*कार्यदायी संस्थाएं समय व मानक के अनुरूप करें निर्माण कार्य - मण्डलायुक्त*
गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डल की पचास लाख से अधिक लागत वाली भवन व सड़क परियोजनाओं, जल जीवन मिशन कार्यक्रम तथा मनरेगा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। जिसमें उन्होंने पाया कि मण्डल में पचास लाख से अधिक लागत वाली कुल 245 भवन परियोजनाएं लक्षित है जबकि पचास लाख से अधिक लागत वाली सड़क परियोजनाओं के अन्तर्गत लक्षित 547 सड़को के सापेक्ष 201 पर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा तीन अनारम्भ है व 343 निर्माणाधीन है। मंडलायुक्त द्वारा इन परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये।
उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि मण्डल में कुल 3980 राजस्व ग्रामों हेतु कुल 2603 परियोजनाएं स्वीकृत है, जिसमें से 296 परियोजनाएं पूर्ण तथा 77 शिरोमणि जलाशय पूर्ण है। मण्डल में अब तक लक्षित 14 लाख 51 हजार 731 के सापेक्ष 7 लाख 24 हजार 563 हाउस कनेक्शन दिये गये है। वहीं मनरेगा के अन्तर्गत मण्डल में कुल वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट 178.46 लाख के सापेक्ष मासान्त तक निर्धारित लक्ष्य 153.64 लाख के सापेक्ष 159.26 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है। मण्डलायुक्त ने सभी सड़क निर्माण व भवन निर्माण तथा जल जीवन मिशन से सम्बन्धित सभी कार्यदायी विभागों को कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए एवं कहा कि जिन कार्यो पर धनराशि उपलब्ध नही है, उनके लिये सक्षम स्तर पर पत्र प्रेषित किया जाये।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत यह भी निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दिये जा रहे हाऊस कनेक्शन में जो ग्रामीण सड़कें खोदी जा रही है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाय। मनरेगा में प्राप्त शिकायतों को समय से संज्ञान लेते हुये तत्काल निस्तारण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
Oct 11 2023, 15:57