धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हर तरफ धुंआ-धुआं, AQI 400 पार, ग्रैप का तीसरा चरण लागू
#ncr_pollution_air_quality_level
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब हालात और ज्यादा बुरे हो गए हैं। चारों तरफ धुआं ही धुआं है। आलम यह है कि लोगों को सांस लेना दुभर हो चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 400 के पार बना हुआ है। हवा का खराब स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शाम 4 बजे AQI 392 दर्ज किया गया था, यह संख्या एक घंटे बाद ही गंभीर श्रेणी में आ गई, जिसके बाद रात 10 बजे तक यह संख्या बढ़कर 422 हो गई।
प्रदूषण को लेकर आज 12 बजे बैठक
दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है, इस बैठक में GRAP-3 को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा होगी। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406), नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं। वहीं, नोएडा में यह स्तर 418 है। जबकि, मामूली सुधार के साथ बहुत खराब स्तर पर यहां की आबोहवा बनी हुई है। गाजियाबाद का AQI शुक्रवार सुबह 363 दर्ज किया गया।
कक्षा 5 तक के स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे
वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूल 2 दिन यानी कि 3 और 4 नवंबर को बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज रखी जाएं। वहीं, अभी नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर स्थिति में बने रहा तो यहां भी ऐसा ही फैसला लिया जा सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
इधर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने समीक्षा बैठक में दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ग्रेप-3 के पाबंदियों के अनुसार, अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों पर रोक होगी। दिवाली से पहले रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग के काम पर भी पाबंदी रहेगी। दिल्ली में पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। ये पाबंदी कमर्शियल और निजी वाहनों पर लागू होगी। वहीं, दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ियों पर भी यह पाबंदी लागू रहेगी।
क्या रहा पिछले साल का हाल
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में इस साल पीएम 2.5 का लेवल पिछले साल पहले की तुलना में अधिक देखा गया। वहीं चेन्नई में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। रेस्पिरर की रिपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के 2019 और 2023 के बीच पीएम 2.5 का विश्लेषण किया गया।
Nov 03 2023, 11:33