मोदनगंज पंचायत में "जनसंवाद कार्यक्रम" का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओँ की जानकारी
जहानाबाद – आज 26 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत मोदनगंज पंचायत में "जनसंवाद कार्यक्रम" का आयोजन किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मोदनगंज पंचायत की मुखिया शैलेश पासवान के द्वारा जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय, अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को पौधा देकर अभिवादन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवं उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फीडबैक देने की अपील की गई।
मोदनगंज में जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने 08 परिवारों जो शराब व्यवसाई में पूर्व में संलिप्त थे, उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 1,78,200/- का जीविका द्वारा डम्मी चेक दिया गया, यह राशि लाभुकों के खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने परिजनों से अपील किया कि इस राशि का सही से उपयोग करते हुए अपने जीवन स्तर को सुधारें और व्यवसाय को आगे बढ़ाएं।
जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से अपने अनुभवों को साझा करने का अनुरोध करते हुए, बताया गया कि उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों और प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित किया जाना है। इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह जन संवाद कार्यक्रम एक पहल और प्रयास है कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आपसे समन्वय एवं निरंतर संवाद स्थापित किया जा सके।
उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएँ यथा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण विभाग,जीविका आदि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं इस अवसर पर नारायण युवा कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाईट योजना, घर तक पक्की गली-नालियॉ आदि की जानकारी दी गई। इस क्रम में विद्युत विपत्र विसंगति के ऊपर भी परिचर्चा की गई एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया तथा पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में आमलोगों से बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से हो रहे लाभ के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य व्यक्तियों/परिवारों से योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया एवं आवेदन प्राप्त किया गया। उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में जिला पदधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमलोगों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक प्राप्त करने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को ग्राम पंचायत/प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज तथा अंचल अधिकारी , मोदनगंज, पंचायत के मुखिया, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण तथा आम जनता/ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 31 2023, 10:26