/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता Gorakhpur
अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

खजनी गोरखपुर।जिले पर होने वाले 'अनुसूचित वर्ग सम्मेलन' को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया, और सम्मेलन में बड़ी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगों के उपस्थित रहने की योजना बनाई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की टीम जोर-शोर से जुटी हुई है।

जैसा कि सभी जानते हैं 2024 आम चुनाव की आहट जैसे जैसे तेज हो रही है राजनीतिक दल अपने समर्थक मतदाताओं को सहेजने में जुट गए हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के मुखिया सीएम योगी।

आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले के चंपा देवी पार्क में शुक्रवार 3 नवंबर को होने जा रहे 'अनुसूचित वर्ग सम्मेलन' में अनुसूचित वर्ग के (मतदाताओं) की उपस्थिति बढ़ाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के भाजपा सभी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों,बूथ प्रमुखों अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के लोगों को सभा स्थल तक ले जाने के लिए दर्जनों बसें और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए लोगों को सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रह कर उसे सफल बनाने का न्योता दिया है।

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा अमृत सरोवर जैतपुर ,सीडीओ संजय मीणा ने बताया की जांच कर की जाएगी कार्रवाई

गोरखपुर । सहजनवा तहसील क्षेत्र के विकासखंड पिपरौली स्थित ग्राम पंचायत जैतपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगाते दिखाई दिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जहां एक तरफ सरकार के द्वारा हर ब्लॉक में लगभग सभी ग्राम पंचायत में अप्रैल, 2022 को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर भारत की "आजादी का अमृत महोत्सव" समारोह के हिस्से के रूप में मिशन अमृत सरोवर लॉन्च किया गया था।

इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय की समस्या को दूर करने के लिये भारत के प्रत्येक जिÞले में कम-से-कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण/पुनरुद्धार करना था। सरकार के द्वारा ऐसा ऐसा निर्णय लिया गया वही विकासखंड पिपरौली के ग्राम पंचायत जैतपुर में सरकार की मनसा पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां की निर्वाह करने में पूर्ण रूप से असक्षम है वही ग्राम पंचायत में दो अमृत सरोवर का निर्माण हुआ है पहले अमृत सरोवर की कुल लागत लगभग 10 लाख रुपए दूसरे अमृत सरोवर की लागत लगभग 12 से 13 लख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई इतने पैसे खर्च होने के बावजूद भी अमृत सरोवर पूर्ण रूप से अधूरा है।

वहीग्रामीणों का कहना था हमें बोलने और बताने की जरूरत नहीं है मौखिक पोखरो पर जाकर के देख लीजिए कि क्या कार्य किया गया है कार्य के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है। और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है,

इस बाबत सीडीओ संजय मीणा से बातचीत की गई उन्होंने कहा जांच कर कर दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरकार के पैसों का जो दुरुपयोग किया गया है वह भी वसूला जाएगा।

दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी घर से फरार युवती का नहीं है पता,पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़गो से बीते 18 अक्टूबर को फरार हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार अरबुन निशा पत्नी जुमराती ग्राम बड़गो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं । पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री यासमीन निशा को 18 अक्टूबर को गांव का ही युवक विकास गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता ने बहला फुसलाकर कर कहीं लेकर चला गया है।

युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना सहजनवां को इस बात की लिखित शिकायत दी। लेकिन दो दिन बाद इस मामले में 20 अक्टूबर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन दो सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवती का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका।

जिसे लेकर युवती के परिजन परेशान हैं तथा उनका कहना हैं की युवती के साथ किसी अनहोनी की आशंका हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपियों पर मेहरबान है जिस कारण हमें न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं पुलिस क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा जाति सूचक शब्द ( मुस्लिम) हो भाजपा सरकार में तुम्हारा कौन सुनेगा कहकर धमकाया जाता है।पीड़िता ने कहा इस पुरे प्रक्ररण में विवेचक की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।

इस मामले के संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा इत्यानंद पांडे से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।वहीं हलका इंचार्ज व इस मामले के विवेचक सब इंस्पेक्टर संतोष यादव ने बताया मुकदमा पंजीकृत है सीडीआर के लिए नंबर भेजा गया है अभी आया नहीं है आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*4 नवंबर को गोरखपुर आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, महारैली' को करेंगे संबोधित*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 4 नवंबर को सहजनवां के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय परिसर में होने वाली महारैली में शामिल होने आ रहे है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो घंटे तक गोरखपुर में रहेंगे। वह चार्टड प्लेन से 10:50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वहां से सड़क मार्ग से 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल सहजनवां के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय पहुंचेंगे वहां नाई महासभा द्वारा आयोजित 'जननायक कपूर्री ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली' को अखिलेश यादव जी संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद 12:05 बजे भीटी रावत में ही पूर्व विधायक यशपाल रावत के आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे तत्पश्चात 12:15 बजे एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे और फिर 1:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न

गोरखपुर। गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा भर्रोह स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथ के रूप में एआर पी विपिन मिश्रा और रामनारायण शुक्ला रहे ।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी रामकृष्ण शुक्ला व मनोज त्रिपाठी प्रमुख रूप से थे। इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल में आनंद प्रकाश अनुज चौधरी अतुल गुप्ता उमेश राय उपस्थित रहे ।

इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 50 मीटर की दौड़ प्राथमिक वर्ग बालक मेबअंशु प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय बालिका में मधु प्रथम अनुष्का द्वितीय, जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर की दौड़ में मुनी प्रथम ऋषिकेश द्वितीय एवं बालिका में किंजल प्रथम हिमांशी द्वितीय रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मिश्रा कुलदीप सिंह प्रदीप तिवारी शुभम गौड़ सुजीत मौर्य अनुराग नायक दयाशंकर यादव शमसुदुल्लाह अंसारी प्रवीण मिश्रा राकेश विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

स्कूल, कॉलेज व मदरसों में लग रहा है टीका, सहमति देकर सहयोग करें अभिभावक

गोरखपुर। स्कूल, कॉलेज और मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जानलेवा बीमारी टिटनेस और गलघोटू (डिप्थीरिया) से बचाने के लिए स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान जिले में शुरू हो गया है । सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे की उपस्थिति में शहर के शाहपुर क्षेत्र में स्थित रैम्पस स्कूल से गुरूवार को इसका शुभारंभ किया । स्कूल आधारित इस विशेष टीकाकरण अभियान में दस नवम्बर तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज व मदरसों में विद्यार्थियों का टीकाकरण होगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 3739 सत्रों के जरिये 24505 विद्यार्थियों को डीपीटी, 17379 को टीडी दस और 14220 को टीडी सोलह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से सहमति देकर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है । अभियान के तहत बुधवार और शनिवार के अतिरिक्त अन्य कार्यदिवसों पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। अभियान के दौरान बुधवार और शनिवार के नियमित टीकाकरण दिवसों पर स्कूल न जाने वाले उन बच्चों व किशोर किशोरियों को भी यह टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारणवश इनसे वंचित हैं।

सीएमओ ने बताया कि जो अभिभावक सहमति नहीं देंगे उन्हें भी प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में बुखार और इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा या सूजन की दिक्कत हो सकती है । यह सामान्य प्रतिक्रिया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के उपाय बताने के साथ साथ बुखार की दवा भी दी जाती है ।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, ड्रिस्ट्रिक्ट एआरओ अजीत सिंह, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ मनु, डॉ नासिर, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ हसन फहीम, यूएनडीपी संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन, पवन कुमार सिंह, जेएसआई संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत, सीएचओ रजनी, नर्स लोकेंद्र, स्वास्थ्यकर्मी नीलम मिश्रा, अजीत रमन और आशा कार्यकर्ता पूजा प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं । शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक अमित राबर्ट्स ने किया ।

