इजरायली पीएम नेतन्याहू का धमकी भरा अंदाज, बोले-हमास से जुड़े हर शख्स की मौत तय
#israeli_pm_netanyahu_says_kill_anyone_associated_with_hamas
इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग छिड़ी हुई है।दोनों देश एक दूसरे को मिटा देने पर अमादा है। इस बीच इजराइल में हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट बन गई है। ऐसा 1973 के बाद पहली बार हुआ है। यूनिटी गवर्नमेंट यानी ऐसी सरकार जिसमें सभी पार्टियां शामिल हैं। ये जंग के वक्त बनती है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सरकार से मुलाकात की। इस दौरानइस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्री योव गैलेंट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब हमास का हर आतंकी एक 'डेडमैन' यानी मृत व्यक्ति है।
पीएम नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब हमास के सभी सदस्यों की मौत तय है। उन्होंने कहा, हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) की तरह है, हम उन्हें उन्हें बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को खत्म कर दिया।
वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, हम हमास को धरती से मिटा देंगे। नेतन्याहू ने जंग के बीच अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है। इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी शामिल किया गया है।
एक बयान में कहा गया, युद्ध की अवधि के दौरान, ऐसे किसी भी बिल या सरकारी निर्णय को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा जो युद्ध के संचालन से संबंधित न हो। सभी वरिष्ठ नियुक्तियां युद्ध अवधि के दौरान स्वचालित रूप से बढ़ा दी जाएंगी। आपातकालीन सरकार सैन्य कार्रवाई को व्यापक राष्ट्रीय सहमति देगी। वॉर कैबिनेट में दो ऐसे ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जो सैन्य रणनीति में विशेषज्ञ हैं। गैंट्ज और गाडी ईसेनकोट इस सरकार में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए हैं और दोनों ही इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के मुखिया रह चुके हैं।
Oct 12 2023, 13:42