डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई
सम्भल। महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पंजाबी धर्मशाला स्टेशन रोड चंदौसी पर "संकल्प दिवस" के रूप में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने तथा संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं व कार्यकतार्ओं ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के दलितों ,पिछड़ों का रहनुमा बताया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि राममनोहर लोहिया समाजवादी पार्टी के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने इस देश में पिछड़ों के हकों की आवाज उठाने का काम किया। डॉ0राममनोहर लोहिया जी की कथनी और करनी की एकरुपता को हमेशा याद किया जाएगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक के साथ साथ देश के संसाधनों पर जाति, धर्म ,भाषा ,क्षेत्रवाद के आधार पर बिना भेदभाव किए सभी नागरिकों को समान अधिकार चाहने वाले महान नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत दलितों ,पिछड़ों की आवाज उठाने का काम किया।
जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने समाजवादी पार्टी कार्यकतार्ओं से एकजुट होकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया,मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर सांप्रदायिक ताकतों के सहारे बनी देश और प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश प्रेमी,विमलेश कुमारी,बिट्टन मालिक(चेयरमैन),उमेश यादव,अमर सिंह यादव,संजय मदान,राजीव रस्तोगी,सुरेंद्र यादव,जयवीर यादव,बलवंत सिंह, रेवा राम, पूरन सिंह मौर्य,संजू यादव,ओमप्रकाश प्रजापति, भावना सक्सेना,शकुंतला देवी,ममता मधुकर, सलीम राइन,कपिलदेव, निशार अहमद,बृजेंद्र सिंह,रोहनसिंह यादव एड,रवि दिवाकर,विशाल कुमार,हृदेश अंबेडकर, रामजी मल,सुभाष पाल,राजवीर यादव,शिवम यादव,मुकेश यादव(भगतजी),छवि राम मौर्य आदि रहे।
Oct 13 2023, 17:19