/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz धनबाद:रावण दहन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कि बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश dhanbad
धनबाद:रावण दहन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कि बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने विजयादशमी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले रावण दहन तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रावण दहन को लेकर उपायुक्त ने सभी आयोजन स्थल के पास हाई स्पीड ट्रैफिक को कंट्रोल करने, एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, रावण दहन स्थलों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उपयुक्त ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी को विसजर्न रूट की बारीकी से जांच कर लेने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, विसर्जन स्थल के आसपास साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जहां पानी की गहराई अधिक है वहां खतरे का निशान बना देने, गोताखोर की टीम को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया।

उपयुक्त ने कहा कि जब तक जिले की सभी पूजा समितियों द्वारा विसर्जन संपन्न नहीं हो जाता तब तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्र सजग रहेंगे।

उपायुक्त में विसर्जन के दौरान बिजली विभाग को विसर्जन रूट पर बिजली के तार की स्थिति की जांच कर लेने तथा आवश्यकता पड़ने पर लोड शेडिंग करने का निर्देश दिया। लोड शेडिंग की सूचना आम जनों तक पहुंचाने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं ट्रैफिक डीएसपी को नो एंट्री या रूट प्लान में बदलाव की जरूरत होने पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अत्यंत तीव्र गति से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने तथा विधि व्यवस्था चाक चौबंद रखने, पर्याप्त पुलिस फोर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विसर्जन रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

धनबाद: सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा, तैयारी हुई पूरी, कमेटी ने लिया जायज़ा

धनबाद : सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा. शहरपुरा शिव मंदिर के समीप रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

यहां दशमी के दिन हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा.

शिव मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. कमेटी के सचिव भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा है. वहीं, रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है सिंदरी निवासी राजनारायण तिवारी ने बताया कि पुतले का निर्माण आइडियोग्राफी तकनीक से किया जाता रहा है. इसके तहत पहले पुतले का स्केच तैयार कर उसे बड़ा रूप दिया जाता है.

 कमेटी के सदस्यों ने जाकर पुतला निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. बैठक में कमेटी के दिनेश सिंह, रणधीर सिंह, विदेशी सिंह, रासबिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, राहुल सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

विजय दशमी के दिन 65 फीट रावण के पुतले के साथ ही धनबाद क्लब मैदान में कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले का भी होगा दहन


 

धनबाद : धनबाद क्लब मैदान में इस बार दशमी के दिन रावण के 65 फ़ीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा. इसके साथ ही इसी साल से कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले के दहन की शुरुआत की जाएगी. इन दोनों के पुतले की ऊंचाई 40-40 फ़ीट होगी.

यह जानकारी क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने शनिवार को क्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि दशमी को शाम पांच से साढ़े पांच के बीच क्लब के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त वरुण रंजन रावण के पुतले को आग लगाएंगे.वहीं, क्लब के बाकी सदस्य कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन करेंगे.

क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने बताया कि पुतला दहन से पहले 20 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी होगी. इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पुतलों को आग लगाई जाएगी. पुतला निर्माण, आतिशबाजी समेत अन्य खर्च मिलाकर कुल तीन लाख रुपया का बजट रखा गया है. धनबाद और पश्चिम बंगाल के कारीगर बीते 18 दिनों से पुतले को तैयार करने में जुटे हुए हैं.

बोकारो स्टील प्लांट के चहारदीवारी के अंदर 60 वर्षो से कैद है अड्डा कनारी के बाबा भोलेनाथ और मां दुर्गा मंदिर


 इस साल से वहां बजने लगी घंटी, नवरात्रि का पाठ भी हुआ शुरू

बोकारो : बोकारो में स्थित बोकारो स्टील प्लांट, जिसके बनने से कई लोगों को रोजगार मिला तो देश के औद्योगिक विकास को बल भी मिला. लेकिन इसके साथ ही इस प्लांट के कारण धर्मावलंबी नाराज भी थे. इसका कारण था एक मंदिर का कैद हो जाना. हम बात कर रहे हैं, अड्डा कनारी के बाबा भोलेनाथ और मां दुर्गा के मंदिर की, जो करीब 60 सालों से बोकारो स्टील प्लांट की चहारदीवारी के अंदर में कैद है.

बोकारो के उत्तरी क्षेत्र के अड्डा कनारी के पास बोकारो प्लांट के गेट के अंदर कैद यह मंदिर आस्था का केंद्र रहा करता था, पर पिछले 60 साल से लोगों की आस्था का यह केंद्र बोकारो स्टील प्लांट के अंदर कैद है और यहां पूजा पाठ बंद था. 

