/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *समाजवादी महिला सभा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनाई गई जयंती* Sambhal
Sambhal

Oct 11 2023, 14:54

*समाजवादी महिला सभा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनाई गई जयंती*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में समाजवादी महिला सभा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई।

आज पूरे देश भर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है इस अवसर पर संभल की चंदौसी में भी समाजवादी पार्टी की महिला सभा की ओर से जिलाध्यक्ष भावना सक्सेना की अध्यक्षता में लोकनायक की जयन्ती पर कार्यकर्ताओं के साथ चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष भावना सक्सेना ने बताया कि आज महिला सभा ने लोकनायक की जयंती मनाई गई है इस अवसर पर हमने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जयप्रकाश नारायण ने आज़ादी की लड़ाई से लेकर 1977 तक विभिन्न आंदोलनों में भाग लिया हम सब को उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

Sambhal

Oct 10 2023, 19:20

*मुलायम सिंह यादव को उनके प्रथम पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि*

संभल।जुनावई ब्लॉक के समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनके प्रथम पुण्य तिथि पर ने श्रद्धांजलि दी ।

जिसमे सपा के वरिष्ठ नेता पीयूष रंजन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का गत 10 अक्टूबर 2022 को लगभग 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आज एक वर्ष हो गया

उनका जाना हम सभी के लिए दुखद है।

उनके जाने से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया। भारत की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का एक दीर्घ अनुभव और योगदान रहा है। वह साधारण परिवेश से आए जमीन से जुड़े नेता थे। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां असाधारण रही हैं।''

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने एक शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरूआत की और कर्पूरी ठाकुर तथा राजनारायण के संपर्क में आने बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा। सबसे पहले 1967 में और उसके बाद 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993, 1996, 2004 और 2007 में वह कुल 10 बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने। वह 1989 1993 और 2003 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। वह 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा के भी सदस्य रहे। वह 1996 से 1998 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे।

पीयूष रंजन यादव ने कहा, ''मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवाद के एक युग का अंत हो गया। उनका निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। नेताजी का व्यक्तित्व बहुमुखी, असाधारण और विराट था। समाजवादी विचारधारा के महान नेताओं ने जिस समाजवादी चिंतन और राजनीति की नींव रखी थी उसे मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाने और उसे और भी ज्यादा मजबूत करने का काम किया।''

उन्होंने कहा मुलायम सिंह यादव ने एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए काम किया। पीयूष रंजन यादव ,धर्मेन्द्र कुमार,हरिओम दद्दा, राजेश यादव, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नवाब सिंह, मुनेश कुमार, रजनेश कुमार, मन्तोष कुमार,एवं मुकेश कुमार (कार्यालय प्रभारी) आदि ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।

Sambhal

Oct 10 2023, 19:15

*पुलिस मुठभेड़ में 15000 का इनामी बदमाश हुआ घायल*

सम्भल। जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में ?15000 का इनामी गौ तस्कर हुआ घायल। इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीश चंद ने बताया कि सुबह हयात नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि असमोली थाना क्षेत्र का 15000 का गौ-तस्कर मोबिन गोकशी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने की तैयारी में है ।

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथियों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में इनामी अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sambhal

Oct 09 2023, 18:27

सीडीओ ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ, बनियाखेड़ा ब्लाॅक के आटा उपकेंद्र पर किया गया उद्घाटन

बहजोई (सम्भल)। मिशन इंद्रधनुष के तीसरेचरण का आगाज हो गया। सीडीओ ने विधिवत फीता काटकर टीकाकरण अभियान का आगाज किया। प्रचार-प्रसार के लिए जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम भी हुए।

सोमवार को सीडीओ कमलेश सचान ने बनियाखेड़ा ब्लाॅक के आटा उपकेंद्र पर फीता काटकर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के जरिए ही बीमारियों को हराया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि लक्षित कोई भी बच्चा या गर्भवती टीकाकरण से वंचित न रह जाए।

सीएमओ डाॅ तरन्नुम रजा ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उलब्धता, विभिन्न रिकार्ड के बारे में जानकारी की। आशाओं ने घर-घर घूमकर अभिभावकों को टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया। अभियान में विभिन्न विभागों, संगठनों, प्राइवेट चिकित्सकों, धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। यहां डाॅ. पंकज विशनोई, डाॅ. संतोष कुमार, संजीव राठौर, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, मु. जावेद, निसार खान, प्रियंका सविता, गौरत, वरुणदीप राना, रतनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Oct 09 2023, 17:21

*मदरसे में डाक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

संभल। मदरसा इस्लामिया आजाद मुनव्वर उल कुरान के प्रबंधक अब्दुल्ला के डाक टिकट का संग्रह कर 9 अक्टूबर 2023 को विश्व डाक दिवस के शुभ अवसर पर मदरसे में डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

