/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *कैथौली की लालेश्वरी दुर्गा माता करती हैं सबकी मुरादें पूरी, दूर दराज से आते हैं भक्त* Gorakhpur
*कैथौली की लालेश्वरी दुर्गा माता करती हैं सबकी मुरादें पूरी, दूर दराज से आते हैं भक्त*

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरईपूरा उर्फ़ पड़ौली स्थित कैथौली टोला में स्थापित लालेश्वरी दुर्गा माता मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा व सच्चे हृदय से पहुँचता माता भक्तों की मुरादे पूरा करतीं है। माता के मंदिर पर हमेशा श्रद्धालुओं भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्र के दिनों में विशेष भीड़ का मंजर देखने को मिलता है बताते चलें गोला ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 3 किमी उत्तर गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर सड़क के पश्चिम किनारे कायस्थ बिरादरी का गाँव है जो ग्रामसभा बरईपुरा उर्फ़ पड़ौली का टोला है गाँव के ही निवासी मुरारी लाल श्रीवास्तव जो मूल रुप से सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भूमि धर निवासी थे वह अपने मामा कैथौली निवासी रामलोचन श्रीवास्तव के पास कोई औलाद ना होने के कारण उनकी संपत्ति के मालिक बने स्वर्गीय रामलोचन श्रीवास्तव की बहन गेंदा देवी थी जिनका विवाह जमुनालाल श्रीवास्तव के साथ हुआ था ।

इनके पांच लड़के थे बेनीमाधव छोटे लाल मुराली लाल ज्वाला प्रसाद राधेश्याम श्रीवास्तव सभी लोग अच्छे पदों पर तैनात थे मुरारी लाल श्रीवास्तव केंद्रीय गुप्तचर विभाग में तैनात थे मंदिर की स्थापना के विषय में मुरारी लाल श्रीवास्तव बताते हैं कि 5 मई 1984 को जब हम इलाहाबाद में तैनात थे तो अपने कमरे पर सोए हुए थे हमें एक दिवास्वप्न हुआ माँ वैष्णो देवी मंदिर में पहुँच गया हूँ लाखों की भीड़ बैठी हुई है इस भीड़ में माताजी ने मेरा नाम लेकर पुकारा मैं अपने स्थान से उठकर खड़ा हो गया और माता ने कहा जल्द से जल्द तुम्हें हमारे स्थान पर आना है मेरी नींद खुली 8 मई 1984 को मैं अपने विभाग के अधिकारी के एन श्रीवास्तव के साथ वैष्णो देवी पहुंचा रात में दर्शन पूजा पाठ करने के बाद हम लोग पुलिस गेस्ट हाउस में जाकर सोए करीब 11:00 बजे रात को सोने में माता जी मेरे पास आयी और स्वप्न में कहीं की पुत्र तुम्हें ठंडक लग रहा है उनके आने के बाद ठंडक समाप्त हो गया और कहीं की तुम अपने पैतृक गांव पर मेरे मंदिर का निर्माण करो माँ के आदेश पर मैंने वहां संकल्प लिया और घर आया 1984 से लेकर 1994 तक मंदिर बनवाने के लिए भटकता रहा।

16 मई 1994 को इस मंदिर की स्थापना कैथौली गांव में हुई 12 मई 1997 को मंदिर में दुर्गा माता का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ 30 जून 1995 को मै सेवा निवृत्त होकर घर आ गया मंदिर के स्थापना के बाद माता की सेवा में लग गया माता की कृपा से पूरा परिवार आगे उन्नति के मार्ग पर बढ़ता गया माता का मंदिर बन जाने के कारण क्षेत्र के लोगों की मंदिर के प्रति आस्था बढ़ीऔर माता के दरबार में लोगों का आना शुरू हुआ जो भी माता के दरबार में सच्चे ह्रदय से श्रद्धा के साथ पहुंचा मां उनकी मन्नते को पूरा कर दिया। इस मंदिर पर माता की सेवा करने के लिए बगल के गांव के पंडित प्रमोद नारायण शुक्ल को पुजारी नियुक्त किया जो मंदिर पर पूजा-पाठ करने के साथ-साथ मंदिर का देखभाल भी करते हैं मंदिर पर वर्ष पर्यंत भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्र के दिनों में यह भीड़ का मंजर काफी मात्रा में बढ़ जाता है लोग आकर दर्शन करते हैं और पूजा-पाठ कथा कढ़ाई चढ़ाते हैं इस माता के स्थान कि स्थापना हुए दो दशक बीत गए माता के स्थान की प्रसिद्धि चारों तरफ हो जाने के कारण गांव के ही नहीं आस पास गाँव के साथ आस पास के जनपद के लोग भी आकर माता के दरबार में मत्था टेकते हैं और अपनी मन्नतें मानते हैं और माँ सबकी मन्नतों को करती हैं।मंदिर के संस्थापक मुराली लाल श्रीवास्तव का कुछ बर्ष पूर्व निधन हो गया अब मंदिर की ब्यवस्था उनके परिवार के लोग सम्भाल रहे है।

*बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना,शारदीय नवरात्रि की महानवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का किया पूजन*

गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की अनेक योजनाओं से इस परंपरा का व्यावहारिक धरातल पर विस्तार किया है। मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए सीएम योगी ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भोजनालय में पीतल के परात में भरे जल में नौ नन्ही बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोये। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। इन नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी मुख्यमंत्री ने पूजन कर आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

कन्याओं व बटुकों को अपने हाथों से भोजन परोसा मुख्यमंत्री ने

अपने महराज जी (योगी बाबा) का प्यार-दुलार पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी प्रफुल्लित दिखीं। पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक आदि मौजूद रहे। सीएम योगी ने इसके पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

*सिकरीगंज के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*

खजनी गोरखपुर।पल्सर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भैंस बाजार कस्बे के आगे हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज के निवासी दिव्यांश 30 वर्ष अपनी पल्सर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बांसगांव थाने की हार नहीं चौकी क्षेत्र के भैंस बाजार कस्बे के आगे नाथू भैंसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हार नहीं विकास नाथ में 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद गोरखपुर मोर्चरी में भेज दिया।

विधि विधान से महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने किया हवन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन किया। महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच मां महागौरी की पूजा अर्चना की।

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि के मान में रविवार रात गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण कर लोक कल्याण की मंगलकामना की। रविवार पूर्वाह्न अयोध्याधाम से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन तथा मंगलवार को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने वाले परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा तक गोरक्षभूमि पर शक्ति की भक्ति में रत रहेंगे।

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का अनुष्ठान रविवार रात गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। दो घंटे से अधिक चले अनुष्ठान में गोरक्षपीठाधीश्वर ने गौरी गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, मां दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया। साथ ही हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया। तदुपरांत लोक मंगल की कामना के साथ हवन किया। समस्त अनुष्ठान दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में आरती एवं क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहे।

मां सिद्धिदात्री की आराधना कर कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में सोमवार सुबह शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करेंगे। उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा, उपहार देंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा।

एनसीसी कैडेटों के सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ अयोजन

गोरखपुर। 44 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. गोरखपुर के तत्वाधान में भोलाराम मस्करा इंटर कालेज, सहजनवा में सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया । यह आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-172, जो 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा ।

एन.सी.सी. कैडेटों को ओपनिंग एड्रेस में संबोधित करते हुए  कैंप कमांडेंट कर्नल सतीश कवर ने एन.सी.सी. के उद्देश्य व प्रशिक्षण शिविर से होने वाले लाभों से अवगत कराया । वहीं सूबेदार मेजर पवन कुमार ने कैडेटों को अपने आप को किस तरह से प्रस्तुत करना है, तथा इस कैंप में हथियार प्रशिक्षण व फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले अनुभव से अवगत कराया । इस प्रशिक्षण में कैडेटों को, आत्म रक्षा, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और सेना से संबंधित जानकारियां दी जायेंगी ।

इस अवसर पर फर्स्ट आफिसर भारत सिंह, थर्ड आफिसर सूर्य प्रताप सिंह, लेफ्टीनेंट वंदिता त्रिपाठी, सीटीओ प्रभाकर शाही सूबेदार काशी लिंबू और पी० आई० स्टाफ मौजूद रहे ।

