सांप के जहर से कैसे करते हैं नशा? जिस केस में एल्विश यादव पर दर्ज हुई एफआईआर
#what_is_snake_venome_lvish_yadav_how_addictive_is
हेरोइन, कोकीन, मॉर्फिन का नशा करने वालों के बारे में तो सभी ने सुना है। अब देश में नशा करने का एक और तरीका खोज निकाला गया है। जिसे सांप के जहर का नशा कहते हैं। ऐसा नशा करने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा में बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर का नशा करने का आरोप लगा है।
बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगे हैं।इस संबंध में पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कहा गया है कि एल्विश यादव जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं।और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है।
अब सवाल उठता है कि आखिर सांप के काट लेने से शरीर में फैलने वाला जहर किसी की जान ले लेता है तो इसका नशा कैसे किया जा सकता है? स्नेक बाइट के बाद शरीर में कैसा बदलाव होता है?
पिछले कुछेक सालों में ऐसी रिपोर्टें सामने आती रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही हैं। द संडे गार्डियन ने कुछ समय पहले प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से बनी गोलियां या फिर सीधे सांप से कटवा नशा करने का चलन बढ़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोबरा के जहर का नशा दुनिया का सबसे बड़ा नशा है। पूरी दुनिया में कोबरा के जहर से नशा करने का ट्रेंड बढ़ने लगा है। इंडिया में यह ट्रेंड जोर पकड़ने लगा है, जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। सांपों और कोबरा की तस्करी के मामले और तस्करी करने वालों का पकड़ा जाना इसका उदाहरण है। साल 2017 में बिहार से 70 करोड़ रुपये का कोबरा का जहर मिल चुका है। कोबरा के जहर को पाउडर में बदला जाता है और फिर नशा किया जाता है।कोबरा के जहर से बने पाउडर को नशे के लिए ड्रिंक्स में मिलाया जाता है।
ऐसे मामलों से जुड़े लोगों का कहना है कि सांपों का जहर निकालने के बाद उसे अन्य तत्वों के साथ मिलाकर नशे के असर को हलक्का कर दिया है, ताकि यह जानलेवा न बन जाए। ये शराब, ड्रग्स जैसे दूसरे नशीले पदार्थों से भी ज्यादा प्रभाव डालने वाला होता है। जहर का इस्तेमाल करने वालों में तीन से चार हफ्तों तक अजीब सी खुशी, खुद को दुनिया से ऊपर समझने और अच्छी नींद आने जैसे लक्षण दिखते हैं।
चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था। इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और देखा कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है। खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। आपको बता दें, कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है।
Nov 03 2023, 18:53