राजधानी पटना में दुर्गापूजा के दौरान नहीं कटेगी बिजली, 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे बिजली कर्मचारी
डेस्क : दुर्गापूजा के दौरान राजधानी पटना में बिजली नहीं कटेगी। दुर्गापूजा में सुरक्षित बिजली के साथ निर्बाध आपूर्ति होगी। उसको लेकर पेसू की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। दुर्गापूजा के पहले रखरखाव कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
पेसू के जीएम मुर्तजा हेलाल ने कहा है कि दुर्गापूजा शुरू होने से पहले रखरखाव कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। पूजा में बिजली की आपूर्ति अनवरत होगी। उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सप्तमी से बिजलीकर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड में 24 घंटे रहेंगे।
पूजा-पंडाल के आसपास लुंज-पुंज बिजली के तारों में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं। इलाके और गली-मुहल्लों के तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पावर सबस्टेशनों का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है। आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच हो रही है। बिजली के तार जहां-जहां गर्म होकर लाल हो रहे, उसको चिह्नित कर ठीक किया जा रहा है। पेड़ की डालियों में जो तार सट रहे उसकी छंटनी की जा रही है।
पूजा-पंडालों के आसपास सप्तमी से बिजलीकर्मियों की पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग-अलग चरण में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे। सप्तमी से लेकर पूजा समाप्ति तक बिजलीकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे।
Oct 15 2023, 20:17