मनचलों ने की युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर की पिटाई,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र में मनचलों के द्वारा सरेआम युवती के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर उसकी पिटाई करने के बाद फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के सुरैनी होते हुए हुड़रा चौराहे पर पहुंची युवती के साथ उसके पीछे लगे मनचले युवकों ने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती के द्वारा प्रतिवाद और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए। आरोप है कि युवती सुरैनी से होते हुए हुडरा चौराहा पहुँची इस बीच मनचले उसके पीछे लग गए। रास्ते में अर्जुन निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद निवासी ग्रामसभा सांखडांड़ हुड़रा चौराहे के समीप अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

जिसका युवती ने विरोध किया तो बीच रास्ते में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसकी सूचना युवती ने 112 पर पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। घटना की लिखित तहरीर मिलते ही पुलिस ने युवती का मेडिकल कराते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 354,323,504,506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि युवती के मोबाइल नंबर पर मनचला युवक आए दिन अश्लील बातें करता था। जिससे युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। जिससे नाराज युवक ने बीते दिन रास्ते में युवती को घेर लिया और उल्टी सीधी हरकतें करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो मनबढों ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी।

बता दें कि प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार इन दिनों पुलिस नारी सशक्तिकरण को लेकर मिशन नारी शक्ति के तहत सभी स्कूलों और कॉलेजों में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सघन अभियान चला रही है। किंतु त्योहारों के सीजन में बेलगाम मनचलों की हरकतें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरेआम हुई यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

रामलीला में अहिल्या उद्धार, फुलवारी और धनुषभंग प्रसंग देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के शिव मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर चल रही रामलीला के चौथे दिन की लीला में भगवान श्री राम के जनकपुर की ओर जाने, मार्ग में अहिल्या उद्धार, फुलवारी और धनुषभंग प्रसंग की लीला का मंचन किया गया।

गांव में विगत 150 वर्षों से शारदीय नवरात्र में ग्रामवासियों और क्षेत्रीय लोक कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। गांव के लोग ही रामलीला के विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हैं। अंतिम दिन रावण वध की लीला के अवसर पर भव्य मेला लगता है।

चौथे दिन की लीला में भगवान श्री राम ने गुरू विश्वामित्र से आज्ञा लेकर मार्ग में गौतम ऋषि के श्राप से पत्थर (शिला) के रूप में पड़ी अहिल्या का उद्धार किया। जनकपुर पहुंचने के बाद गुरू से अनुमति लेकर राम लक्ष्मण पूजा के लिए फूल लेने के लिए फुलवारी की ओर निकले तो भगवान श्री राम और लक्ष्मण की रूप शोभा देखकर नगर की महिलाएं,पुरुष और युवतियां उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और आपस में प्रहसन करने लगे। फुलवारी में भगवान श्री राम और माता जानकी की पहली मुलाकात हुई।

रामलीला में पहुंचे श्रद्धालु दर्शकों ने मनमोहक लीला का श्रद्धा भक्ति के साथ आनंद लिया।

दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की सराहना की,विभिन्न भूमिकाओं में राम के रूप में शिवमणि पांडे लक्ष्मण बने आंशु विश्वामित्र की भूमिका में सूर्यमणि पांडेय ने अभिनय किया। लाल जी पांडेय,अखिलेश पांडेय, राजेश पांडेय,अरुण प्रकाश पांडेय केशव पांडे आदि ग्रामवासियों

सहित लोक कलाकारों ने अभिनय किया।

शैक्षिक सांस्कृतिक प्रचार प्रसार रामलीला समिति बेलुडीहां के तत्वावधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन की लीला में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आए दर्शक और गांव के लोग तथा आयोजक मौजूद रहे। धनुषभंग की लीला के साथ देर रात चौथे दिन की लीला का समापन हुआ।

मुन्नू पेंटर व बेटा अफजल विजयदशमी पर्व पर दहन होने वाले रावण, मेघनाथ का का बनाते हैं पुतला

गोरखपुर। दशहरा...भगवान् श्री राम ने जब लंका पर विजय प्राप्त की थी उसके बाद से ही बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप विजयदशमी मनाया जा रहा है. जगह जगह रामलीला का मंचन होता है माँ भगवती की पूजा अराधना की जाती है और फिर अहंकारी रूपी रावण का वध प्रभु श्री राम के द्वारा किया जाता है|

