पाकिस्तान में एयरबेस पर फिदायीन हमला, सेना का दावा-4 आतंकी ढेर
#pakistan_mianwali_airbase_terrorist_attack
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर शनिवार सुबह आतंकी हमले की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि कई आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद जिहादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है।पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकियों को मार गिराया है।इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है।
न्यूज साइट द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों और आत्मघातियों ने दीवार पर सीढ़ी लगाई।रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने बेस के दो परिसरों पर हमला किया है। इस दौरान बेस के अंदर खड़े कई विमानों को नष्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने एयरबेस की सुरक्षा में लगे एक टैंक को भी नष्ट कर दिया है। खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आतंकियों की संख्या को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
इस घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है। हालांकि, इन वीडियोज की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से तीन को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया। हालांकि, तीन आतंकी अभी भी बेस पर ही छिपे हैं।
तहरीक-ए-जिहाद ने क्या कहा?
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है।तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम पाकिस्तानी एयरफोर्स पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमले में कई हमलावर शामिल थे। मियांवली एयरफोर्स बेस पर 9 मई को इमरान खान के समर्थकों ने तब हमला कर दिया था जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इमरान खान के समर्थकों ने बेस पर आगजनी की थी। गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने एक एयरक्राफ्ट को भी आग के हवाले कर दिया था। तहरीक-ए-जिहाद एक आतंकी संगठन है, जिसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। तहरीक-ए-जिहाद पहले चमन, बोलान, स्वात के क्षेत्र कबल और लकी मरूत में हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये संगठन कई हमलों में शामिल नहीं था मगर हमले की जिम्मेदारी ले ली।
24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला
पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ हमला 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात है। बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में भी बम विस्फोट किया गया था। यहां पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में करीब 5 लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद प्रधानमंत्री अनवारुल हक कांकेर ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि आतंक के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।
Nov 04 2023, 11:52