जानलेवा है गलघोटू और टिटनेस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दूबे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डिप्थीरिया (गलघोटू) संक्रामक रोग है जो संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने के दो से पांच दिन में फैलता है। गले में खराश और बुखार के लक्षणों के साथ यह धीरे धीरे गंभीर रूप ले लेता है। इसके कारण सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन और नुकसान, गुर्दे में समस्या और प्लेटलेट कम होने से खून निकलने लगता है। ह्रदय गति असामान्य हो सकती है और पक्षाघात की भी आशंका रहती है ।

मरीज के खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाले श्वसन बूंदों से यह फैलता है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मिलने वाली इसकी तीन खुराकों के साथ साथ बचपन और किशोरावस्था के दौरान तीन बूस्टर खुराक भी आवश्यक है। इसी प्रकार टिटनेस भी एक तीव्र संक्रामक रोग है, जो नवजात शिशुओं और गर्भवती के लिए ज्यादा गंभीर है । क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक जीवाणु के बीजाणुओं के साथ इसका संक्रमण किसी कट या घाव के कारण होता है। इसके अधिकांश मामले संक्रमण के चौदह दिन के भीतर होते हैं। जो लोग टिटनेस से ठीक हो जाते हैं उनके दोबारा भी संक्रमित होने की आशंका रहती है और इसीलिए इसका टीकाकरण आवश्यक है। इसके संक्रमण के कारक बीजाणु पर्यावरण में हर जगह पाए जाते हैं और यह भी किसी आयु वर्ग में हो सकता है ।

घर भेजा गया था सहमति पत्र का फार्मेट

कक्षा पांचवी के दस वर्षीय छात्र राजदीप चौधरी को टीडी दस टीका लगा कर अभियान का शुभारंभ किया गया । राजदीप ने बताया कि स्कूल से सहमति के लिए एक फार्म दिया गया था जिस पर उनके पिता ने दस्तखत किये । यह फार्म स्कूल में दिखाने के बाद ही उन्हें टीका लगाया गया । उन्हें टीका लगने से पहले थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन शिक्षक ने उन्हें प्रेरित किया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। टीका लगने के बाद सभी ने उनके लिए ताली बजाई और उन्हें चॉकलेट भी दिया गया ।

पहले ही हो चुकी थी स्क्रीनिंग

स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के योग्य सभी विद्यार्थियों की पहले ही स्क्रीनिंग कर ली गयी थी और उन्हें फार्मेट देकर अभिभावकों की सहमति लाने के लिए कहा गया था । टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और पहले भी स्कूल के विद्यार्थियों को अभियान के दौरान मिजल्स-रूबेला से बचाव के टीके लगवाए जा चुके हैं।

करवां चौथ पर्व पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में करवां चौथ व्रत पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रूद्रपुर ग्रामसभा में श्रीराम चरित मानस परिवार खजनी के किशन तिवारी, मिथिलेश पांडेय,मनीष पांडेय, कुमार धर्मेन्द्र,गोलू कश्यप समेत क्षेत्रीय लोक गायकों के द्वारा संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया।

भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे। इस दौरान लोक कलाकारों ने सुमधुर मनमोहन धुनों पर मानस पाठ किया,जिसे सुनकर लोग भक्ति भाव में झूम उठे।

कठिन करवां चौथ व्रत पर्व के अवसर पर हुए धार्मिक भक्तिमय अखंड संगीतमय मानस पाठ के आयोजन में उपस्थित लोग पूरी रात मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे।

इस दौरान विवेकानंद त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला,पवन तिवारी, श्यामानंद, शिवाकांत, बृजेश उर्फ गिल्लू त्रिपाठी, रविन्द्र तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

