Global Hunger Index 2023: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत फिसला नीचे, 111 वें स्थान पर इंडिया
Ranchi Desk: दुनिया में भुखमरी को लेकर ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 की एक नई रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें भारत को 111वें रैंक बताया गया है। अगर हम बात करें 2022 की तो इस रिपोर्ट में भारत को 107 वा रैंक मिला था। वही इस बार 111 वें रैंक पर रखा गया है। इससे यह मालूम होता है कि भारत की स्थिति और भी खराब हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 125 देशों में भारत को 111 वा स्थान दिया गया है।
बच्चों में कुपोषण की दर सबसे अधिक
बता दें कि इसमें यह भी बताया गया है कि देश में बच्चों में कुपोषण की दर सबसे अधिक 18.7% है।
हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि यह देश की छवि खराब करने का प्रयास है।
भारत ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय आर्थिक विकास किए हैं। यह दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हालांकि कई प्रगतियों के बावजूद भूख और कुपोषण अभी भी देश के लिए प्रमुख चिंता का विषय बना हुआ है।
सामान्य दृष्टिकोण में भुखमरी या हंगर भोजन की कमी से होने वाली परेशानियों को संदर्भित करती है। हालांकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स महज इसी आधार पर भुखमरी का मापन नहीं करता । बल्कि भुखमरी की बहुआयामी प्रगति पर विचार करता है।
जैसे अल्पपोषण, चाइल्ड वेस्टिंग,चाइल्ड स्टंटिंग,
बाल मृत्यु दर।
पड़ोसी देशों से भी नीचे भारत का रैंक
बता दे कि इस इंडेक्स में भारत का स्कोर 28.7 है ,जो भुखमरी के गंभीर स्तर को दर्शाता है। अगर हम पड़ोसी देशों की बात करे पाकिस्तान जिसका रैंक 102, बांग्लादेश 81, नेपाल 69 और श्रीलंका 60 वें स्थान पर है। भारत ने दक्षिण एशिया और दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रदर्शन किया है।
भारत में अल्पपोषण की दर 16.6%
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बच्चों की कमजोरी की दर 18.7 प्रतिशत दुनिया में सबसे ज्यादा है। यह तीव्र कुपोषण को दर्शाती है । वहीं भारत में अल्पपोषण की दर 16.6% और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 15 से 24 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया की व्यापकता 58.1% है।
सरकार ने किया रिपोर्ट किया खारिज
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सूचकांक को खारिज कर दिया है । सरकार ने इसे भुखमरी का एक गलत पैमाना बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें बहुत सारी खामियां हैं । सूचकांक की गणना के लिए उपयोग किए जाने वाले चार संकेतकों में से तीन बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित है,जो पूरी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं।



Ranchi Desk: नवरात्रि का पावन पर्व कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। भक्त साल भर इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना का पर्व है। इस पावन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
नवरात्रि के दौरान अपने डाइट में ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें। इससे एनर्जी मिलेगी और कमजोरी महसूस नहीं। पानी काफी मात्रा में पिए। व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए प्रतिदिन 6 से 8 गिलास पानी जरूर पिए । डाइट में ऐसे फल को जरूर शामिल करें, जिसमें पानी की अधिक मात्रा होती है ,जैसे अंगूर, संतरा,मौसमी।
News Desk: झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। वहीं राजधानी रांची समेत कई जगह पर पिछले दो दिनों से धूप और कहीं बादल देखने को मिला। बात करे मानसून की तो झारखंड से मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
News Desk : इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरे देश के हिस्सों में बारिश हो रही है और डेंगू धीरे-धीरे अपना पांव पसारता जा रहा है। बारिश के वजह से नदी, नाले और सड़क पानी से जलमग्न हो जाते है। ऐसे में अधिक पानी जमा होने से डेंगू जैसे कई मच्छर जनित बीमारियों के मामलों की संख्या बढ़ जाती है । इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी हुई है । मच्छरों की वजह से फैलने वाली यह बीमारी मानसून में जन्म लेती है. डेंगू का बुखार बेहद खतरनाक होता है या व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर करने से लेकर मौत की वजह बन जाता है।
News Desk: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के आर ब्लॉक के पास बने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पटना की मेयर और डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे।
हालांकि यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह के और भी जगह पर हम बिहार के नौजवानों और खिलाड़ियों को सुविधा हम लोगों को देना है। जिससे उन लोगों को भी बाहर जाकर खेलने का मौका मिले




Oct 17 2023, 15:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k