गोरखपुर में भी इस पर्व का बड़ा ही महत्व है यहा भी रावण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण जोरो से चल रहा है, पिछले कई पीढियों से मुन्नर पेन्टर अपने बाप दादा की विरासत को सम्भाले हुए रावण, मेघनाथ व लंका का प्रतीकात्मक पुतला बना रहे है| उनके इस कार्य में उनका बेटा अफजल भी साथ देता है| एक पुतले को बनाने में कम से कम 20 से 25 दिन लग जाते है और दिन के 12 से 14 घंटे काम करते है, फिलहाल हिन्दू और मुश्लिम एकता को भी कही ना कही आइना दिखाने की कोसिस कर रहे है।

भले ही जीवकोपार्जन के लिए ही सही लेकिन पुरे सिद्दाद के साथ अपने इस पुस्तैनी कार्य को वो आगे बढ़ा रहे है। शहर के ज्यादातर रामलीलाओं में यही से रावण, मेघनाथ और लंका का पुतला जाता है|

काकोरी काण्ड के अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खान की 123वीं जयंती के अवसर पर दीपांजलि, पुष्पांजलि, और संगोष्ठी आयोजित की गयी

गोरखपुर। शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां प्राणि उद्यान, गुरुकृपा संस्थान और अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्राणि उद्यान में संयुक्त रूप से रविवार को शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, क्षेत्रिय वन अधिकारी गौरव वर्मा एवं रोहित सिंह, अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी समेत उपस्थित सभी ने वीर शहीद की याद में दीपक जलाकर उनका जन्मदिन मनाया।

डॉ योगेश ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खा के नाम पर गोरखपुर में स्थित प्राणी उद्यान ही एकमात्र संस्थान है। और प्राणी उद्यान परिवार प्रत्येक वर्ष जन्म दिवस के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर उनको पुष्पांजलि अर्पित करता है।

बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि अशफाक उल्ला खान भारतीय स्वतंत्रता के अप्रतिम योद्धा थे। उनके जज्बात और समर्पण साथी क्रांतिकारियों को ऊर्जा प्रदान करता था। वे उच्च कोटि के राष्ट्रभक्त थे। जिन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में काकोरी काण्ड को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद ब्रितानी हुकूमत की चूले हिलाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अशफाक उल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पर्चन द्वारा हुआ । उनके जन्म जयंती के 123 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोगों ने 123 दीपा जलाकर जन्म जयंती पर शिद्दत से याद किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव वर्मा, रोहित सिंह,

प्रमोद शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, निलेश पांडेय, अंशुमान मिश्रा, कृष्ण सिंह, राहुल यादव, मुकेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, रश्मि, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, दिव्यमान सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

पर्यटन विभाग सजायेगा समय मां का दरबार

गोलाबाजार गोरखपुर। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के प्रयास से मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विकास सहभागिता योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से समय माता मंदिर परिसर को सरकार सजायेगी ।

गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत पड़ौली गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध समय माता स्थान को सुसज्जित करने के लिए रविवार को विधायक राजेश त्रिपाठी की पहल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन विभाग की टीम ने सर्वे किया ।

गोरखपुर के दक्षिणांचल में सनातन संस्कृति में आस्था की प्रतीक मां समय स्थान मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना मंदिर है ।जहां क्षेत्र के अलावा देश और दुनियाभर में फैले पूर्वांचली मुंडन आदि जैसे अनेक संस्कारों के लिए आते हैं ।

यहां पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने इस परिसर का भी कायाकल्प कराने का प्रयास शुरू किया है , उसी क्रम में आज लखनऊ की पर्यटन विभाग की टीम ने स्थान का सर्वे किया । यहां श्रद्धालुओअं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित दुकानें, मुंडन स्थल, जनेऊ स्थल, पार्किंग, जलाशय, विश्रामालय, शौचालय, इंटरलॉकिंग, लाइटिंग, फव्वारा आदि की व्यवस्था कराने के लिए पर्यटन विभाग के इंजिनियर विभव आनंद, शशिकांत की टीम ने स्थलीय सर्वे किया ।

लगभग 1 करोड रुपए की लागत से सुसज्जित होने जा रहे इस परिसर में पचास प्रतिशत धनराशि योगी सरकार देगी, शेष पचास प्रतिशत क्षेत्रीय विधायक स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करायेगें ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी तथा मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ग्राम प्रधान अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।