/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *पोस्टर प्रतियोगिता के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक* Sambhal
Sambhal

Oct 18 2023, 15:00

*पोस्टर प्रतियोगिता के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक*

सम्भल । आज सड़क सुरक्षा क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एसoएमo कॉलेज चंदौसी के तत्वावधान में डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के निर्देशन में "सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉo दानवीर सिंह यादव, प्राचार्य, एसo एमo कॉलेज, चंदौसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी विचारों को मात्र पोस्टर पर व्यक्त नहीं करना चाहिए अभी तो उन्हें अपने जीवन में भी आत्मसात करना चाहिए।

सड़क सुरक्षा में आहत हुये किसी भी व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं उसकी वैधानिक सहायता करने के लिए भी प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का मूल्यांकन प्राप्त करने के उपरांत अरुण शंखधार को प्रथम रविंद्र यादव को द्वितीय और मनु को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया। इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार, प्रोo डॉo एo पीo सिंह, डॉ पीo वीo तिवारी, डॉo दीप कुमार श्रीवास्तव, डॉo नीरज मलिक, श्री लोकेश कुमार अग्रवाल सहित महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Sambhal

Oct 17 2023, 13:45

*सम्भल के सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर में अब अमर्यादित कपड़े पहनकर जाने पर रोक मंदिर में रोक*

संभल । जिले के सबसे बड़े सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर में मंदिर समिति व पुजारी का फरमान मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन के आने पर रोक मंदिर में प्रवेश वर्जित महिला हो या युवती, युवक हो या पुरुष छोटे वस्त्र हाफ पेट बरमुंडा कट स्लिप मिनी स्कर्ट , स्कर्ट नाइट सूट ,कटी फटी जींस इत्यादि कपड़े पहन कर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा आदेश सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर समिति संभल सदर कोतवाली क्षेत्र हल्लू सराय सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर का मामला ।

उत्तर प्रदेश के संभल में सिद्ध पीट चामुंडा मंदिर में फ्लेक्सी लगाकर फरमान मंदिर समिति ने जारी किया। साथ ही आई कार्ड लड़के लड़की को मंदिर परिसर में व गेट पर ड्यूटी लगा दी गई कोई भी महिला युवती श्रद्धालु भक्त मंदिर के अंदर पूरे तन बदन ढके कपड़ों में ही प्रवेश करेगा। महिलाएं युवतियां कटी फटी जींस, कट स्लिप बाजूबंद कपड़े पहन के मंदिर में न आए ।पूरे ढके कपड़े पहन के ही दर्शन ऐसा न करने पर आपको दर्शन नहीं करने दिया जाएगा और खास तौर से इसके लिए मंदिर परिसर में मंदिर समिति की तरफ से पीले कुर्ते पहने व गले में आई कार्ड डाल कर सभी की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

जबकि ऐसा इन्होंने एक बार कुछ महीनो पहले केवल पंपलेट लगाकर किया था जिसका कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर पंपलेट हटवा दिए थे। तब मंदिर के महंत मुरली सिंह मंदिर में नहीं थे मगर आज शारदे नवरात्रि के दौरान सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर जिसकी पूरे संभल में हिंदू धर्म की बहुत बड़ी आस्था है ।जहां सुबह प्रातः 4:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक मंदिर में भीड़ लगी रहती है।

फ्लेक्सी पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है छोटे कपड़े पहन के आने वाली महिला युवती को मंदिर में प्रवेश करना वर्जित है उनको मंदिर परिसर में नहीं जाने दिया जाएगा सभी महिलाएं, पुरुष व युवती मंदिर के अंदर मर्यादित वस्त्र पहन के ही आए फ्लेक्सी में लिखा है छोटे कपड़ों में हाफ पैंट निकर बरमुडा मिनी स्कर्ट नाइट सूट कटी- फटी जींस आदि पहनकर आने वालों को बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें हम ही हमारी भारतीय संस्कृति के रक्षक हैंआज्ञा से श्री सिद्ध पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर सेवा समिति मोहल्ला हल्लू सराय कल्कि नगरी संभल।

