साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।
साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।
बताते चले की अब साहिबगंज जिले वासियों को जल्द मिलने वाला है घर-घर नल जल योजना का लाभ। साहिबगंज शहर के पूर्वी क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम तेजी से जारी है। पाइप बिछाने का काम कर रही परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बनारस की कंपनी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताते हैं कि एसडीओ कोठी के आस पास पानी टंकी तक मुख्य पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि पानी टंकी तक पाईप बिछाने के काम संपन्न होने के बाद घर-घर में पानी की सप्लाई हेतु कनेक्शन का काम शुरू किया जाएगा। जिसे जिले वासी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
आपको बताते चलें कि इससे पूर्व सितंबर माह तक शहर के पूर्वी क्षेत्र में घर-घर जल योजना आपूर्ति को लेकर दावा किया गया था। परंतु अभी तक पाइप बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में सकरुगढ़ क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य काफी धीमी गति से जारी है। हालांकि परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड यह दवा कर रही है कि दीपावली के पूर्व तक पाइप बिछाने का काम संपन्न हो जाएगा। परंतु इससे पूर्व भी कई बार दावा किया गया था और वह फेल हो गया। काम की रफ्तार को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम कितना धीमे चल रहा है। क्या कंट्रक्शन कंपनी के कहे अनुसार क्या पूरा हो पाएगा।
Nov 04 2023, 19:23