*नारी शक्ति को बढ़ावा देना ही है उद्देश्य: चन्द्रमोहन*
गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘आवर टाइम इज नाउ-आवर राइट्स, आवर फ्यूचर’ थीम पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने किया।
उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुये बालिकाओं को बताया कि इस खास दिन मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना। बालिकाओं के जीवन को विकसित करना और जागरूक करना है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि महिलाएं भी देश और समाज के विकास में योगदान दे सकें। उन्हें सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बालिकाओं ने हस्ताक्षर किये, साथ ही वहां उपस्थित अध्यापिकाएं व अन्य ने भी हस्ताक्षर कर बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर पात्र बालिकाओं को आवेदन कराये जाने के बारे में बताया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव द्वारा समस्त योजनाओं के पम्पलेट व स्टीकर वितरित किये गये। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।
Oct 11 2023, 16:02