*सम्भल के सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर में अब अमर्यादित कपड़े पहनकर जाने पर रोक मंदिर में रोक*
संभल । जिले के सबसे बड़े सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर में मंदिर समिति व पुजारी का फरमान मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन के आने पर रोक मंदिर में प्रवेश वर्जित महिला हो या युवती, युवक हो या पुरुष छोटे वस्त्र हाफ पेट बरमुंडा कट स्लिप मिनी स्कर्ट , स्कर्ट नाइट सूट ,कटी फटी जींस इत्यादि कपड़े पहन कर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा आदेश सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर समिति संभल सदर कोतवाली क्षेत्र हल्लू सराय सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर का मामला ।
उत्तर प्रदेश के संभल में सिद्ध पीट चामुंडा मंदिर में फ्लेक्सी लगाकर फरमान मंदिर समिति ने जारी किया। साथ ही आई कार्ड लड़के लड़की को मंदिर परिसर में व गेट पर ड्यूटी लगा दी गई कोई भी महिला युवती श्रद्धालु भक्त मंदिर के अंदर पूरे तन बदन ढके कपड़ों में ही प्रवेश करेगा। महिलाएं युवतियां कटी फटी जींस, कट स्लिप बाजूबंद कपड़े पहन के मंदिर में न आए ।पूरे ढके कपड़े पहन के ही दर्शन ऐसा न करने पर आपको दर्शन नहीं करने दिया जाएगा और खास तौर से इसके लिए मंदिर परिसर में मंदिर समिति की तरफ से पीले कुर्ते पहने व गले में आई कार्ड डाल कर सभी की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
जबकि ऐसा इन्होंने एक बार कुछ महीनो पहले केवल पंपलेट लगाकर किया था जिसका कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर पंपलेट हटवा दिए थे। तब मंदिर के महंत मुरली सिंह मंदिर में नहीं थे मगर आज शारदे नवरात्रि के दौरान सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर जिसकी पूरे संभल में हिंदू धर्म की बहुत बड़ी आस्था है ।जहां सुबह प्रातः 4:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक मंदिर में भीड़ लगी रहती है।
फ्लेक्सी पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है छोटे कपड़े पहन के आने वाली महिला युवती को मंदिर में प्रवेश करना वर्जित है उनको मंदिर परिसर में नहीं जाने दिया जाएगा सभी महिलाएं, पुरुष व युवती मंदिर के अंदर मर्यादित वस्त्र पहन के ही आए फ्लेक्सी में लिखा है छोटे कपड़ों में हाफ पैंट निकर बरमुडा मिनी स्कर्ट नाइट सूट कटी- फटी जींस आदि पहनकर आने वालों को बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें हम ही हमारी भारतीय संस्कृति के रक्षक हैंआज्ञा से श्री सिद्ध पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर सेवा समिति मोहल्ला हल्लू सराय कल्कि नगरी संभल।
Oct 18 2023, 15:00