*असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया*
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में विजयादशमी की पूर्व संध्या पर श्री ' नारायण सेवा समिति, द्वारा आज ब्रजनगर स्थित "भोलेनाथ भवन" में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई । विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि वर्तमान समय ऐसे पर्व और त्योहारों का है जिन्हें हम अपने जीवन के क्रियाकलापों के लिए शिक्षा ले सकते हैं ।
मुख्य वक्ता डॉक्टर टी.एस. पाल ने कहा कि समिति के कई उद्देश्यों में से प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों को अपने धर्म संस्कृति व ज्ञान की शिक्षा मिलना अद्वितीय कार्य है । संरक्षक कृष्ण गोपाल मंगलम ने बताया कि जल्दी ही श्री रामचरितमानस से अयोध्या कांड के ज्ञान की प्रतियोगिता से बच्चों को ज्ञान, आचरण व परंपराओं की शिक्षा मिलेगी । डॉक्टर जयशंकर दुबे ने कहा कि विजयादशमी से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि व्यक्ति कितना ही विद्बत्वशाली व्यक्ति क्यों ना हो अ धर्म में पड़कर वह समूल नाश हो जाता है ।
प्रबंधक हरीश कठेरिया एडवोकेट ने सुझाव दिया कि समिति अपने निर्धारित कार्यक्रमों को माह के अनुसार विभाजित करके संचालित करे । गोष्ठी में सर्वसम्मति से आगामी दीपावली से ठीक पूर्व काव्य गोष्ठी कराने का निर्णय लिया गया । अध्यक्षता रामसेवक शर्मा ने की तथा संचालन हरीश कठेरिया ने किया ।गोष्ठी में के.जी. गुप्ता, डॉक्टर जयशंकर दुबे, अखिलेश कुमार सक्सेना, सूर्यजीत सिंह, डॉ राजकुमार गोयल, सचिन शर्मा एडवोकेट, नितेश उपाध्याय, मुकुंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
Oct 23 2023, 19:43