Sambhal

Oct 16 2023, 18:26

डीएम ने प्रत्येक पैच मरम्मत कराए गए कार्य की फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए

सम्भल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गडढा मुक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में गडढा मुक्ति से संबंधित विभागीय कार्य की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने गडढा मुक्ति से संबंधित पैच मरम्मत, नवीनीकरण, एवं विशेष मरम्मत के विषय में बताया। जिलाधिकारी ने सम्भल गवां मार्ग पर कराए गए पैच मरम्मत कार्य के सत्यापन कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक पैच मरम्मत कराए गए कार्य की फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए।

ओडीआर एवं ग्रामीण सडकों के गडढा मुक्ति के कार्य में कम प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहाँ सड़क पर कुछ बजरी फैली देखने को मिलती है उसकी सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत से बनने वाली सडकों एवं गडढा मुक्ति के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वे कर लें सभी सडकें गडढा मुक्त रहें यह सुनिश्चित किया जाए।

गडढा मुक्ति करते समय रोड रोलर का प्रयोग किया जाए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों से भी गडढा मुक्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सडकों को गडढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चंदौसी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ए. ई. के साथ चंदौसी की तीन मीटर या इससे चौड़ी मुख्य सड़कों का सर्वे करते हुए चिन्हीकरण करें एवं उसकी सूची तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा उस सूची में सड़क का नाम,सड़क की वर्तमान स्थिति उसकी चौड़ाई एवं लंबाई के विषय में भी जानकारी दें तथा कितनी सड़कों को नवीकरण की आवश्यकता है इसके विषय में भी जानकारी शीघ्र ही कार्यालय को प्रेषित करें तथा एक सप्ताह में ऐसे सड़कों का एस्टिमेट बनाकर भी प्रेषित किया जाए।

जिलाधिकारी ने आरईडी विभाग से गडढा मुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह एवं आर ई डी विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 16 2023, 08:56

*प्रसिद्ध बीज निर्माता कम्पनी के चेयरमैन की गिरफ्तारी का आदेश*

सम्भल ।मक्का फसल के लिये पीएचआई सीड्स प्रा.लि.द्वारा निर्मित बीज खरीदा। बीज निम्न स्तरीय था मक्के की फसल खराब हो गई। उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग सम्भल में परिवाद योजित किया। जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन न करने पर बीज निर्माता कम्पनी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

तहसील सम्भल के ग्राम रुदायन निवासी मुनेश पुत्र राजपाल ने 05.04.2018 को हल्लू सराय सम्भल स्थित बीज की एक दुकान से अपनी 50 बीघा कृषि में मक्का पैदा करने के उद्देश्य से 60 किलो बीज खरीदा था। किसान ने अपनी 50 बीघ कृषि भूमि में मक्का बीज डाला। मक्का बीज हैदराबाद तेलंगाना की प्रसिद्ध बीज निर्माता कम्पनी पीएचआई सीड्स प्रा.लि.जिसे वर्तमान में कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्रा.लि.के नाम से जाना जाता है द्वारा निर्मित था ।

किसान द्वारा खाद, दबाई, पानी, निराई गुड़ाई नियमानुसार की गई। लेकिन जब भुट्टे की फसल तैयार हुई तो देखा गया कि किसी भुट्टे में 20 दाने किसी भुट्टे में 50 दाने से अधिक नहीं थे। किसी भुट्टे में दाने ही नहीं थे। किसान ने बीज निर्माता कम्पनी के अधिकारियों को फोन घटना की सूचना दी और इस आशय का अनुरोध किया कि मक्का बीज खराब होने के कारण उसकी मक्के की फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई है और उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

किसान ने घटना की सूचना जिला कृषि अधिकारी, जिलाधिकारी, सम्भल को भी दी। लेकिन निरीक्षण के उपरान्त भी बीज निर्माता कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उसे क्षतिपूर्ति नहीं दी गई। जिस पर किसान द्वारा उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देवेन्द्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद योजित किया गया।

