*ग्राहक पंचायत लोक संगठन-प्रान्त प्रचारक संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला पहला संगठन*
सम्भल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिलजी ने कहा ग्राहकों की समस्याओं पर कार्य करने वाले पहले भी थे परंतु ग्राहकों को लेकर संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला ग्राहक पंचायत पहला संगठन है ग्राहकों की समस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत में कई कार्य किए हैं उन्हें देखते हुए हम इसे स्वर्ण जयंती वर्ष के स्थान पर स्वर्णिम वर्ष कह सकते हैं । संघ के मेरठ प्रांत प्रचारकने संभल के विक्रम पैलेस स्थित सभागार में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
इस समारोह में देश में ग्राहकों के लिए कार्य करने वाले इस संगठन के जिले भर के लगभग लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ विपिन गुप्ता प्रांत अध्यक्ष प्रांत प्रमुख नरेंद्र शर्मा कार्यक्रम संयोजक कपिल सिंगल स्वागत समिति समारोह प्रांत प्रमुख, संगठन मंत्री भूपेश त्यागी, प्रचार प्रसार समिति के प्रांत प्रमुख गुलशन जी विभाग प्रचारक संभल अतुल कुमार, विभाग कार्यवाह छत्रपाल, जिला प्रचारक नीरज उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय भी मौजूद रहे ।प्रांत प्रचारक अनिल जी ने कहा कि संगठन ने शासन को भी ग्राहक का कार्य करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है ग्राहक दर्शन देना,उसे अनुभव की कसौटी पर परख कर समाज में ले जाना आसान कार्य नहीं है परंतु ग्राहक पंचायत ने कर दिखाया है संपूर्ण समाज ग्राहक है ग्राहक आंदोलन की आयु नहीं होती क्योंकि समाज में सदैव ग्राहक रहने वाले हैं।
प्रांत प्रचारक अनिल ने कहा कि संगठन को समय-समय पर अपने कार्यों का सिंघावलोकन करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत शासन प्रशासन से बात करते समय अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग करती होगी अंग्रेजी में कंज्यूमर शब्द आता है इसका मतलब होता है खाना,कंज्यूम आवश्यक नहीं व्यक्ति तभी है जब उसे भूख लगी हो वह रुचिकर होने पर भूख न लगने पर भी खा सकता है परंतु ग्राहक शब्द आते ही पूरा भाव बदल जाता है इसलिए ग्राहक पंचायत में ग्राहक शब्द को चुना है ग्राहक पंचायत के साथ पंचायत शब्द जुड़ा है पंचायत शब्द आते ही यह भाव हो जाता है कि समाज का पंचो में विश्वास होता है पंच निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं ग्राहक पंचायत लोक संगठन है अतः 75 वर्ष तक हमें अपने कार्यों को चार गुना बनाना है यह कैसे करना है यह सोचने के लिए भी यह अधिवेशन है प्रान्त प्रचारक ने कहा की पूरा समाज ग्राहक है हमारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण समाज है जब तक हम समाज व्यापी नहीं होते हमें अपने कार्यों का समुचित लाभ नहीं मिलेगा।
देवेंद्र जी: 1-संरक्षकगण-देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट, विनोद अग्रवाल,महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप वाले,हरिओम गंभीर
2-जिला अध्यक्ष-सुधीर गर्ग उर्फ़ गुड्डू
3-जिला उपाध्यक्ष- सुशील कुमार वार्ष्णेय, हिर्देश यादव अभिषेक अग्रवाल,अंकित वार्ष्णेय
4-जिलासचिव-कुमोद वार्ष्णेय
5-सहसचिव-मुकेश कुमार बहजोई, राहुल अग्रवाल
6-कोषाध्यक्ष-टिंकू टंडन
7-जिला कार्यकारिणी सदस्य-उत्कर्ष गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विकास शर्मा, संतोष गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सत्य चाहल,नवनीत वार्ष्णेय,पिंकू त्यागी, बिट्टू खुराना, राहुल वार्ष्णेय
8-प्रचार प्रसार प्रमुख-शशांक सर्राफ
9-विधि आयाम प्रमुख-अरविन्द सक्सेना
10-पर्यावरण प्रमुख-प्रज्ञाश उर्फ़ प्रिंस वार्ष्णेय
11-रोजगार सृजन प्रमुख-विशाल मोगिंया
Oct 20 2023, 16:43