जिला कारागार में निरुद्ध आशिक अली की मौत, सतोरा गांव में भारी पुलिस बल तैनात

सिकरीगंज/ गोरखपुर।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गांव निवासी आशिक अली की बुधवार को सुबह करीब 6 बजे गोरखपुर जिला कारागार में मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना पर गांव में भीड़ लग गई। थोड़ी ही देर में एहतिहातन पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हो गई। बताया जा रहा है कि जेल में बुधवार को सुबह उनके सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी होने लगी इसी दौरान उनकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम होने के बाद शाम 6:30 बजे जैसे ही शव गांव में पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जुटने लगी।

परिजनों में मृतक आशिक अली की पत्नी साजिदा खातून व उनके बच्चों ने सिकरीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव दफनाने से मना कर दिया और कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन ने हमारे पक्ष पर ज्यादती कर धारा बढ़ाकर जेल भेजा। परिजनों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष होकर सीआईडी जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।पुलिस द्वारा काफी प्रयास व समझाने पर परिजनों ने शव को दफनाया।मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गांव में 28 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी।सिकरीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

पहले पक्ष के आशिक अली ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सतोरा गांव से मोहर्रम के दौरान रात में ताजिया जुलस निकल रहा था। जुलूस गांव स्थित काली मंदिर से थोड़ी दूर पहुंचा था उसी दौरान जयनाथ शर्मा, समरनाथ शर्मा, देवनाथ शर्मा, सोमनाथ शर्मा व पिंटू दुबे चार पहिया वाहन से लाठी-डंडा से लैश होकर झड़प करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर मेरी पत्नी साजिदा खातून बगल की जैनब और तैबुन पहुंचीं तो उनसे भी मारपीट की गई। आशिक अली की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध सिकरीगंज पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरे पक्ष के देवनाथ शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था, कि उनके पिता जयनाथ शर्मा हरदत्तपुर स्थित मकान में सोए थे।किसी कार्य के लिए फोन करके बुलाया।हम लोग सतोरा स्थित मकान से चार पहिया वाहन से हरदत्तपुर जा रहे थे।काली मंदिर से आगे रास्ते में पहुंचे तो आशिक अली अपने सहयोगियों के साथ ताजिया लेकर आ रहे थे।गाड़ी जैसे ही ताजिये के पास पहुंची तो जुलूस में शामिल लोग वाहन पर पत्थर मारने लगे व मारपीट शुरू कर दिए।

देवनाथ की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने आशिक अली,जाहिद अली, कयूम,मोनू , निजामुद्दीन,अल्ताफ,शाहनवाज और टीपू के खिलाफ धारा 147, 323, 427, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। अगले दिन सिकरीगंज पुलिस ने आशिक अली,अल्ताफ, निजामुद्दीन और जाहिद अली पर धारा 307 व 7 सीएलए की धारा बढ़ाकर आशिक अली,अल्ताफ और निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था और आशिक अली जेल में बंद थे।

जालसाजी व धोखाधड़ी के दो गैंगस्टरों की 107 करोड़ की संपत्ति जप्त

गोरखपुर। जलसाजी द्वारा धोखाधड़ी और गबन का अपराध कारित करने वालों की संपत्ति को बुधवार को प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जप्त कर लिया इसकी कीमत 107 करोड़ रुपए आकी गई है ।

जानकारी के मुताबिक एम्स थाना इलाके के गैंग लीडर कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर व गैंग के सदस्य दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसुम्ही बाजार थाना एम्स गोरखपुर के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्तियों को राजस्व टीम नायब तहसीलदार चौरीचौरा के द्वारा स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर व थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा थाना एम्स की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।जब्त की गयी सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 107 करोड़ की है।

जब्त/कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण

जमीन व भवन का प्रकार मीना देवी आई.टी.आई. कालेज, मालिक का नाम मीना देवी पत्नी कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर,अनुमानित मूल्य 22 करोड़,जमीन व भवन का प्रकार आर.एन. आई.टी.आई. कालेज व हास्टल, मालिक का नाम मीना देवी पत्नी कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 27 करोड़

3. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद गेस्ट हाउस, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 10 करोड़।

4. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद मैरेज हाल व हास्टल, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 20 करोड़।

5. जमीन व भवन का प्रकार जय बुढिया माता मन्दिर प्रापर्टी के बगल मे अर्ध निर्मित मकान, मालिक का नाम दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 03 करोड़।

6. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद मैरेज लान के के पीछे गोदाम, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 03 करोड़।

7. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 04 बिगहा मौजा (बहरामपुर,रूद्रापुर,कुसम्ही,नरायनपुर), मालिक का नाम कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर व परिवारजन, अनुमानित मूल्य 08 करोड़।

8. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 03 बिगहा मौजा (बहरामपुर,रूद्रापुर,कुसम्ही), मालिक का नाम दीनानाथ पुत्र मनोज निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर व परिवारजन, अनुमानित मूल्य 06 करोड़।

9. जमीन व भवन का प्रकार पैतृक मकान मौजा कुसम्ही बाजार, मालिक का नाम दीनानाथ पुत्र मनोज निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 02 करोड़।

10. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 02 बिगहा मौजा गहिरा, मालिक का नाम कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 04 करोड़।

11. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 01 बिगहा मौजा अमहिया, मालिक का नाम रामकेवल यादव पुत्र स्व विन्ध्याचल यादव पता उपरोक्त, अनुमानित मूल्य 02 करोड़।

कुल अनुमानित मूल्य 107 करोड़ रूपये

अपराध का तरीका-

“मु0अ0सं0 222/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1. कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी ग्राम बहरामपुर अहिरवाती टोला, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर (उम्र 52 वर्ष), 2. दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति निवासी कुसुम्ही बाजार, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर (उम्र 48 वर्ष) व 3. मनोज कुमार पुत्र सुदर्शन यादव निवासी ग्राम रक्षवापार थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर (उम्र 37 वर्ष) के विरुद्ध थाना एम्स जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत किया गया है ।

मुकदमा के दौरान साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त कमलेश यादव गैंग का सरगना है तथा दीनानाथ प्रजापति व मनोज कुमार गैंग के सक्रिय सदस्य हैं । यह गैंग एक संगठित, सक्रिय एवं अभ्यस्त गैंग है । गिरोह के माध्यम से अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अनुचित आर्थिक व दुनियाबी लाभ एवं भौतिक सुख के लिए भा0दं0वि0 के अध्याय 17 व 22 के अन्तर्गत अपराध करने के आदी हैं । इन अपराधों के माध्यम से से आर्थिक अपराध करते हुए धन अर्जित करते हैं ।

राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी का रंग महोत्सव में चला जादू

गोरखपुर।राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी जब रंगमंच के यह साधक किसी नाटक में साथ आते हैं तब प्रस्तुति में कैसा रचनात्मक जादू होता है इसकी मिसाल है नाटक– "जीना इसी का नाम है"।

दिल को छू लेने वाली इस प्रस्तुति में दो प्रमुख नाम और भी शामिल है पहले हैं राकेश वेदा जिन्होंने इस नाटक को लिखा और जिसे अपनी दिलचस्पी लेकर राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी ने प्रस्तुति के रूप में आगे बढ़ाया दूसरे हैं इस नाटक के निर्देशक सुरेश भारद्वाज। मूल रूप से यह प्रस्तुति अर्बुज़ोव के मूल रूसी नाटक 'ओल्ड वर्ल्ड' पर आधारित है।

जीना इसी का नाम है का मंचन बुधवार को अभियान थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित नेशनल थियेटर फेस्टिवल गोरखपुर रंग महोत्सव 2023 के अंतर्गत पहले दिन हुआ जिसमे दर्शक बहते चले गए। 80 मिनट कब बीते पता ही नहीं चला। इसी बीच मंच पर जब राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी एक ही छतरी के नीचे बारिश में भीगे, युवा जोड़ों की तरह थिरके और जब हिमानी की गोद में सिर रखकर उन्होंने अपनी "नई बॉस" के आगे खुद को सरेंडर किया, रोमांचित दर्शक भी इस सिक्सटी प्लस रोमांस में खो गए।