जिसमें जिला आयोग द्वारा मई 2022 में बीज निर्माता कम्पनी को आदेश दिया गया था कि वह किसान को रु0 5 लाख बतौर क्षतिपूर्ति दो माह के अन्दर अदा करे अन्यथा 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से देय होगा। लेकिन बीज निर्माता कम्पनी ने क्षतिपूर्ति की धनराशि समय पर अदा नहीं की बल्कि राज्य आयोग लखनऊ में अपील योजित की अपील भी निरस्त हो गई |

उसके बाबजूद बीज निर्माता कम्पनी ने क्षतिपूर्ति की धनराशि अदा नहीं की जिसे जिला उपभोक्ता आयोग, सम्भल ने गम्भीर मानते हुये पीएचआई सीड्स प्रा.लि.के अध्यक्ष के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी करते हुये उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया।

Sambhal

Oct 14 2023, 18:11

ए. एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कलर्स डे सप्ताह

नगर चंदौसी के मौलागढ़ स्थित एएम वर्ल्ड स्कूल में कलर्स डे सप्ताह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने माँ सरस्वती जी के आगे द्वीप प्रज्वलित करके की। छोटे छोटे बच्चे इस सप्ताह रंग बिरंगे पोशाक पहन स्कूल आए और उन्हें रंगों के महत्त्व के बारे में जाना। इसके साथ ही बच्चों की क्लासेज को भी लाल, पीला, हरा, गुलाबी रंगों की आकृतियों से सजाया गया जिसे देख बच्चे खुशी के मारे उछल पड़े। साथ ही बच्चों के शिक्षक भी रंगीन पोशाक पहन विद्यालय आए।इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह जी ने सभी कलर्स के महत्व के बारे में बताया और कहा ही सभी रंग अपना अलग महत्व रखता है और बिना रंग के हमारा जीवन व्यर्थ है, और बताया की रंग हमारे मन में कोमल भावनाओं का संचार करता है, साथ ही अपने आस-पास साफ–सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

Sambhal

Oct 13 2023, 17:19

*प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे*

संभल । जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कैथल गेट नगर कार्यालय चंदौसी पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर दलित अधिकार मांग पत्र संबंधित आवश्यक निर्देश दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टर इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान बीडीसी जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों जैसे गणमान्य लोगों से भरवाने हैं ।

जिसके अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष अपने प्रभार के जनपद से कम से कम पांच मांग पत्र भरेंगे प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से कम से कम 15 मांग पत्र भरेंगे प्रदेश सचिव अपने प्रभार के जनपद के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाने हैं इस प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों नगर अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है ।

प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का आयोजन करना है प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष को अपने प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक जिले में न्यूनतम दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है प्रभारी प्रदेश महासचिव को अपने प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में चार चार रात्रि चौपाल में शामिल होना है प्रदेश सचिव को अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक विधानसभा में दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है ।जिन दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल आयोजित होंगे उसे बस्ती के आयोजन गमन को लोकसभा स्टार में और ग्रुप का सदस्य बनना है

जैसे ही रात्रि चौपाल पूरे होंगे उसके बाद प्रत्येक लोकसभा पर एक बैठक करनी है एवं कोर ग्रुप का गठन करना है।

रात्रि चौपाल की समाप्ति अधिकार मांग पत्र भरवा जाने एवं कोर ग्रुप के गठन के उपरांत प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जानी है जिसमें उसे मंडल के प्रत्येक कांग्रेस जानकी उपस्थिति अनिवार्य है। जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में हम दलित गौरव संवाद कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष विजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह एआईसीसी सदस्य हाजी मरगूव आलम मुनेश कुमार जोशी साहू बृजमोहन अरुण कुमार शर्मा मुस्तफा चौधरी साहू संजीव कुमार उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 13 2023, 13:42

*भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश यादव ने किया भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार*

संभल। आज असमोली विधानसभा अंतर्गत पवांसा मंडल के ग्राम लहरा कमंगर, बिक्रमपुर ताहरपुर, अतरासी, किसौली आदि गांवों में श्री नरेश यादव (वरिष्ठ भाजपा नेता 08 लोकसभा क्षेत्र सम्भल) ने जन सम्पर्क कर भाजपा की डबल इंजन की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया एंव सभी समाज के लोगों को भाजपा के पक्ष में समर्थन प्रदान करने के लिए आग्रह किया।