एम आई ए मुनव्वर उल कुरआन दीपा सराय स्थित प्रदर्शनी में डाक टिकट पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा डाक टिकट कागज का सिर्फ एक छोटा सा टुकड़ा नहीं एक अहमम दस्तावेज है। जो किसी भी मूल की तहजीब और रस्मों रियाज एंड शख्सियात और चीजों से बाकी करती है।

टिकटों पर चरन्द परन्द कौमी निशानात मुल्क की तरक्की की एजादात इकदामात तस्वीर होती हैं। डाक टिकट सुनहरी यादव का खजाना है कागज पर चिपका जाने वाला डाक टिकट सबसे पहले 1 में 1840 को ग्रेट ब्रिटेन में जारी हुआ था उसका नाम पेनी ब्लैक था उसे पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर चली थी।

और कीमत एक पैनी थी। दूसरा पैन्स ब्लू के नाम से छापा बाजीलने अगस्त 1843 में बुल्स आई की शक्ल में पहला डाक टिकट जारी किया गया 1847 में अमेरिका ने चार्ज वाशिंगटन की तस्वीर वाला टिकट जारी किया डाक विभाग में वैसे तो बहुत से डाक टिकट जारी किए हैं उनमें से आजादी से पहले और बाद में डाक टिकट मदरसे में प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये ‌।

दिन में खास टिकट 1349 हिजरी का सरकारी आसिफिया टिकट मध्य यूगीन मूर्ति कला भारत अंतर्राष्ट्रीय डाक सोमनाथ मंदिर शरणीर्थी सहायता परिवार नियोजन कोलकाता बड़ा डाक घर भारत राजस्व पाकिस्तान दाहोद कोड 1922 ईरान के शाही टिकट महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी मदर टेरेसा भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जारी डाक टिकट वह रामायण महाभारत योगा स्वतंत्रता आंदोलन सांची स्तूप भारतीय फैशन विभिन्न युगों के यातायात के साधन बाल दिवस ओलंपिक के खेल भारत के विख्यात गायक स्वच्छ भारत व अन्य नाम से जाने वाले डाक टिकट आदि प्रदर्शित किये गये।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रबंधक मोहम्मद अब्दुल्ला,जैनब उजमा फरहा नाज, कबीर रहीम अबूजर नासिर नजमी आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 09 2023, 17:17

*ए. एम. वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में हुआ मिशन नारी शक्ति जागरूकता*

चंदौसी। मौलागढ़ स्थित ए. एम. वर्ल्ड स्कूल चंदौसी में नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, सम्मान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर के CO श्री प्रदीप कुमार जी और उनकी टीम के द्वारा मिशन शक्ति व शक्ति दीदी अभियान के तहत स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई ।

जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के प्रति जागरूकता व उनकी समस्याओं के निस्तारण की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, और बताया की किस प्रकार मिशन शक्ति, महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।

इसके साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण नंबर जैसे (1090 वुमन पावर हेल्पलाइन, 1076 जनसुनवाई हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन) की जानकारी दी जिस पर हम मुसीबत में पड़ने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

इसके साथ ही बताया गया की किस प्रकार देश में Facebook, Whatsapp, Instagram जैसे मनोरंजन के साधनों द्वारा साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और बताया की सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है की मिशन शक्ति, मिशन दीदी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने बच्चों से न घबराने व सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी व उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Sambhal

Oct 09 2023, 14:58

*आइटा के तत्वाधान में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम अल ओवेस मॉर्डन एकेडमी में हुआ आयोजित*

संभल/सरायतरीन। आइटा के तत्वाधान में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम अल ओवेस मॉर्डन एकेडमी बरखेरियान, सरायतरीन में आयोजित क्या गया। जिसमे बद्दीउज्जमा रामपुर आईटा के उत्तरप्रदेश के सचिव ने इफैक्टिव क्लासरूम टीचिंग "क्यों और कैसे" के टॉपिक पर चर्चा की।

शकील सर ,(बरेली) ने "फंडामेंटल क्वालिटीज ऑफ ए टीचर" पर विचार विमर्श किया। प्रोग्राम का संचालन जीशान खान ने क्या तथा तिलावते कलाम डाक्टर जेहरा ने किया। शफीकुर्रहमान बरकाती ने टीचर्स को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दे कर उनकी होंसला अफजाई की।

इस मौके पर कोसर खान, अब्दुल कादिर रेहान, शाहवेज खान, जावेद खान, मोहतासिम बिल्लाह, फरमान, आजम खान जीशान, साजिद, राकेश, डॉक्टर फोजिया, हलीमा, इरम, बुशरा, रजिया, नगमा, हिना, सुमबुल, नर्गिस, हाफिज शारिक साहब आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रिजवान अहमद ने की। जिसमे शहर के स्कूल, अल ओवेस मॉडर्न एकेडमी, जुबैदा मैमोरियल पब्लिक स्कूल, इंडियन मार्डन पब्लिक स्कूल, खलीलुल उलूम जूनियर हाईस्कूल, ईलाइट जूनियर हाईस्कूल, अलबशीर मॉर्डन पब्लिक स्कूल,

