धनबाद: बीसीसीएल के बाघमारा स्थित ब्लॉक दो के मुहानों को प्रबंधन ने किया बंद
बाघमारा. ब्लॉक दो प्रबंधन ने शुक्रवार को सीआइएसएफ क्यूआरटी एवं बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया.
अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग फेस पर पडुवाभीठा बस्ती के पास अवैध खदानों की भराई करने के साथ ट्रेंच कटिंग कराकर अवैध रास्ते को बंद कराया. सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि आउटसोर्सिंग फेस के अगल- बगल में कई अवैध रास्ता कोयला चोर द्वारा बनाया गया है, जिसे बंद कर दिया गया है.
साथ ही, माइंस के बगल में ट्रेंच कटिंग भी की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माइंस में प्रवेश न कर सके. मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सअनि मंदीप सिंह, सुनील कुमार रवानी आदि थे.












Oct 28 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k