युवा दर्शक इस अनूठी दोस्ती से खुद को अलग नहीं कर सके। इस नाटक ने बड़े प्यार से दर्शकों को संदेश दिया कि अकेली, उदास और 60 पार जिंदगी भी हसीन बना सकती है बशर्ते उसमें रूटिंग से हटकर मस्ती का नया रंग भर दिया जाए।सोच बदलने वाला कोई दोस्त, कोई साथी मिल जाए फिर उदासियां तो क्या गम भी आंसू बहाते है।

"जीना इसी का नाम है" नाटक दो विपरीत स्वभाव वाले पात्रों डॉक्टर भुल्लर (राजेंद्र गुप्ता) और सरिता शर्मा ( हिमानी शिवपुरी) की कहानी है। 69 बरस के डॉक्टर भुल्लर मुंबई में समंदर के किनारे एक हेल्थ सेंटर के चीफ मेडिकल ऑफिसर है। वहां पर सरिता शर्मा एडमिट है एक मरीज के रूप में। डॉक्टर भुल्लर से उनकी स्वाभाविक मुलाकात होती है मगर पहले ही मुलाकात में दोनों को मालूम हो जाता है कि दोनों मंगल और शुक्र तारे की तरह दो अलग प्रकृति के व्यक्तित्व है।

सरिता शर्मा एक थिएटर आर्टिस्ट है। वह जिंदगी से भरपूर है। उन्हें खूबसूरत रहना और इस अंदाज में पेश आना अच्छा लगता है। वह अपने गमों को भुलाकर बिंदास तरीके से जिंदगी को जीने में यकीन करती हैं। वही डॉक्टर भुल्लर बेहद अनुशासन प्रिय और रूखे मिजाज के हैं। सिगरेट छोड़ने की चाहत में पिछले 6 साल से चॉकलेट लगातार खा रहे हैं। बेतरतीब से रहते हैं। शुरुआती मुलाकात में दोनों के बीच विकर्षण का भयंकर विस्फोट होता है।

डॉक्टर भुल्लर को शिकायत है अस्पताल में एडमिट मरीज सरिता शर्मा ने अपना फार्म तक ठीक से नहीं भरा है। उसमें उम्र तक नहीं लिखी है। मैरिड है या अनमैरिड यह भी नहीं बताया है। अपॉइंटमेंट फिक्स होने के बावजूद समय पर नहीं आई। इस पर सरिता शर्मा के अपने तर्क है - " जरा गौर फरमाइए डॉक्टर साहब क्या आपको पता नहीं कि किसी महिला से उसकी उम्र पूछना निहायत ही बेअदबी की बात है और आपको मेरी शादी से क्या लेने देना।

दस बजे की जगह मैं एक बजे इसलिए आ सकी क्योंकि मैं गार्डन में चिड़ियों को दाने डाल रही थी वरना दाना खिलाने का टाइम गड़बड़ा जाता है। " जाहिर है कि तलाक मिजाज डॉक्टर साहब ऐसी अजीब तर्कों पर कशमशा जाते हैं, उखड़ जाते हैं।

डॉक्टर भुल्लर को जब अपने सवालों का जवाब नहीं मिलता तभी उनके पास आई स्टाफ की शिकायतों का कच्चा चिट्ठा खोल देते हैं। सरिता शर्मा से उन्हें इसके भी लाजवाब जवाब मिलता है - "डॉक्टर साहब मैं आधी रात के वक्त अपने वार्ड के खिड़की से इसलिए गायब हो जाती हूं क्योंकि मुझे चांद को देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं रात को गार्डन में देर तक चांद को निहारती हूं ,घूमती हूं, फिरती हूं और सुकून से बैठकर गीत गुनगुनाती हूं और आप ही बताइए क्या सुबह-सुबह वार्ड में अपने बिस्तर पर बैठकर भजन गाना क्या बुरी बात है।"

हॉस्पिटल की शुरुआती मुलाकातों के विपरीत जल्दी दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं। यह सब होता है, सरिता शर्मा यानी हिमानी शिवपुरी की जिंदगी से भरपूर किरदार की वजह से। इस दौरान दोनों की आपबीती सामने आती है डॉक्टर भुल्लर की पत्नी तभी चल बसी थी जब उनकी बेटी सिर्फ 5 साल की थी। अभी बेटी शादीशुदा है। उन्हें बेटी और दामाद के आने का बीते डेढ़ साल से इंतजार है जबकि सरिता शर्मा के पति एक नामी कलाकार है। वह कार्यक्रमों की वजह से देश-विदेश की दौरे पर रहते हैं। वह एक यंग थिएटर आर्टिस्ट से शादी कर चुके हैं। लिहाजा सरिता शर्मा दोनों से अलग अपनी जिंदगी जी रही हैं। जाहिर है कि डॉक्टर भुल्लर और सरिता शर्मा एकाकी और टूटी जिंदगी जीने को मजबूर है। सवाल है कि क्या दोनों की पटरी एक दूसरे के साथ कभी बैठ सकेगी क्या विपरीत प्रकृति वाले दोनों उम्र दराज बची जिंदगी के सफर पर साथ चल सकेंगे नाटक अंत तक इसी कशमकश के साथ आगे बढ़ता है ।

नाटक में राजेंद्र गुप्ता और हिमानी अपनी अभिनय कला के बेहतरीन आयाम और रंग बिखरते हैं। कहानी के अनुसार मंच पर खुद को राजेंद्र गुप्त और हिमानी शिवपुरी बेहद बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत करते हैं और दर्शकों को सहज ही अपने किरदारों से बांध लेते हैं। एक रोमानी और जिंदगी से भरपूर पात्र के रूप में हिमानी शिवपुरी दर्शकों की आंखों और दिल में कुछ ज्यादा ही उतर जाती है। नाटक मंच पर जीवंत तथा प्रभावशाली बनाने में निपत्य के कलाकारों महत्वपूर्ण श्रम रहा नाटक में दृश्य को बदलने के लिए स्लाइडिंग सीन्स फ्रेम्स या पैनल का कल्पनाशील उपयोग किया गया संगीत, दृश्य और दर्शकों दोनों को जोड़ता रहा इस सफल संयोजन प्रस्तुति और प्रबंधन में निर्देशक सुरेश भारद्वाज एक बार फिर एक स्तंभ की तरह सामने आए।

रंग महोत्सव के दूसरे दिन होगी बिदेसिया की प्रस्तुति

आयोजन समिति के मीडिया समन्वयक नवीन पांडेय ने बताया कि रंग महोत्सव के दूसरे दिन रंग विमर्श के अंतर्गत रंगमंच का अभिनेता और उसका भविष्य विषय पर चर्चा होगी जिसमे बतौर अतिथि श्री संजय उपाध्याय, पूर्व निदेशक मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल मौजूद रहेंगे और वार्ताकार होंगे डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव।

श्री पाण्डेय ने बताया कि विमर्श के तुरंत बाद भोजपुरी भाषा के सेक्सपियर कहे जाने वाले महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित बिदेसिया की प्रस्तुति होगी। संगीत, परिकल्पना और निर्देशन चर्चित रंग निर्देशक श्री संजय उपाध्याय का है।पुष्प दंत जैन, प्रोफेसर चितरंजन मिश्र, प्रोफेसर आर डी राय, प्रोफेसर भरत भूषण, कुमार हर्ष, आर डी सिंह, विनोद सिंह, श्रीकांत शरण त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।