इस अवसर पर सुखवीर राष्ट्रवादी एडवोकेट, मौहम्मद अली, नेत्रपाल यादव, रहीश, वीरेश यादव, चनद्रकेश यादव, वीरभान यादव जी आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 13 2023, 11:05

*पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण*

संभल ।जिले में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल व दौड़ करायी गयी। साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 के जवानों को घटना स्थल सुरक्षित करने हेतु अभ्यास कराया गया ।

दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात एसपी द्वारा पुलिस लाइन, भोजनालय, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया एवं अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Sambhal

Oct 12 2023, 19:04

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न

संभल: एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अर्न्तगत अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरों का कौशल अभिवर्धन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। समापन के दौरान हस्तशिल्प के आईटम सजाकर रखे गये उनके निर्माण की जानकारी दी गई।

गुरूवार को जिला उधोग एवं उधम प्रोत्साहन केन्द्र सम्भल के द्वारा हस्तशिल्पयों/कारीगरों का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हो गया। मौहम्मद अफज द्वारा सभी को टेज्निंग दी गई। आर्य समाज रोड स्टैट बैंक के निकट फरोही रिसॉर्ट मे प्रशिक्षण जो की दस दिन पूर्व शुरू कराया गया था उसका समापन हो गया।। अंतिम दिन सभी हस्तशिल्प कारीगरों ने भाग लिया। सहायक प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा ने सभी हस्तशिल्प कारीगरों को विस्तार से एक जनपद एक उत्पाद तथा टूलकिल वितरण योजना की जानकारी दी।

उ0 प्र0 सरकार एवं उधोग एव उधम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस बाबत जानकारी देते हुए मो0 युनूस ने बताया कि हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने एवं रोजगार के साधन मुहैया कराये जाने के लिए ओडीओपी की यह योजना लाभकारी साबित हो रही है। सभी लाभार्थियों की टेज्निंग भी पूरी हो गई है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों को जलपान एवं भोजन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मो0 सुबहान, मुजाहिद खान आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Oct 12 2023, 18:45

डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई

सम्भल। महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पंजाबी धर्मशाला स्टेशन रोड चंदौसी पर "संकल्प दिवस" के रूप में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने तथा संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं व कार्यकतार्ओं ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के दलितों ,पिछड़ों का रहनुमा बताया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि राममनोहर लोहिया समाजवादी पार्टी के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने इस देश में पिछड़ों के हकों की आवाज उठाने का काम किया। डॉ0राममनोहर लोहिया जी की कथनी और करनी की एकरुपता को हमेशा याद किया जाएगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक के साथ साथ देश के संसाधनों पर जाति, धर्म ,भाषा ,क्षेत्रवाद के आधार पर बिना भेदभाव किए सभी नागरिकों को समान अधिकार चाहने वाले महान नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत दलितों ,पिछड़ों की आवाज उठाने का काम किया।

जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने समाजवादी पार्टी कार्यकतार्ओं से एकजुट होकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया,मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर सांप्रदायिक ताकतों के सहारे बनी देश और प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश प्रेमी,विमलेश कुमारी,बिट्टन मालिक(चेयरमैन),उमेश यादव,अमर सिंह यादव,संजय मदान,राजीव रस्तोगी,सुरेंद्र यादव,जयवीर यादव,बलवंत सिंह, रेवा राम, पूरन सिंह मौर्य,संजू यादव,ओमप्रकाश प्रजापति, भावना सक्सेना,शकुंतला देवी,ममता मधुकर, सलीम राइन,कपिलदेव, निशार अहमद,बृजेंद्र सिंह,रोहनसिंह यादव एड,रवि दिवाकर,विशाल कुमार,हृदेश अंबेडकर, रामजी मल,सुभाष पाल,राजवीर यादव,शिवम यादव,मुकेश यादव(भगतजी),छवि राम मौर्य आदि रहे।