हमास कमांडर महमूद अल-ज़हर की चेतावनी, कहा-पूरी दुनिया में लागू होगा हमारा कानून
#hamas_commander_mahmoud_al_zahar_warned
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है। बीते शनिवार को शुरू हुए हमास और इजराइल के बीच युद्ध ने अब भीषण रूप ले लिया। इसी बीच हमास कमांडर महमूद अल-जहर का एक संदेश सामने आया है। जिसमें उसे वैश्विक वर्चस्व के लिए अपने समूह की महत्वाकांक्षाओं पर बात करते देखा सकता है।
हमास के वरिष्ठ अधिकारी की एक मिनट से अधिक की वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसमें दावा किया है कि इज़राजल केवल प्रारंभिक लक्ष्य है और उनका लक्ष्य पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है।ज़हर ने वीडियो में कहा, इज़रायल केवल पहला लक्ष्य है, पूरी दुनिया हमारे कानून के दायरे में होगी। पृथ्वी का संपूर्ण 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसी व्यवस्था के अंतर्गत आ जाएगा जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, और सभी अरब देशों, लेबनान, सीरिया, इराक और अन्य देशों में फ़िलिस्तीनियों और अरबों के ख़िलाफ़ की जा रही हत्याओं और अपराधों जैसी कोई हत्या और अपराध नहीं होंगे।
हमास कमांडर के इस वीडियो के बाद ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के प्रत्येक सदस्यों का मौत तय है। उन्होंने कहा, हमास एक दाएश (आतंकी संगठन आईएसआईएस) है और हम उसे कुचल देंगे। जैसे दुनिया ने उसे नष्ट किया है, हम भी कर देंगे।
Oct 12 2023, 15:27