ओवैसी ने लगाया 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' का नारा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा-इजराइल का समर्थन देश के लिए शर्मनाक
#israelpalestineconflictowaisiraisedsayspalestine_zindabad
इजरायल में फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों के हमले के बाद पिछले चार दिनों से जंग चल रही है। पूरी दुनिया इजरायल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर अलग-अलग खेमे में बंट गई है। इस बीच भारत ने इजरायल का समर्थन किया है। हालांकि, देश के कुछ राजनेताओं ने खुले तौर पर फलस्तीन का समर्थन करना शुरू कर दिया है।इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट कर “फिलिस्तीन जिंदाबाद, हिंसा मुर्दाबाद” लिखा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मस्जिद अल अक्सा आबाद रहे। ओवैसी ने गाजा पट्टी की अक्सा मस्जिद की तस्वीर भी लगाई है। अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा है, "गाजा का हाथ, फिलिस्तीन जिंदाबाद। वायलेंस मुर्दाबाद। इस पर रुख स्पष्ट करते हुए ओवैसी ने लिखा है कि जिस वायलेंस मुर्दाबाद की बात वह कर रहे हैं, वह मुख्य रूप से इजरायल और उसके सहयोगी संगठनों और समूहों की ओर से भड़काई गई है।
बिना नाम लिए निशाना साध गए ओवैसी
एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा, बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने -जो देश के पीएम भी रहे थे- ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। हमने फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक पोस्ट स्टांप जारी किया था। हमारी शुरू से नीति फिलिस्तीन के पक्ष में रही है। जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया। ओवेसी यहां बिना नाम लिए हुए पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी के एक वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह फिलिस्तीनी के पक्ष में बोलते हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा
इधर, इजराइल फिलिस्तीन विवाद में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की भी एंट्री हो गई है।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले को लेकर प्रेस नोट जारी किया। उन्होंने कहा कि हमास का हमला इजराइल अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की परंपरा को नजरअंदाज करते हुए शोषितों के बजाय उत्पीड़कों का समर्थन किया। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक और दुखद है।उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि हमास इजराइल युद्ध का असली कारण खुद इजराइल है। फिलिस्तीन सिर्फ अपने ऊपर हुए उत्पीड़न का बचाव कर रहा है।
Oct 11 2023, 18:43