/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz तंत्र साधना का केंद्र है राजधानी पटना का यह प्राचीन काली मंदिर, नवरात्र में महाअष्टमी व महानवमी को उमड़ पड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाव Bihar
तंत्र साधना का केंद्र है राजधानी पटना का यह प्राचीन काली मंदिर, नवरात्र में महाअष्टमी व महानवमी को उमड़ पड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाव

डेस्क : राजधानी पटना के पटना सिटी में बाललीला गुरुद्वारा के पास एक प्राचीन काली मंदिर है। यह मंदिर तंत्र साधना का प्रमुख केन्द्र है। इस मंदिर में माता काली की प्रतिमा स्थापित है। वैसे तो मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। लेकिन खासकर नवरात्र के दौरान राजधानी के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में भक्त माता का दर्शन कर आशीर्वाद पाने आते हैं। नवरात्र में भक्तों को माता के चरण का दर्शन कराया जाता है।

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आदि शक्ति के रूप में मां काली की हजारों साल पुरानी प्रतिमा स्थापित है। जो काले पत्थर की बनी है। जिसे श्मशान काली के रूप में भी जाना जाता है। लगभग तीन हजार साल पहले बाबा मस्तराम नाम के तांत्रिक ने इस मंदिर का निर्माण कर पूजा शुरु की थी। ऐसी मान्यता है कि सदियों पहले इसी मंदिर के पास से गंगा बहा करती थी। मंदिर गंगा व सोन नदी के संगम पर बसा था। 

इस मंदिर में मुगल बादशाह शाह आलम ने माता के शृंगार के लिए हीरे-जवाहरात, मोती जड़ित गहने, मुकुट, तलवार व घंटी भेंट की थी। नेपाल नरेश रणबहादुर शाह ने संवत अठारह सौ तिरपन में अष्टधातु से बना विशाल घंटा मंदिर में दान किया था। जो कि आज भी मंदिर में टंगा है। 

इस मंदिर में तंत्र साहित्य का विशाल भंडार था जो नष्ट हो चुका है। संरक्षण नहीं मिलने के कारण मंदिर जीर्णशीर्ण हो चुका है। वर्षों से इस मंदिर को सुरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग की जाती रही है। नवरात्र के महाअष्टमी व महानवमी को मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ता है।

पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 का लोकार्पण किया। इसके बाद मंगलवार को शुरू किये गये विश्वेश्वरैया भवन, नेहरू पथ यू-टर्न अंडरपास और दारोगा राय पथ से नेहरू पथ को जोड़ने वाले अंडरपास के साथ लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए सारे कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। 

उन्होंने कहा कि जब लोहिया पथ चक्र पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जायेगा तो वाहनों का परिचालन और अधिक सुगम होगा। बोरिंग कैनाल रोड की तरफ भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य की प्रगति को हम बराबर आकर देखते रहे हैं।

बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को पटना पहुंच रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, चौथे कृषि रोडमैप के लोकार्पण के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में होगी शामिल

डेस्क ; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति का 11.40 बजे पटना हवाईअड्डा पर आगमन होगा। जहां उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद वे सीधे बापू सभागार पहुंचेगी। जहां बिहार के लगातार चौथे कृषि रोडमैप का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों होगा। इससे पहले दूसरे का लोकार्पण तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तीसरे का रामनाथ कोविंद ने किया था।

इस दौरान राज्य के 1800 किसान और 700 जीविका दीदियां मौजूद रहेंगी। किसानों में पशुपालक, मधुमक्खी पालक और खेती के रोजगार से जुड़े किसान होंगे। इसमें महिला किसानों की संख्या ज्यादा होगी। यानी महिला सशक्तीकरण का दम दिखेगा। पहला कृषि रोडमैप वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। चौथे कृषि रोडमैप की योजनाए 250 से ज्यादा पृष्ठों में संकलित की गई हैं। इसमें अगले पांच साल यानी 2028 तक की योजना शामिल है। 

कृषि रोडमैप में 12 विभागों की योजनाएं हैं। यानी बिहार के किसानों के समग्र विकास की रूपरेखा गई है। कार्यक्रम में बिहार कृषि विवि सबौर, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा समस्तीपुर व बिहार वेटनरी विवि के कुलपति भी मौजूद रहेंगे।

आज सुबह से शाम तक राजधानी पटना की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने के पहले जान लें पूरा रुट प्लान

डेस्क ; आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रही है। उनके आगमन को लेकर आज बुधवार को राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग का रूट प्लान जारी किया है।

सुबह यहां प्रतिबंध

बुधवार सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक हवाई अड्डा आने-जाने वाले वाहनों का प्रवेश और निकास गेट नंबर दो से होगा। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक जेपी गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क, ज्ञान भवन, कारगिल चौक की ओर जाने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए आगे जबकि राजापुर पुल से बोरिंग रोड, नेहरू पथ और पुराना बाइपास जा सकेंगे।

कारगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क की ओर आने वाला मार्ग भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। कारगिल चौक से ं रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड से जा सकेंगे। उधर, चितकोहरा-अनिसाबाद से सचिवालय जाने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर के रास्ते हार्डिंग रोड और फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद से जाने वाले वाहन पटेल गोलंबर होते हुए नेहरू मार्ग के रास्ते हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से होते हुए जबकि फुलवारी जेल से डुमरा चौकी से जगदेव पथ होते नेहरू पथ पर जा सकेंगे। 

दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक अशोक राजपथ में पूरब दरवाजा से तख्त श्रीहरि मंदिर साहिब की ओर जाने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

दशहरा के मौके पर बिहार सरकार के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, होगा अग्रिम वेतन भुगतान

डेस्क : बिहार सरकार ने अपने अराजपत्रित एवं राजपत्रित कर्मियों को दशहरा पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अग्रिम वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया है। राज्य के सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के दौरान वेतन भुगतान समय से पूर्व करने को लेकर मंगलवार को आदेश जारी किया गया।

इसके तहत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान 18 अक्टूबर से करने का निर्णय लिया गया है।

इसे लेकर वित्त विभाग ने बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 144 में निहित प्रावधानों के अनुरूप फैसला लिया है। इससे दुर्गा पूजा के अवसर पर कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब 18 अक्टूबर से वेतन भुगतान होने लगेगा।

आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी एवं फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर : आगामी त्यौहारों दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी एवं फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1.गाड़ी सं.01664/01663 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी सं. 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 16.10.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 17.10.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।  

2.गाड़ी सं. 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी सं. 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 19.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 15.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 22.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहरानपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी एवं बछवारा स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08 कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के 03 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 04678/04677 फिरोजपुर कैंट-पटना- फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी सं. 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 25.10.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 26.10.2023 से 30.11.2023 तक पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 22.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कोट कपुरा, बठिण्डा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 17 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच

01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को तथा समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी । 

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । 

यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी ।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत

डेस्क: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को इस मामले में सुनवाई हुई। लालू परिवार के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को पेशी से छूट मिले। कोर्ट ने इस अनुरोध को मंजूर कर दिया। इस तरह लालू परिवार को आज पेशी से छूट दे दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर हो होगी। 

मामले में सह आरोपी तेजस्वी यादव

लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपी हैं। मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सह आरोपी बनाया है। इसी साल 4 जुलाई को सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसमें पहली बार तेजस्वी यादव का नाम शामिल किया गया।

सीबीआई ने 2022 में दर्ज किया केस

ये मामला 14 साल पहले का है। उस दौरान केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। मामले में 18 मई 2022 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब जमीन का सौदा हो गया, तो इन्हें रेगुलर कर दिया गया। इसे ही लैंड फॉर जॉब घोटाला कहा गया। मामल में पिछली सुनवाई में लालू यादव सहित उनके परिवार के अन्य लोग कोर्ट में उपस्थित हुए थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनिसाबाद-फुलवारी एम्स एलिवेटेड फोरलेन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, शीघ्र काम शुरु करने का दिया निर्देेश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एन0एच0- 139 (पुराना एन0एच0-98) पर बननेवाले अनिसाबाद - फुलवारी एम्स एलिवेटेड फोरलेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर0 पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री अनिसाबाद गोलम्बर और एम्स गोलम्बर पर रूककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है। इसमें अनिसाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डी०पी०आर० तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी। पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी।

राजधानी पटना में दुर्गापूजा के दौरान नहीं कटेगी बिजली, 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे बिजली कर्मचारी

डेस्क : दुर्गापूजा के दौरान राजधानी पटना में बिजली नहीं कटेगी। दुर्गापूजा में सुरक्षित बिजली के साथ निर्बाध आपूर्ति होगी। उसको लेकर पेसू की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। दुर्गापूजा के पहले रखरखाव कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

पेसू के जीएम मुर्तजा हेलाल ने कहा है कि दुर्गापूजा शुरू होने से पहले रखरखाव कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। पूजा में बिजली की आपूर्ति अनवरत होगी। उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सप्तमी से बिजलीकर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड में 24 घंटे रहेंगे।

पूजा-पंडाल के आसपास लुंज-पुंज बिजली के तारों में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं। इलाके और गली-मुहल्लों के तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पावर सबस्टेशनों का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है। आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच हो रही है। बिजली के तार जहां-जहां गर्म होकर लाल हो रहे, उसको चिह्नित कर ठीक किया जा रहा है। पेड़ की डालियों में जो तार सट रहे उसकी छंटनी की जा रही है। 

पूजा-पंडालों के आसपास सप्तमी से बिजलीकर्मियों की पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग-अलग चरण में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे। सप्तमी से लेकर पूजा समाप्ति तक बिजलीकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे।