*तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री और जयशंकर की 'सीक्रेट' मीटिंग, क्या रिश्तों में सुधार की कवायद?*
#jaishankar_secret_meeting_with_canada_foreign_minister
पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था। कनाडा के इन आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहराता चला गया। इस बीच ब्रिटेन के अखबार फायनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से छापा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की अपनी कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली से 'सीक्रेट' मीटिंग हुई। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों नेता वाशिंगटन में मिले और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से उपजे कूटनीतिक गतिरोध पर चर्चा की। यह खबर तब सामने आई है जब कनाडा ने अपने 62 राजनयिकों में से 36 से अधिक को वापस बुलाने संबंधी भारत के अनुरोध को पूरा नहीं किया है।हालांकि, कनाडा और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग की कोई पुष्टि नहीं की है।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनाडा सरकार दरअसल भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के अनुसार ट्रूडो और जोली ने पिछले सप्ताह कहा था कि कनाडा गतिरोध को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। खबर के अनुसार कई दिन पहले जोली ने वाशिंगटन में जयशंकर के साथ एक गोपनीय बैठक भी की थी। जोली ने बुधवार को ओटावा में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जब बातचीत गुप्त रहती है तो कूटनीति हमेशा बेहतर होती है।
जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 19 सितंबर को कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा था कि बीते कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपो की जांच कर रही है।हालांकि, कनाडाई सरकार की ओर से ऐसे कोई भी साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।
कनाडा सरकार के आरोपों का भारत की तरफ से करारा जवाब दिया गया। भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित सकहकर खारिज कर दिया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने कनाडा की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। लेकिन कनाडा ने कोई विशेष जानकारी (निज्जर की हत्या को लेकर) भारत के साथ शेयर नहीं की है। कनाडा आतंकवादी गतिविधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।
Oct 12 2023, 11:29