा करने की सूचना नहीं दी गयी। 

जिसके कारण सभी कम्पनियों पर निर्माण लागत का 1% राशि बोर्ड के खाते में जमा करने का आदेश कार्यालय द्वारा पारित किया गया। श्री अनिल कुमार रंजन, प्रभारी सहायक श्रमायुक्त(कृषि श्रमिक), हजारीबाग द्वारा बताया गया की Tower Vision India Pvt, Ltd. के विरूद्ध 02 लाख 10 हजार रूपये, Reliance Jio Infratel Pvt. Ltd के विरूद्ध 14 लाख 35 हजार रूपये, ATC Telecom Infrastructure Pvt. Ltd के विरूद्ध 15 लाख 75 हजार रूपये, Sumit Digitel Infrastructure Limited. के विरूद्ध 10 लाख 85 हजार रूपये, Reliance Jio Infocomm Limited के विरूद्ध 40 लाख 25 हजार रूपये, Bharti Infratel Limited के विरूद्ध 25 लाख 20 हजार रुपये एवं Indus Tower Limited के विरूद्ध 17 लाख 85 हजार रूपये, कुल 01 करोड़ 26 लाख 35 हजार रूपये की राशि झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण निधि के बैंक खाता मे जमा करने के लिए आदेश पारित की गयी है, उक्त राशि यदि संबंधितों द्वारा 30 दिनों के अंदर जमा नहीं की जाती है, तो उनके विरुद्ध जिला नीलम पत्र पदाधिकारी, हजारीबाग के न्यायालय मे राशि वसूली हेतु निलाम पत्र वाद दायर कर दी जाएगी। 

जिला के प्रभारी सहायक श्रमायुक्त(कृषि श्रमिक) श्री अनिल कुमार रंजन ने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए निर्माण लागत का 1% सेस (उपकर) की राशि बोर्ड के खाते में जमा कर इसकी सूचना श्रम विभाग/कार्यालय को दिया जाना आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित नियोजक के विरुद्ध 2% ब्याज सहित राशि की वसूली करने की कार्रवाई की जा सकती है।

अमृत योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना" की बैठक हुई सम्पन्न

 हजारीबाग नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में जुडको,एल एंड टी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल कुमार पांडे, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट अरुण बाउरी ,प्रधान सहायक निरंजन सिंह, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार, जुडको के ऐ पी एम प्रणव पाण्डे , पी एम सी से स्वपन सेन तथा एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनाकरण उपस्थित थे।

इस योजना के अंतर्गत 1 एम एल डी डब्ल्यू टी पी झील एवं 8 एम एल डी डब्लू टी पी छढवा डैम से दो माह के अंदर जलापूर्ति प्रारम्भ हो जाएगी।डब्ल्यू टी पी झील से 1039 घरों तक जलापूर्ति की जानी है इसमें 1039 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है तथा वहां मीटरिंग भी की जा चुकी है एवं ट्रायल रन अक्टूबर से किया जा रहा है। 

डब्ल्यू टी पी छढवा डैम से 8173 घरों को कनेक्शन किया जाना है जिसमे से 3500 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है शेष बचे कनेक्शन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश नगर आयुक्त द्वारा एल एंड टी को दिया गया ।

इसके अतिरिक्त 52 एम एल डी डब्ल्यू टी पी रोला जलापूर्ति करने हेतु कोनार डैम में इन्टेक वेल का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है इससे लगभग 46788 घरो में जलापूर्ति की जाएगी।

हज़ारीबाग: बड़कागांव के प्रसिद्ध प्राचीन मेगालिथ स्थल में 3 करोड़ रु की धनराशि से बनेगा मेगालिथ पार्क

एनटीपीसी को मिली संरक्षण एवं स्थल विकास की जिम्मेवारी, अनुमानित खर्च की पहली किस्त उपायुक्त को सौंपी

हज़ारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह स्थित सुप्रसिद्ध मेगालिथ खगोलीय विज्ञान का भारत के सबसे प्राचीन मेगालिथ में से एक है। अनुमानतः यह कम से कम 3000 साल पुराना है। प्राचीन काल में इसका उपयोग विषुव का निरीक्षण करने के लिए किया जाता था,जब दिन और रात बराबर होते थे। इस स्थान पर दो प्रमुख मेन्हीर यानी खड़े पत्थर हैं, जो अंग्रेजी वर्णमाला के वी(V) आकार बनाते हैं। विषुव के दिनों में, सूर्य इन दोनों पत्थरों के ठीक बीच में उगता है, जिससे एक शानदार दृश्य बनता है।

उक्त जानकारी का आशय यह है कि यह ऐतिहासिक स्थल बड़कागाँव एनटीपीसी कोल परियोजना क्षेत्र के अंर्तगत आता है,जिसके संरक्षण तथा इस स्थल के विकास के लिए एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने आने वाले खर्च की पहली किस्त उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपी। बड़कागांव में "मेगालिथ पार्क" के विकास के लिए 300 लाख रुपये (3 करोड़ रुपये) की कुल प्रतिबद्ध राशि में से 50 लाख रुपये का चेक जीएम (एलए/आर&आर/सीएसआर) नीरज जलोटा एचओपी पीबीसीएमपी ने उपायुक्त को सौंपी।

इस दौरान विद्या भूषण कुमार, अपर समाहर्ता सह अनुमंडल दंडाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह निधि बरकागांव ब्लॉक के पकरी बरवाडीह में स्थित विरासत स्थल के संरक्षण में मदद करेगी, साथ ही इस प्राचीन पूर्व-ऐतिहासिक स्मारक के कारण बड़कागांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।