एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न
संभल: एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अर्न्तगत अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरों का कौशल अभिवर्धन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। समापन के दौरान हस्तशिल्प के आईटम सजाकर रखे गये उनके निर्माण की जानकारी दी गई।
गुरूवार को जिला उधोग एवं उधम प्रोत्साहन केन्द्र सम्भल के द्वारा हस्तशिल्पयों/कारीगरों का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हो गया। मौहम्मद अफज द्वारा सभी को टेज्निंग दी गई। आर्य समाज रोड स्टैट बैंक के निकट फरोही रिसॉर्ट मे प्रशिक्षण जो की दस दिन पूर्व शुरू कराया गया था उसका समापन हो गया।। अंतिम दिन सभी हस्तशिल्प कारीगरों ने भाग लिया। सहायक प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा ने सभी हस्तशिल्प कारीगरों को विस्तार से एक जनपद एक उत्पाद तथा टूलकिल वितरण योजना की जानकारी दी।
उ0 प्र0 सरकार एवं उधोग एव उधम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस बाबत जानकारी देते हुए मो0 युनूस ने बताया कि हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने एवं रोजगार के साधन मुहैया कराये जाने के लिए ओडीओपी की यह योजना लाभकारी साबित हो रही है। सभी लाभार्थियों की टेज्निंग भी पूरी हो गई है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों को जलपान एवं भोजन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मो0 सुबहान, मुजाहिद खान आदि मौजूद रहे।
Oct 13 2023, 11:05