*हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया*
संभल।जनपद संभल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन "हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का विधिवत संचालन डीसी दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है । जनपद संभल के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन "हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम का विधिवत संचालन डीसी दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है।आज दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को जनपद संभल के ब्लाक संभल,असमोली ,जुनावाई ,पंवासा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत , पेयजल स्वच्छता प्रदर्शनी प्रोजेक्टर शो, नुक्कड़ नाटक ,सोशल मैपिंग आदि तरह की गतिविधियों को जनजागरूकता कार्यशालाओं के आयोजनो के माध्यम से ग्राम पंचायतो के प्रधानों के सहयोग से "सहायक अभियंता चर्चित चौधरी जल निगम संभल "के दिशा निर्देश मे उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन करवाया गया ।
कार्यशाला में सहयोगी संस्था अप्पिनवेंटिव टेक्नोलॉजी के कार्यकर्ताओं वर्षित और सिद्धांत के द्वारा जानकारी देकर प्रिंट रिच सामग्री इस्टीकर, पोस्टर, पम्पलेट, को वितरण कर जन जागरूक किया गया l इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव वासियों के लिए जल संरक्षण के संबंध /जल बचाव सहित,घटते जल स्तर रोकना ,पानी से होने वाली बीमारियों के बचावो ,स्वच्छ जल के लाभों के बारे में जानकारी दी गयी है।
इस संबंध अलग अलग गांवो में ग्राम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा हीरापुर , असद्रीपुर , तलवार, मऊ, मलकपुर नवादा , फर्कपुर, बेगमपुर, जमालपुर, नेहरोली, मिठौली,धीमपुर खैरी, सेवरा जस्रत नागला,आदि के ग्राम वासियों के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन सभी के द्वारा सहयोग किया गया I
Oct 25 2023, 16:26