सर इकबाल ग्लोबल स्कूल,आमना पब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल, एबीसी कोचिंग सेंटर,बेबी गार्डन पब्लिक स्कूल,मिशन एकेडमी,बड़ा द्वारा पब्लिक स्कूल,से शिक्षक सम्मिलित रहे।

Sambhal

Oct 09 2023, 14:57

*डाक विभाग पर आज भी लोगों का भरोसा क़ायम : नाज़िश खान*

संभल।ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया।

उपनगरी सराय तरीन के डाक घर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पहुंचकर नो अक्टूबर डाक दिवस के अवसर पर डाक कर्मियों को सम्मानित करते हुए ट्स्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर ने कहा कि स्मार्ट फोन और इंटरनेट के दौर में आज भी डाक विभाग पर लोगों का भरोसा क़ायम है ।आज भी जिन जगहों पर आपका स्मार्ट फोन या इंटरनेट नहीं पहुंच पाता। वहां डाक पहुंच जाती है।

नाज़िर खान ने कहा कि चिट्ठी पत्र का दौर भले ही पहले के मुकाबले कम हो गया हो। लेकिन आज भी संचार का यह माध्यम सबसे बेहतरीन माना जाता है। सैकड़ों संस्थाएं, कार्यालय आज भी आधिकारिक कार्य के लिए डाक पर भरोसा करते हैं।

हालाँकि दुनिया डिजिटल हो गई है, फिर भी लोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए डाक सेवाओं पर निर्भर हैं। भारतीय डाक दिवस लोगों को जोड़ने के लिए भारतीय डाक द्वारा किए गए निरंतर प्रयास का सम्मान करने का एक तरीका है।

ज़ुबैर उमर ने कहा कि यूं तो डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है लेकिन ताज्जुब करने वाली बात यह है कि आज डिजिटल होते युग में भी इसका अस्तित्व और अहमियत न सिर्फ बरकरार है बल्कि इसे खूब विस्तार भी मिल रहा है। आज देशभर में हजारों पोस्ट कार्यालय मौजूद हैं , जो देश के दूरदराज के इलाकों में संचार का बेहतरीन माध्यम बनकर काम कर रहे हैं। इसलिए भारत के पास दुनिया में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है।

रिज़वान खान ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में भले ही चिट्ठियों का वजूद कम हो गया है, लेकिन डाक घरों की व्यस्तताएं और बढ़ गई हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि अब दस्तावेजों की हार्ड कॉपियां आती हैं, पहले दिलों के जज़्बात शब्दों में पिरोकर भेजे जाते थे।

कागज के टुकड़े पर शब्दों की जादूगरी के चिट्ठी युग को याद दिलाने के लिए हर साल नो अक्टूबर को 'वर्ल्ड पोस्ट डे' यानी विश्व डाक दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर मुहम्मद ज़ुबैर, नाज़िर खान, रिज़वान खान,महीपाल सिंह, सुमन वर्मा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, नाज़िश खान आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Oct 09 2023, 14:56

*बहजोई में हुई महिला की हत्या का खुलासा,एक गिरफ्तार*

संभल।जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा।

जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में बाजरे के खेत में मिले महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहजोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में बाजरे के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद मेरे द्वारा घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद एक टीम गठित की।

जिसने घटना का सफल खुलासा करते हुए जैतपुर के ही गिरीश को गिरफ्तार किया जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उस दिन वह अपने खेत पर पानी चला रहा था महिला वहां पर शौच करने के लिए पहुंची जब मैंने उसे वहां से हटने को कहा तो उसने मुझसे गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद गुस्से में आकर मैंने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Sambhal

Oct 08 2023, 19:54

*जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की तृतीय काउंसिल मीटिंग का आयोजित*

सम्भल । जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की तृतीय काउंसिल मीटिंग का आयोजन आज मथुरा में स्थित खंडेलवाल सदन में किया गया। जिसमें विशेष अतिथि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमेन एस. पी. चतुवेर्दी और फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव द्वारा नया समूह बनाने के लिए यूनिट 6 की यूनिट डायरेक्टर एडवोकेट रंजना शर्मा को अवार्ड एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी, फेडरेशन उपाध्यक्ष सुभाष रूस्तगी,पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती पदमा भार्गव, कृष्ण अवतार, डॉक्टर उमेश अग्रवाल, श्रीमती अनु रस्तोगी,डॉक्टर मदुपमा वार्ष्णेय,श्रीमती सीमा वर्मा आदि जायंट्स सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषा यादव ने और संचालन फेडरेशन सचिव विमल कुमार सिंह ने किया।