इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की तैयारी, मोदी सरकार ने शुरू किया‘ऑपरेशन अजय’
#india_launches_operation_ajay_to_facilitate_return_of_indian_citizens_from_israel
इजराइल-हमास जंग के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च करने का ऐलान किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। इसे लेकर विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य बंदोबस्त किए जा रहे हैं।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि नागरिकों को वापस लाने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।
ऑपरेशन अजय का ऐलान करने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने पश्चिम एशिया में उत्पन्न हुए संकट पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष से यह बातचीत फोन पर की। खास बात ये है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यूएई पहला अरब देश है जिससे भारत ने बातचीत की है।
युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या इमेल आइडी जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल में भारत के तकरीबन 18 हजार नागरिक हैं, इनमें ज्यादातर नागरिक ऐसे हैं जो वहां नौकरी कर रहे हैं, इनमे छात्रों की भी बड़ी संख्या है।
इस बीच इजराइल में हमास के खिलाफ वॉर कैबिनेट या यूनिटी गवर्नमेंट बन गई है। ऐसा 1973 के बाद पहली बार हुआ है। यूनिटी गवर्नमेंट यानी ऐसी सरकार जिसमें सभी पार्टियां शामिल हैं। ये जंग के वक्त बनती है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, वॉर कैबिनेट में 3 मेंबर्स हैं। शनिवार को हमास ने इयरायल पर हमला किया था। इसी के बाद से दोनों में जंग छिड़ गई थी।
Oct 12 2023, 10:48