इस बार ग्रामीणों की पहल से इस मंदिर में शंख की ध्वनि और घंटी बजने लगी है और पांच लोगों को मंदिर के अंदर जाकर पूजा करने की इजाजत दी गई है.

प्लांट के हिस्से में पड़ गया था मंदिर :

 यह मंदिर बोकारो के उत्तरी क्षेत्र में 1928 में बनाया गया था और बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने के बाद अड्डा कनारी का यह मंदिर भी प्लांट के हिस्से में पड़ गया था. तभी से यहां पूजा पाठ बंद था, पर इस साल मंदिर की रौनक लौट आई है और माता रानी का पाठ शुरू हो गया है. 

60 साल पहले इस मंदिर के प्लांट के अंदर चल जाने के कारण लोगों की आस्था का यह केंद्र लुप्त होने लगा था.

मंदिर के प्लांट के अंदर आने के बाद संयंत्र निर्माण के दौरान कई बार मंदिर को हटाने का प्रयास हुआ, पर यह प्रयास नाकाम रहा और बाद में इस मंदिर को जस का तस छोड़ दिया गया. 60 साल बाद इस मंदिर में इस नवरात्र में पूजा अर्चना शुरू की गयी है. लोग बारी बारी से जा रहे हैं, पूजा कर रहे हैं और वापस लौट आ रहे हैं. लोग यह मांग कर रहे हैं कि मंदिर के लिए रास्ता मिल जाए तो उनके आस्था के केंद्र में पूजा पाठ करने में सहूलियत होगी.

1928 में बने मंदिर ने करीब 100 साल का समय गुजार दिया है, जिसमें 60 सालों से यहां पूजा पाठ बंद रहा. इस बार पूजा पाठ शुरू होने से मंदिर गुलजार हो रहा है और लोगों की आस्था भी प्रगाढ़ हो रही है. एक लंबे अर्से के बाद इस मंदिर के गुलजार होने से लोगों का भक्ति भाव देखने लायक है और उनकी आस्था सिर चढ़कर बोलने लगी है.

मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में महिला थाने की दो एएसआई और एक सिपाही सस्पेंड


बोकारो : बोकारो में मोबाइल फोन के चोरी के आरोप में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसके साथ उसके पति को भी लाया गया था।

इस बीच महिला मौका पाकर थाने से फरार हो गई थी। 

लेडी कॉन्स्टेबल जब उसे पकड़ने पहुंचीं तो पुलिस ने महिला के पैर बांध दिए। इसके बाद उसे टांगकर थाने तक लेकर आई।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को टांगे हुए हैं। पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच से आरोपी महिला को काफी दूर तक टांगकर ले जाती दिख रही है। बोकारो सेक्टर 4 थाने की पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से मोबाइल चोरी के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, मोबाइल चोरी के आरोप में पति-पत्नी को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था। इस दौरान महिला मौका देखकर थाने से फरार हो गई थी। जब पुलिस अफसरों को पता चला कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला थाने से फरार हो गई है तो हड़कंप मच गया।

रास्ते में किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

आनन-फानन में पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। छानबीन के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद बोकारो पुलिस महिला को रस्सी से टांगकर थाने लाई। इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को रस्सी से लटकाकर पैरों को बांधकर लेकर जा रही हैं।

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

उस बीच जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार यह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

इसमें दो एएसआई और एक सिपाही शामिल है। तीनों को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि इन तीनों ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इस लिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताते की घटना शुक्रवार की है। शनिवार को उसे महिला को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रानी बाजार,रेलवे इंस्टीच्यूट दुर्गा पूजा पंडाल का बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कतरास :- रानी बाजार,रेलवे इंस्टीच्यूट दुर्गा पूजा पंडाल का शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

विधायक ढुल्लू महतो ने बाघमारा की जनता के सुख समृद्धि की कामना मां दुर्गा से की.उन्होंने कहा मां दुर्गा का कृपा बाघमारा की जनता पर बना रहे यही कामना करता हूँ. 

मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव मान सिंह,कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, शंभू सिंह, रमेश हरबंश लाल गंभीर उर्फ मधु,मानसिंह,महेश पासवान प्रकाश राम गुप्ता बबलू बर्मन हरजीत सिंह सलूजा,मुकेश सिंह, नितेश सिंह,महिला नेत्री कंचन चौरसिया,हरेंद्र सिंह, वाईके पाठक, रविंद्र विजन,बबलू बनर्जी, राम कुमार साहू,राजीव जायसवाल, पुजारी समल चक्रवर्ती,आनंद यादव,अभय सिंह, रामदास सिंह आदि उपस्थित थे.

