*प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे*
संभल । जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कैथल गेट नगर कार्यालय चंदौसी पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर दलित अधिकार मांग पत्र संबंधित आवश्यक निर्देश दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टर इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान बीडीसी जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों जैसे गणमान्य लोगों से भरवाने हैं ।
जिसके अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष अपने प्रभार के जनपद से कम से कम पांच मांग पत्र भरेंगे प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से कम से कम 15 मांग पत्र भरेंगे प्रदेश सचिव अपने प्रभार के जनपद के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाने हैं इस प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों नगर अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है ।
प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का आयोजन करना है प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष को अपने प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक जिले में न्यूनतम दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है प्रभारी प्रदेश महासचिव को अपने प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में चार चार रात्रि चौपाल में शामिल होना है प्रदेश सचिव को अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक विधानसभा में दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है ।जिन दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल आयोजित होंगे उसे बस्ती के आयोजन गमन को लोकसभा स्टार में और ग्रुप का सदस्य बनना है
जैसे ही रात्रि चौपाल पूरे होंगे उसके बाद प्रत्येक लोकसभा पर एक बैठक करनी है एवं कोर ग्रुप का गठन करना है।
रात्रि चौपाल की समाप्ति अधिकार मांग पत्र भरवा जाने एवं कोर ग्रुप के गठन के उपरांत प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जानी है जिसमें उसे मंडल के प्रत्येक कांग्रेस जानकी उपस्थिति अनिवार्य है। जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में हम दलित गौरव संवाद कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष विजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह एआईसीसी सदस्य हाजी मरगूव आलम मुनेश कुमार जोशी साहू बृजमोहन अरुण कुमार शर्मा मुस्तफा चौधरी साहू संजीव कुमार उपस्थित रहे।
Oct 14 2023, 18:11