धनबाद: शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी

धनबाद. शुक्रवार से शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी. 

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जे होरो ने बताया कि पूजा के दौरान पानी की खपत बढ़ती है. इसे देखते हुए मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी से अतिरिक्त पानी मांगी गयी है. सामान्यत: 55 एमएलडी से पानी की सप्लाई की जाती है. 

दुर्गा पूजा में एजेंसी से 60 से 65 एमएलडी पानी की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने की है.

धनबाद: शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी

धनबाद. शुक्रवार से शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी. 

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जे होरो ने बताया कि पूजा के दौरान पानी की खपत बढ़ती है. इसे देखते हुए मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी से अतिरिक्त पानी मांगी गयी है. सामान्यत: 55 एमएलडी से पानी की सप्लाई की जाती है. 

दुर्गा पूजा में एजेंसी से 60 से 65 एमएलडी पानी की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने की है.

केबल लूट व बमबाजी मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : निरसा के चापापुर कोलियरी केबल लूट कांड व बमबाजी मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है.

तीन अपराधी पकड़े गये हैं.गिरफ्तार अपराधियों में श्यामलाल मुर्मू,राजू कुमार स्वर्णकार और देवराज प्रसाद बरनवाल शामिल है. राजू और देवराज चोरी के सामानों की खरीदारी किया करते हैं.

बुधवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में श्यामलाल मुर्मू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी. उसके पास से बरामद चार सुतली बम, मोबाईल और एक बाईक जब्त की गई.

श्यामलाल के निशानदेही पर राजू और देवराज की गिरफ्तारी हुई. दोनों के ठिकाने से उपरोक्त कांड में लूट के 260 मीटर केबल के अलावे 35 किलो तांबा बरामद हुआ. एसपी ने बताया राजू और देवराज चोरी के केबल के खरीदार हैं. उन्होंने बताया श्यामलाल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. केबल चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. श्यामलाल की गिरफ्तारी के साथ ही कांड का उदभेदन कर लिया गया है. उक्त कांड के शेष सभी आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही पकड़े जायेंगे.

निरसा स्थित ईसीएल के चापापुर कोलियरी में 13 और 14 अक्टूबर को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था 14 अक्टूबर को केवल लूट कर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया इसी दौरान लूटेरो ने संजीव कुमार के ऊपर बम फेक लूटेरो ने घायल कर दिया था जहा इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई ,

वही केबल लूट और बमबाजी करने के इस दोनो मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया निरसा ईसीएल के चापापुर कोलियरी में मजदूरों को बंधक बनाकर कर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था लूट कर भागने के दौरान संजीव कुमार पर अज्ञात अपराधियो ने बम फेक कर घायल कर दिया था जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई विशेष टीम के द्वारा की गई छापामारी के दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी की गई वही पूछताछ के क्रम में पकड़े गए।

अपराधियों ने लूट कांड में शामिल होने की बात को स्वाकार किया इस मामले और अपराधियो को पहचान लिया गया जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।

भारत को मिली पहली बार एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी, खेल का आयजन होगा झारखंड की राजधानी राँची में

आज धनबाद के कला भवन में एशियन हॉकी ट्रॉफी का होगा अनावरण

धनबाद. भारत के इतिहास में पहली बार एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी हॉकी इंडिया को मिली है. प्रतियोगिता झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होगी. इसमें झारखंड हॉकी के स्टार खिलाड़ी सलीम, संगीता कुमारी और निक्की प्रधान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 आयोजन को लेकर 17 अक्तूबर को सुबह नौ बजे लुबी सर्कुलर रोड कला भवन के प्रांगण में एशियाई महिला हॉकी ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा. 

समारोह में मुख्य रूप से डीसी, एसएसपी, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधिकारी, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष समेत जिला के सभी खेल संघों के सचिव, अध्यक्ष व खिलाड़ी शामिल होंगे. यह जानकारी हॉकी धनबाद के सचिन अरविंद सिंह ने सोमवार को दी.

 इधर आयोजन को लेकर साेमवार को हॉकी धनबाद के अध्यक्ष शुभाशीष राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. बैठक में अरविंद सिंह, सूरज प्रकाश लाल, शशिकांत पांडे, दीपक साहू, नंदन मित्र, प्रमोद कपूर, जितेन कुमार, रंजीत केसरी, जुबेर आलम आदि शामिल थे.